फ्लिपकार्ट कहा की कंपनी है

आज घर बैठे अपने मोबाइल से बस एक क्लिक करते ही हम अपने अपने कपड़ो से लेकर मोबाइल, कंप्यूटर यहातक की गाड़िया भी बस एक क्लिक से घर बैठे मंगवा सांगते है और ये सब मुमकिन हो रहा भारत में मौजूद इ-कॉमर्स कंपनियों की वजह से। 

आज भारत में लगभग ७० प्रतिशत लोग घर बैठे ऑनलाइन तरीकेसे शपिंग करना पसंद करते है, ई-कॉमर्स कंपनियों विश्वसनीय सेवा और रिफंड, रिटर्न पालिसी के कारन भारतीय या दुनिया में ई-कॉमर्स वेबसाइट/ऐप की लोकप्रियता दिन पर दिन बढ़ती जारही है। 

अगर बात की जाये भारत में उपलबध ई-कॉमर्स कंपनी की तो यहाँ ऐसी दो ही कंपनिया है जो की भारत के ऑनलाइन बाजार पर राज कर रही जसिमे पहल आती फ्लिपकार्ट और दूसरी आती है ऐमज़ॉन। 

फ्लिपकार्ट पिछले 16 साल से भारत में अपनी ई-कॉमर्स सेवा दे रही है जहा इस सालो में कंपनी को काफी उतार चढ़ाव देखने मिले है, फ्लिपकार्ट के इसी सफर को मैं आज आपको सरल भाषा में बताऊंगा। 

फ्लिपकार्ट कंपनी से संबधित आपके सभी सवाल जैसे की फ्लिपकार्ट कहा की कंपनी है? फ्लिपकार्ट का मालिक कौन है? फ्लिपकार्ट का इतिहास और फ्लिपकार्ट कंपनी से जुडी रोचक बाते आपसे इस लेख में साझा करने की कोशिश करूँगा। 

 

 

सचिन बंसल और बिन्नी बंसल है फ्लिपकार्ट के असली मालिक

 

सचिन बंसल जो की भारत के जाने माने उद्यमी है जिन्होंने साल 2007 अपने कॉलेज मित्र बिन्नी बंसल के साथ मिलकर 4 लाख रुपये के निवेश के साथ भारत की सबसे बड़ी ई कॉमर्स कंपनी फ्लिपकार्ट की स्थापना की थी।

शुरवात में कंपनी सिर्फ बुक्स और अन्य पढाई लिखे के वास्तु बेचती थी जिसकी प्रारंभिक शुरवात सचिन बंसल ने कोरमंगला बंगलौर, कर्णाटक से शुरू की थी।

साल 2014-2015 कंपनी के ज्यादातर शेयर/स्टेक सचिन बंसल 45.97% और बिन्नी बंसल 45.96% के पास थे जो की इन्हे फ्लिपकार्ट कंपनी का मलिक बनता है।

साल 2018 में वालमार्ट और फ्लिपकार्ट के विलय के बाद सचिन बंसल ने अपने पुरे शेयर/स्टेक वालमार्ट को बेच कर फ्लिपकार्ट कंपनी से अलग हो गये।

 

 

फ्लिपकार्ट कंपनी की शुरवात कैसे हुई?

 

सचिन बंसल ने IIT दिल्ली से अपनी कम्यूटर इंजिनीयरिंग करने बाद सचिन “Amazon Web Service” विभाग में सीनियर सॉफ्टवेयर इंजिनीयर के तौर पर कार्यरत थे वही बिन्नी बंसल भी Amazon में सॉफ्टवेयर इंजिनीयर के तौर पर कार्यरत थे, बाद में दोनों साल 2007 में अमेज़न को छोड़ Flipkart कंपनी की शुरवात की।

15 सितंबर 2007 में सचिन बंसल और बिन्नी भंसल अपना फ्लिपकार्ट की शुरवात कोरमंगला, बंगलौर, कर्णाटक में एप दो रूम में अपार्टमेंट ऑफिस से शुरवात की।

शुरवात में कंपनी बुक्स और पढाई की ज़रुरी सामान को बेचती थी, धीरे धीरे लोगो का कंपनी के प्रति भरोसा और आकर्षण बढ़ता गया जिसके अगले ही साल 2008 में कंपनी ने अपनी सेवाएं 24×7 के लिए शुरू कर दी।

पहले साल के मुकाबले कंपनी ने कंपनी 3,400 की ऑनलाइन डिलेवरी की जो पिछले साल सिर्फ 20 का आकड़ा था।

 

 

फ्लिपकार्ट भारत देश की सबसे बड़ी ई कॉमर्स कंपनी

 

पिछले कुछ सालो से भारतीय ई-कॉमर्स बाजार में सिर्फ तीन ही ऐसी कंपनिया है जो की पुरे बाज़ार को डोमिनेट करते हुए हेमशा सबसे ऊपर बानी रहती है, फ्लिपकार्ट, अमेजन, रिलायंस इंड्रस्ट्री सिर्फ इन तीनो का भारतीय ई-कॉमर्स मार्केट में लगभग 90% हिस्से के साथ सबसे आगे है।

साल 2024 के Alliance Bernstein की रिपोर्ट के अनुसार Flipkart भारत में ऑनलाइन ई-कॉमर्स बाज़ार में 50% के हिस्सेदारी के साथ पहले पायदान पर बानी हुई है।

रिपोर्ट के अनुसार इ-कॉमर्स इंडस्ट्री भारत की सबसे तेज़ गति से बढ़ने वाली इंडस्ट्री में से एक है, साल 2023 के वित्तीय वर्ष में फ्लिपकार्ट भारत में एक मार्केट लीडर बन चुकी है, मोबाइल फ़ोन और अन्य परिधान वस्तुओ को बेचने में फ्लिपकार्ट सबसे आगे है।

इस साल फ्लिपकार्ट अपने स्मार्टफोन मार्केट से 48% और ऑनलाइन फैशन मार्केट से 60% हिस्से दारी के साथ  फ्लिपकार्ट अमेज़न को पीछे छोड़ भारत की सबसे बड़ी ई-कॉमर्स कंपनी बन चुकी है

अगर बात करे फ्लिपकार्ट के वर्तमान बाजार मूल्य की की तो साल 2024-2025 में फ्लिपकार्ट की कुल बाजार मूल्य लगभग 41 बिलियन अमेरिकी डॉलर के आसपास आती है जोकि जनवरी 2024 कंपनी के शेयर में भरी गिरवाट देखने मिली है जो की लगभग 5 बिलियन अमेरिकी डॉलर बताया जा रहा है।

 

वॉलमार्ट और फ्लिपकार्ट का विलय (मालिक)

 

वॉलमार्ट और फ्लिपकार्ट का विलय (मालिक)
फ्लिपकार्ट कहा की कंपनी है

 

Walmart जो की अमेरिका की एक सर्वव्यापी ऑनलाइन और ऑफलाइन स्टोर की तरह काम करती है, कंपनी किराना स्टोर, डिस्काउंट डिपार्टमेंट स्टोर और हाइपरमार्केट के लिए जानी जाती है, जैसे भारत D-Mart काम करती है वैसे।

May 2018 में अमेरिकन हाइपरमार्केट कंपनी ने फ्लिपकार्ट में 77% हिस्सेदारी, 16 बिलियन डॉलर में खरीदी थी, यहाँ वालमार्ट और इंडियन ई-कॉमर्स बाज़ार का सबसे बड़ा अधिग्रहण सौधा था, इस दौरान फ्लिपकार्ट का पूर्ण $20.8 बिलियन के करीब था।

भारत में बढ़ते ई-कॉमर्स बाज़ार और अमेज़न जैसे लीडिंग स्पर्धक से आगे बढ़ने के लिए वालमार्ट ने ऑफलाइन और ऑनलाइन दोनों बाज़ार में अपना प्रभाव बढ़ने के लिए फ्लिपकार्ट को खरीदा।

साल 2023 में वालमार्ट में दुबारा फ्लिपकार्ट के सह संस्थापक बिन्नी बंसल और अन्य गैर-नियंत्रित हिट धारको से शेयर ख़रीदे इस अधिग्रण में वालमार्ट को शेयर धारको को करीबन $3.5 बिलियन का भुगतान करना पड़ा।

 

 

Flipkart Company Profile (Hindi)

 

स्थापना वर्ष 2007 
मुख्य सदस्य सचिन बंसल (संस्थापक)

बिन्नी बंसल (सह-संस्थापक)

कल्याण कृष्णमूर्ति (सीईओ)

मुख्यालय बेंगलुरु, कर्णाटक, भारत 
कंपनी प्रकार ई-कॉमर्स 
पैरेंट कंपनी वालमार्ट 
सब्सिडरी मिंत्रा, शॉप्सी, क्लियरट्रिप, फ्लिकार्ट हेल्थ, यात्रा, ई-कार्ट, अन्य 
होम पेज https://www.flipkart.com/

 

 

कल्याण कृष्णमूर्ति है फ्लिपकार्ट के सीईओ (CEO)

 

साल 2013 में कल्याण कृष्णमूर्ति ने कैटेगरी डिज़ाइन आर्गेनाइजेशन (CDO) के विभाग प्रमुख के तौर पर फ्लिपकार्ट से जुड़े थे।

आज इसी व्यक्ति को कंपनी के व्यपार बढ़त और सफलता के लिए ज़िम्मेदार माना जाता है, इसी के तीन सालो बाद साल 2016 में कल्याण कृष्णमूर्ति जी को कंपनी का मुख्य कार्यपालन अधिकारी, सीईओ (CEO) के पर चुना गया और वर्तमान में भी (2024) कल्याण जी फ्लिपकार्ट के सीईओ (CEO) के पद पर कार्यरत है।

 

 

संबधित लेख:

 

 

भारत में फ्लिपकार्ट ने की कैश ऑन डिलिवेरी की शुरवात

 

फ्लिपकार्ट ने की कैश ऑन डिलिवेरी की शुरवात
COD

 

भारत में साल 2005 के वक़्त तक सभी ऑनलाइन ई-कॉमर्स कंपनिया ऑनलाइन पेमेंट से अपना व्यापर चला ते थे, मगर यह उन लोगो की खरदी दरी के लिए मुश्किल था जो ऑनलाइन लेनदेन या क्रेडिट कार्ड से परिचित नहीं थे।

साल 2010 में फ्लिपकार्ट ने फ्लिपकार्ट ने कॅश ऑन डिलवरी की शुरवात की थी जहा कोई भी ग्रह वेबसाइट पर जाकर सामान खरीद ता था और सामान डिलवर होने के बाद भुक्तान करता था।

COD के कारन फ्लिपकार्ट के सेल में बढ़ोतरी देखने मिली जिसके बाद अन्य ऑनलाइन स्टोर और ई-कॉमर्स कंपनियों ने भी Cash On Delivery को अपनाया।

इसी के साथ E-Kart, Myntra जैसी सब्सिडरी बनाकर सभी में कॅश ऑन डिलवरी की सुविधा देना शुरू की।

 

मेरे अंतिम शब्द

 

आज से लगभग 16 साल पहले यानि की साल 2007 में एक स्टार्ट-अप की तरह शुरू होने वाली Flipkart कंपनी देखते ही देखते भारत की सबसे बड़ी और सबसे विश्वसनीय ई-कॉमर्स कंपनी के रूम में सामने आई है। 

कंपनी के कर्षक सेल और डिस्काउंट (Big Billion Dyas) जैसे मौके पर हमें बेहद ही कम कीमत पर वस्तएं देखने मिलती है ऐसे कंपनी अणि सेविओ को बेहतर बनाने के लिए Open Box Delivery, Cash One Delivery, Flipkart Pay Later जैसी सिविधा से लोगो को अपने और और आकर्षित कर रही है। 

तो दोस्तों मैंने आपको फ्लिपकार्ट कंपनी की वो सारी जानकारी साँझा की है जसी ढूढ़ते हुए आप हमारी वेबसाइट पर आये हो, मैंने आपको फ्लिपकार्ट कहा की कंपनी है? फ्लिपकार्ट की शुरवात किसने की और कैसे हुई इसे के साथ फ्लिपकार्ट के सफर आने वाले उतार चढ़ाव इन सभी को सरल भाषा में बताने की कोशिश की है। 

अगर आपको हमारा यह लेख पसंद आया हो या लेख से संबधित आपका कोई सवाल या सुझाव हो तो आप कमेंट करके मुझसे पूछ सकते है। 

 

 

अक्सर पूछे जाने वाले सवाल | FAQ’s

 

  1. Flipkart कौन से देश की कंपनी है?

    भारत (India)

  2. फ्लिपकार्ट में सबसे ज्यादा शेयर किसका है?

    फ्लिपकार्ट में साल 2023 के बाद 80.5 हिस्सेदारी वालमार्ट के पास है।

  3. क्या अमेज़न और फ्लिपकार्ट एक ही कंपनी है?

    नहीं। अमेज़न एक अमेरिकन कंपनी है जब की फ्लिपकार्ट एक भारतीय ई-कॉमर्स कंपनी है।

  4. फ्लिपकार्ट से पैसे कैसे कमाए जाते हैं?

    Flipkart Seller Program के तहद अपना सामान फ्लिपकार्ट के वेबसाइट पर बेचकर या फ्लिपकार्ट के प्रोडक्ट की अफिलिएट मार्केटंग करके फ्लिपकार्ट से पैसे कमा सकते हो।

By Aslam Shaha

मेरा नाम Aslam Shah, मैं इस हिंदी ब्लॉग का फॉउंडर हूँ, मेरे इस Company Gyan हिंदी मंच पर मैं आपको तकनीक, वित्त, स्वास्थ्य देखभाल, उत्पादन, ऊर्जा कंपनी और अन्य कंपनियों और संस्थाओ की जानकारी प्रदान करता हूँ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *