सेमीकंडक्टर बनाने वाली कंपनी सूचि

दोस्तों अगर बात करे मॉडर्न तकनीक पर आधारित मशीनरी, स्मार्टफोन, गाड़िया या अन्य स्मार्ट इलेक्ट्रॉनिक उपकरण की तो इन सभी में आज के दौर में सेमीकंडक्टर एक सबसे पहला और सबसे महत्व का पुर्जा रहता है, जो की एक तरह से किसी भी स्मार्ट कंप्यूटर या स्मार्ट मशीन का दिमाग कहलाता है।

सेमीकंडक्टर आज के दौर में बहोत ज्यादा गतिशील और फ़ास्ट बन चूका है जहा सिर्फ कुछ इंच का मिली मीटर की चिप से हम गतिशील इंटरनेट, हाई ग्राफिक डिजाइनिंग, बड़ी से बड़ी मशीन का वाहन का ऑटो इस्तेमाल और A.I जैसे तकनीक का समावेश ऐसे ही कितने ही अनगिनत काम आज एक सेमीकंडक्टर की बौदलत किये जाते है।

पिछले कुछ वर्षो पहले सेमीकंडक्टर का निर्माण और विकास काफी मंद गति से हुआ करता था वही कुछ गिने चुने कम्पनिया ही इस तरह के चिप का निर्माण करती थी मगर आज के दौर दुनिया में और तकनिकी बाज़ार में बहोत सी कंपनिया देखने मिलती है की काफी बड़े पैमाने में बेहद ही जल्द, सस्ते और काफी छोटे आकर के Semiconductor बना रही है।

दोस्तों आज हम दुनिया के कुछ शीर्ष और जग प्रसिद्ध सेमीकंडक्टर बनाने वाली कंपनी सूचि और उनकी जानकरी लेने वाले है और बताएँगे की कौनसी कंपनी किस तरह के और कैसे सेमीकंडक्टर का निर्माण करती है।

 

 

 

टॉप 12 सेमीकंडक्टर बनाने वाली कंपनी सूचि

 

सेमीकंडक्टर बनाने वाली कंपनी सूचि
सेमीकंडक्टर बनाने वाली कंपनी सूचि

वैसे देखा जाए तो मार्केट में आज के वक़्त में सैकड़ो सेमीकंडक्टर बनाने वाली कंपनिया आगई है और अपने तेज़, छोटे, किफायती प्रोसेसर बनाने के दौड़ में प्रतिस्पर्धा कर रही है, मगर मैं आज आपको दुनिया के 12 सबसे बड़ी सेमीकंडक्टर बनाने वाली कंपनी की सूचि साझा करना वाला हूँ जो अपने आकर और बाजार मूल्य में शीर्ष स्थान पर है। 

 

 

#1. NVIDIA

 

स्थापना वर्ष 1993 
मुख्यालय सैंटा क्लारा, कलिफ़ोर्निया, अमेरिका 
बाजार मूल्य 3.01 ट्रिलियन डॉलर 

 

दोस्तों अगर बात करे Nvidia इस कंपनी की तो यह कंप्यूटर आधारित गेम और अन्य कंप्यूटर आधारित सॉफ्टवेयर और टूल के लिए ग्राफिक बनाने वाली दुनिया की सबसे बड़ी कंपनी मानी जाती है इसी के साथ यह कंपनी AI तकनीक से जुडी बहोत सी सेवाएं देने में अव्वल है।

आज दुनिया के सबसे मूलयवान और सबसे प्रभावशाली कंपनी की सूचि में Nvidia पहले स्थान पर विरजमान है, Nvidia कंप्यूटर और लैपटॉप के लिए ग्राफिक प्रोसेसर (Graphic Processor) जीपीयू (GPU) और अन्य शक्तिशाली गेमिंग आधारित टूल का निर्माण भी करती है।

 

 

#2. TSMC (Taiwan Semiconductor Manufacturing Company)

 

स्थापना वर्ष 1987 
मुख्यालय हिसंचु साइंस पार्क, ताइवान
बाजार मूल्य 845 बिलियन डॉलर 

 

TSMC यह मूल ताइवान देश की बहुराष्ट्रीय सेमीकंडक्टर मैन्युफैक्चरिंग कंपनी है जो की स्वतंत्र और अर्धचालक फाउंड्री के रूप में चलने वाली दुनिया की सबसे बड़ी चिप  निर्माता कंपनी में से एक है, जहा यह कंपनी मुख्य रूप से दुनिया की बड़ी बड़ी कंपनियों क लिए सेमीकंडक्टर एव प्रोसेसर बनाने का काम करती है।

TSMC यह विशेष रूप से उच्च प्रदर्शन कंप्यूटिंग, आईओटी, ऑटोमोटिव और उपभोक्ता इलेक्ट्रॉनिक अनुप्रयोगों के लिए सेमीकंडक्टर का निर्माण करने में अव्वल मानी जाती है, कंपनी एकीकृत सर्किट बनाने के साथ-साथ दुनिया के कही सारे कंपनी कंपनियों के चिप को भी मैनुफेक्चर करती है।

 

 

#3. Broadcom Inc. (AVGO)

 

स्थापना वर्ष 1961 
मुख्यालय सैंटफोर्ड रीसर्च पार्क, कलिफ़ोर्निया, अमेरिका
बाजार मूल्य 654 बिलियन डॉलर 

 

Broadcom यह एक अमेरिकन बहुराष्ट्रीय सेमीकंडक्टर निर्माता कंपनी है जो की अपने भिन्न भिन्न अनुप्रयागो के लिए सेमीकंडक्टर का निर्माण करती है। कंपनी मुख्य रूप से संपूर्ण विश्व में भिन्न भिन्न प्रकार के सॉफ्टवेयर और सेमीकंडक्टर उत्पादों के लिए डिजाइन, विकास, निर्माण और वितरण का काम करती है।

अपने सेमीकंडक्टर और सॉफ्टवेयर के अनुप्रयोग के साथ कंपनी, डेटा सेंटर (मेनफ्रेम), नेटवर्क, सॉफ्टवेयर, इंटरनेट, वायरलेस, रिकॉर्डिंग और औद्योगिक बाजारों को पूरा करता है वही डेटा सेंटर नेटवर्किंग, होम कनेक्शन, ब्रॉडबैंड एक्सेसिबिलिटी, दूरसंचार उपकरण, मोबाइल डिवाइस, बेस स्टेशन जैसे उपकरणों में भी कंपनी विकास का काम करती है।

 

 

#4. ASML Holding NV (ASML)

 

स्थापना वर्ष 1984 
मुख्यालय वेलधोवेन, नीदरलैंड
बाजार मूल्य 410 बिलियन डॉलर 

 

ASLM (Advanced Semiconductor Materials Lithography) यह मूल नीदरलैंड देश की एक बहुराष्ट्रीय कंपनी है जिसकी स्थापना साल 1984 में हुए थी, ASLM यह सेमीकंडक्टर निर्माण से संबधित हार्डवेयर, सॉफ्टवेयर और सेवाओं का वैश्विक निर्माता है, जहा कंपनी का मुख्य उद्देश्य बड़े पैमाने पर माइक्रोचिप और सेमीकंडक्टर संधान का उत्पादन करने के लिए आवश्यक तकनीक, सेवा और उपकरण प्रदान करना है।

कंपनी विशेष रूप से लिथोग्राफी सिस्टम को डिजाइन करने और बनाने में माहिर है, इस तरह की मशीन विशेष रूप से कंप्यूटर चिप पर विशेष पैटर्न क प्रिंट करने के लिए प्रकाश का उपयोग करती है।

 

संबधित लेख: 

 

#5. Samsung Electronics

 

स्थापना वर्ष 1969
मुख्यालय सैमसंग डिजिटल सिटी, योंगटोन जिला, सूवॉन, दक्षिण कोरिया
बाजार मूल्य 375.6 बिलियन डॉलर

 

Samsung दुनिया की सबसे लोक्रपिया और बड़ी टेक कंपनी जो तकनिकी क्षेत्र में भिन्न भिन्न उपकरण और सेवाओं का निर्माण और वितरण करती है।

कंपनी अपने भिन्न भिन्न व्यापर के लिए सलग अलग सहायक कंपनी के आधार पर काम करती है ऐसी ही सैमसंग सेमीकंडक्टर (Samsung Semiconductor) जो की Samsung Electronic की एक सहायक कंपनी के तौर पर कार्यरत है जो मुख्य रूप से Semiconductor बनाने का काम करती है जिसका उपयोग व्यापर और उपभोग किये जाने वाले इलेक्ट्रॉनिक उपकरण (Smartphone, Smartwatch, AC, TV ) किया जाता है।

 

 

#6. AMD (Advanced Micro Devices)

 

स्थापना वर्ष 1969
मुख्यालय सैंटा क्लारा, कलिफ़ोर्निया, अमेरिका
बाजार मूल्य 268 बिलियन डॉलर

 

AMD (Advanced Micro Devices) यह एक अमेरिकन बहुराष्ट्रीय टेक कंपनी है जो की बड़े पैमाने पर सेमीकंडक्टर का निर्माण करती है, कंपनी विशेष रूप से गेमिंग कंप्यूटर में शक्तिशैली हार्डवेयर निर्माता है जिसमे विशेष रूप से माइक्रोप्रोसेसर, मदरबोर्ड चिपसेट, एम्बेडेड प्रोसेसर, सर्वर, वर्कस्टेशन, पर्सनल कंप्यूटर और एम्बेडेड सिस्टम एप्लिकेशन के लिए ग्राफिक्स प्रोसेसर शामिल हैं।

AMD यह काफी और जान मानी कंपनी है जहा काफी सालो से यह लैपटॉप और पर्सनल कंप्यूटर और गेमिंग कंसोल के लिए प्रोसेसर का निर्माण करती आरही है।

 

 

#7. Qualcomm

 

स्थापना वर्ष 1985
मुख्यालय सैन डियागो, कलिफ़ोर्निया, अमेरिका
बाजार मूल्य 236 बिलियन डॉलर

 

Qualcomm Incorporated यह अमेरिकन बहुराष्ट्रीय कंपनी है जो की मुख्य रूप से मोबाइल फ़ोन के लिए प्रोसेसर बनती है, अगर देखा जाये स्मार्टफोन बाज़ार में Qualcomm की Snapdragon शृंखला के प्रोसेसर कंपनी सबसे ज्यादा बेचती है जहा कंपनी सभी कीमतों पर आने वाले स्मार्टफोन के लिए प्रोसेसर का निर्माण करती है।

कंपनी मोबाइल प्रोसेसर निर्माण के साथ साथ IOT और 5G आधारित तकनीक के विकास और निर्माण में भी काम करती है, Qualcomm सेमीकंडक्टर निर्माण में एक शीर्ष कंपनी के तौर पर कार्यरत है।

 

 

#8. Texas Instruments

 

स्थापना वर्ष 1930
मुख्यालय डेल्लास, टेक्सस, अमेरिका
बाजार मूल्य 178 बिलियन डॉलर

 

Texas Instruments (TI) यह एक अमेरिका स्थित बहुराष्ट्रीय सेमीकंडक्टर निर्माता कंपनी है, जहा यह कंपनी सेमीकंडक्टर बनाने और बेचने में विश्व में शीर्ष 10 कंपनी में से एक है। यह कंपनी मुख्य रूप से Analog और Embedded Processing Chips निर्माण करने और बेचने में सबसे आगे है जहा कंपनी का लगभग 80 प्रतिशत कमाई इन प्रोसेसर के निर्माण और वितरण से होती है।

Texas Instruments कंपनी भिन्न भीं क्षेत्र जैसे ऐरोस्पेस, ऑटोमोटिव, इंडस्ट्रियल और पर्सनल इलेक्ट्रॉनिक्स इंडस्ट्री के लिए 80 हज़ार से ज्यादा उत्पादों और सेवाओ को देती है, इस कंपनी के दुनिया भर में लगभग 15 मैनुफैचरिंग फैसिलिटी मौजूद है।

 

संबधित लेख: 

 

#9. Applied Materials Inc. (AMAT)

 

स्थापना वर्ष 1967
मुख्यालय सैंटा क्लारा, कलिफ़ोर्निया, अमेरिका
बाजार मूल्य 184 बिलियन डॉलर

 

Applied Materials, सयुक्त अमेरिका की एक और सेमीकंडक्टर निर्माता कंपनी जो विशेष रूप से इलेक्ट्रॉनिक सर्किट में लगने वाे सेमीकंडक्टर बनाने में लगने वाली सभी मटेरियल और सेवा का निर्माण और वितरण करती है।

इस कंपनी द्वारा बनाये गए सेमीकंडक्टर का इस्तेमाल मुख्य रूप से iPhone, TV, Car और अन्य इलेक्ट्रॉनिक्स उपकरणों में इस्तेमाल किये जाते है, इन्ही के साथ कंपनी अपने सेवा और एक्विपमेंट को फ्लेक्सिबल डिस्प्ले बनाने के लिए, फ्लैट पैनल डिस्प्ले और सोलर प्रोडक्ट बनाने के लिए भी सप्प्लाई करती है।

 

 

#10. Intel

 

स्थापना वर्ष 1968
मुख्यालय सैंटा क्लारा, कलिफ़ोर्निया, अमेरिका
बाजार मूल्य 96 बिलियन डॉलर (USD)

 

Intel यह अमेरिका स्थित टेक बहुराष्ट्रीय कंपनी जो की सेमीकंडक्टर के निर्माण और वितरण में एक मुख्य खिलाड़ी है, विश्व मे ज्यादातर पसर्नल कंप्यूटर और लैपटॉप में Intel के भिन्न भिन्न शुर्खाला के प्रोसेसर इस्तेमाल किये जाते है जहा इस क्षेत्र में Intel शीर्षः स्थान पर विरजमान है।

Intel कंपनी द्वारा निर्मित भिन्न भिन्न तकनीक, सेवा, सॉफ्टवेयर और उत्पादों का इस्तेमाल स्वास्थ्य देखभाल, वित्तीय सेवाओं और परिवहन तक विभिन्न क्षेत्रों में भी किया जाता है।

कंपनी कंप्यूटर के प्रोसेसर, मोबाइल के लिए चिपसेट, ग्राफ़िक, जीपीयू, फ़्लैश मेमोरी, सर्वर जैसे भिन्न भीं सेवा और उत्पादों का निर्माण करती है।

 

 

#11. KLA Corporation

 

स्थापना वर्ष 1997
मुख्यालय मिल्पिटस, कलिफ़ोर्निया, अमेरिका
बाजार मूल्य 105 बिलियन डॉलर (USD)

KLA Corporation जो की एक उपकरण और सेवा आधारित एक सेमीकंडक्टर निर्माता है जो की अमेरिका में स्थित है, यह कंपनी मुख्य रूप से  IoT, Automotive, AI जैसे क्षेत्र में काम करती है वही भिन्न भिन्न इलेक्ट्रॉनिक्स उपकरणों के लिए सेमीकंडक्टर का निर्माण करती है।

 

 

#12. MediaTek

 

स्थापना वर्ष 1997
मुख्यालय हसिंचू, ताइवान
बाजार मूल्य 63 बिलियन डॉलर (USD)

 

MediaTek यह एक ताइवान स्थित सेमीकंडक्टर निर्माता कंपनी है जो की दुनिया की पांचवी सबसे बड़ी ग्लोबल फैबलेस सेमीकंडक्टर कंपनी में से एक यही, MediaTek मुख्य रूप से Smartphone, TV, Smartwatch, IoT उपकरण और अन्य स्मार्ट इलेक्ट्रॉनिक्स उपकरण के लिए भिन्न भिन्न श्रृंखला के प्रोसेसर का निर्माण करती है।

MediaTek ने बाहितक लगभग 2 बिलियन से ज्यादा के उपकरणों में अपनी हार्डवेयर और सेवाएं दी है जहा यह पिछले कुछ सालो में काफी जल्द गति से बढ़ने वाले ब्रांड में से एक है।

 

दोस्तों यह रही कुछ विश्व की सबसे लोक्रपिया और सबसे बड़ी ‘सेमीकंडक्टर बनाने वाली कंपनी की सूचि‘ और उनकी जानकारी, यह जानकारी हमने कंपनी के व्यापर, कंपनी के बाजार मूल्य के आधार पर बताई है, इसलिए कंपनी बाजार मूल्य  अस्थिर होता है इसलिए भविष्य में इन कंपनियों के बाजार मूल्य में बढ़ोतरी या गिरवाट आसक्ति है।

दोस्तों मुझे उम्मीद है की मैंने दी हुई जानकारी आपको ज़रुरु पसंद आई होंगी, मैं आशा करता हूँ की आपको मेरे इस लेख से थोड़ी बहोत मदत मिली हो, इस लेख से संबधित आपका कोई सुझाव या सवाल हो तो आप मुझे कमेंट के माध्यम से पूछ सकते हो, धन्यवाद, जय हिन्द।

 

संबधित लेख: 

 

 

अक्सर पूछे जाने वाले सवाल | FAQ’s 

 

  1. भारत में सेमीकंडक्टर कौन सी कंपनी बना रही है?

    1) HCL Technology
    2) Vedanta Ltd
    3) Tata Elxs
    4) ASM Technologies Ltd…
    यह भारत की कुछ शीर्ष सेमीकंडक्टर बनाने वाली कंपनिया।

  2. सेमीकंडक्टर को हिंदी में क्या कहते हैं?

    अर्धचालक

  3. सेमीकंडक्टर बनाने वाला देश कौन सा है?

    ताइवान, साऊथ कोरिया, अमेरिका, चीन यह इन देशो में सबसे ज्यादा सेमीकंडक्टर का निर्माण किया जाता है।

By Aslam Shaha

मेरा नाम Aslam Shah, मैं इस हिंदी ब्लॉग का फॉउंडर हूँ, मेरे इस Company Gyan हिंदी मंच पर मैं आपको तकनीक, वित्त, स्वास्थ्य देखभाल, उत्पादन, ऊर्जा कंपनी और अन्य कंपनियों और संस्थाओ की जानकारी प्रदान करता हूँ।

One thought on “सर्वश्रेष्ठ सेमीकंडक्टर बनाने वाली कंपनी सूचि 2024 : टॉप सिलिकॉन चिप ब्रांड”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *