आज भारत में Tata, Suzuki, Mahindra जैसे काफी लोकप्रिय कार कंपनिया हमें देखने मिलती है और लग भाग यह सभी कंपनिया एक दूसरे के प्रति-स्पर्धक है।
अगर भारत में बिकने वाली टॉप कार की बात करे तो उसमे हुंडई मोटर्स इस कार कंपनी का नाम हमें ज़रूर देखने मिलता है। यह साऊथ कोरियन कंपनी हुंडई मोटर्स भारत के ऑटोमोबाइल क्षेत्र में काफी वर्षो से लोकप्रिय और प्रसिद्ध नाम है।
अपने कार की मज़बूत बनावट, सबसे अच्छी से अच्छी फीचर्स देने के कारन हुंडई मोटर्स भारतीय और अन्य देशो के लोग इन कंपनी के करो को लेना काफी ज्यादा पसंद करते है।
तो चलिए तो आज हम आपको “हुंडई मोटर्स” (Hyundai Motors) के बारे जानकारी साझा करने वाले है और बताने वाले है की हुंडई कहा की कंपनी है? हुंडई कंपनी का मालिक, व्यापर, इतिहास और अन्य जानकारी।
साल 1967 में हुई थी हुंडई मोटर्स की स्थापना
आज से करीबन 56 वर्ष पहले 19 दिसंबर साल 1967 में ‘हुंडई मोटर्स’ की स्थापना चंग जू युंग (Chang Ju-Yung) द्वारा की गई थी।
मगर क्या आपको पता “हुंडई मोटर्स” यह कोई मूल कंपनी नहीं यह एक साऊथ कोरिया की विशाल कंपनी “Hyundai Engineering and Construction Company” में से कुछ वर्षो बाद 1967 में हुंडई मोटर्स की स्थापना की गई।
शुरवात में इस कंपनी को हुंडई मोटर्स कंपनी कहा जाता था बाद कंपनी को हुंडई मोटर्स कहा जाने लगा मगर आज देखा जाये तो इस कंपनी को आम तौर पर “हुंडई” (Hyundai) कहा जाता है।
कंपनी ने अपना पहला कार मॉडल खुद ना बनाकर “फोर्ड मोटर्स” के साझेदारी में 1968 में कोरियन बाज़ार में उतारा था, बाद में साल 1974 अपनी खुद के कार विकसित करने के लिए “हुंडई मोटर्स” “George Turnbull” साथ मिलकर अपनी खुद की बनाई हुए कार बनाने लगी।
Hyundai Motor Company Profile (Hindi)
स्थापना वर्ष | 1967 |
मुख्य सदस्य | Chang Ju-Yung (सस्थापक) Chang Jae-hoon (प्रेसीडेंट और सीईओ) SangYup Lee (मुख्य डिज़ाइनर) |
मुख्यालय | सिओल, साऊथ कोरिया |
कंपनी प्रकार | ऑटोमोटिव |
पैरेंट कंपनी | हुंडई मोटर्स ग्रुप |
सब्सिडरी | Hyundai Motor India, Hyundai Motors Indonesia, Hyundai Motor America, Hyundai of Canada, Hyundai Motor of South America, Hyundai do Brasil, Hyundai China, Beijing Hyundai, Hyundai Japan Hyundai Motor Philippines, Hyundai Motor Europe |
होम पेज | https://www.hyundai.com/in/en |
भारत देश में कब आई हुंडई मोटर्स कार?
90 के दशक में भारत सरकार ने बाहरी देशो के कम्पनियो को अपने देश में व्यापर करने के लिए मान्यता और कही सारे ऑफर दिए थे इसके बाद 90 से 2000 तक भारत में चाइना, अमेरिका, जापान साऊथ कोरिया से बहोत सी कार कंपनी ने भारतीय बाजार में अपनी करो को उतार रहे थे।
हुंडई मोटर्स ने 6 मई 1996 में भारत में Hyundai Motor India Limited (HMIL) भारतीय सब्सिडरी की स्थपना की जिसके बाद हुंडई मोटर्स ने अपनी पहली कार साल 1998 “Hyundai Santro” को भारत में लॉन्च की गई यह कार उस साल की दूसरी सबसे ज्यादा बिकने वाली कार थी जिसने भारतीय बाजार में अपना विश्वास बनाया।
इसी दौरान भारत में साऊथ कोरिया की “Daewoo” बाद में Ford, Honda, Opel जैसे विश्व प्रसिद्ध कंपनियों ने भारत में अपने कार्स को लॉन्च किया।
आज देखा जाए तो “Hyundai Motor India Limited” यह भारत की दूसरी सबसे ज्यादा कर बनाने वाली कंपनी बन जाती है जो की भारत के साथ दुनिया कही सारे देशो में अपनी कार्स को निर्यात करती है।
भारत में हुंडई मोटर्स कौन कौन से प्रोडक्ट बेचती है?
भारत Hyundai अपने कही सारे कार्स को बेचते आरही है जिसमे पट्रोल कार्स, डीज़ल कार्स, XUV SUV और EV शामिल है आज देखा जाये तो Hatchback इस शृंखला में Grand i10 Nios और i20 शामिल है वही Sedan में Aura, Verna वही SUV/Crossover में Exter, Venue, Creta(SU2i) , Alcazar, Tucson शामिल है वही आधुनिक करो की बात करे Hyundai की Electric Car शृंखला में Ioniq 5 शमिल है।
इसके अलावा Santro, Accent, Sonata, Terracan, Gets, Kona Electric जैसी काफी सारी कार्स भारतीय बाज़ार में अबतक मौजूद थी मगर इन्हे कुछ वर्षो पहले ही बंद कर दिया गया था
‘Hyundai Santro’ भारत में कंपनी की सबसे पहली कार
हुंडई मोटर्स ने भारतीय बाज़ार में अपनी सब्सिडरी Hyundai Motor India Limited (HMIL) के स्थापना के दो साल बाद यानि की साल 1998 अपनी पहली कार “Hyundai Santro” को भारतीय बाज़ार में उतारा था।
यह उस साल की सबसे लोकप्रिय और सबसे ज्यादा बेचे जानी वाली कार बन गई थी इस कार की बनावट और फीचर्स से इसे काफी ज्यादा लोग पसंद कर रहे थे।
हुंडई सैंट्रो के कारण आज “हुंडई मोटर्स” भारतीय बाज़ार में टिकी हुए है और भारतीय और विदेशी कंपनियों को काफी टक्कर दे रही है।
कंपनी आज भी Santro के अपने नए नए वेरिएंट लॉन्च करती रहती आज भी लोग ‘सैंट्रो’ को लेना पसंद करते है, यह काम बजट में आने वाली हुंडई मोटर्स की सबसे ज्यादा बेचे जाने वाली कार्स में से एक है।
‘Hyundai Creta’ कंपनी की सबसे ज्यादा बिकने वाली कर
अगर बात करे 2020 के बाद आने वाले मॉडल्स की तो हुंडई की वर्तमान में आने वाली मॉडल में से एक हुंडई क्रेटा (Hyundai Creta) कंपनी की वर्तमान में सबसे ज्यादा बिकने वाली बन गई है।
अभतक हुंडई मोटर्स ने अपने इस मॉडल के 10 लाख से ज्यादा करे भारत में बेच चुकी है जो कि Hyundai Creta इस कंपनी की सबसे ज्यादा बिकने वाली कर बन जाती है।
बात की जाए कार के बनावट की तो गुणवत्ता इंटीरियर, शानदार डिजाइन, और आकार, मज़बूत बनावट और कार्स में आने वाली प्रकार जिसमे 16 से ज्यादा मॉडल और SUV शामिल है।
संबधित लेख: Nothing Kaha ki Company Hai
कैसे बानी Hyundai कंपनी Kia की पैरेंट कंपनी?
Kia की स्थापना 9 June 1944 में Kyungsung Precision Industry इस साऊथ कोरियन कंपनी द्वारा की गई थी, Kia अपने शुरवाती दौर में Tteel tubing and bicycle parts बनती थी।
1997 तक kia एक स्वतंत्र कंपनी के तौर से काम करते आरही थी मगर 1997 में हुए Asian Financial Crisis की वजह से कंपनी का दिवाला निकल गया जिसके वजह यह कंपनी पूरी तरह से bankcrupt हो गई थी।
इसके बाद 1998 में Kia और Hyndai Motors में एक समझौते से कंपनी का 51% मिलकाना हक़ Hyndai Motors के पास चला गया इसके बाद Hyndai Motors, Kia कंपनी की सबसे बड़ी स्टेक होल्डर बन चुकी थी।
आज Kia कंपनी Hyundai की सब्सिडरी के तौर पर अपने कार्स पूरी दुनिया में बेचती है।
मेरे अंतिम शब्द
हुंडई मोटर्स भारत में अपनी करो की किफायती रेंज और भिन्न भिन्न क्षेत्रों के लिए अलग अलग प्रकार की करे और अपने करो की मज़बूत बनावट और बेहतर फीचर्स की वजह से आज इस कंपनी के भारतीय बाज़ार अपना एक अलग ही मुकाम हासिल किया है।
साथ ही Sentro मिड रेंज और Creta जैसी SUV कर के कारन हुंडई ने भारत में अपने ग्राहक आधार को और बढ़ाया है।
तो दोस्तों मैंने आपको हुंडई मोटर्स के बारे ज़रूरी जानकारी देने की कोशिश की है अब आपको समझ गया होगा की हुंडई कहा की कंपनी है? इस कंपनी का निर्माण कैसे हुआ और हुंडई मोटर्स और भारत का रिश्ता कई है।
अगर आपको मेरा यह लेख पसंद आया हो या इस लेख से संबधित आपका कोई सवाल या सुझाव होतो आप मुझे कमेंट के माध्यम से पूछ सकते है, धन्यवाद।
अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न|FAQ’s
१) हुंडई कंपनी कौन से देश की है
साऊथ कोरिया
२) हुंडई कंपनी की सबसे सस्ती कार कौन सी है?
Hyundai Grand i10 Nios यह कंपनी की सबसे सस्ती कर है जिसकी कीमत 5.90 लख से 8.50 लाख की रेंज में देखने मिलती है।
३) हुंडई कितने देशों में काम करती है?
Hyundai Motor India, Hyundai Motors Indonesia, Hyundai Motor America
Hyundai of Canada और अन्य सब्सडरीज़ के साथ कंपनी 190 से ज्यादा देशो में अपनी करे बेचती है।
४) हुंडई की सबसे छोटी गाड़ी कौन सी है?
Hyundai i20 वर्तमान में कंपनी की सबसे छोटी कर है।
[…] हुंडई मोटर्स कहा की कंपनी है? […]
[…] हुंडई कहा की कंपनी है? […]
[…] हुंडई मोटर्स भारत में सबसे ज्यादा कार … […]
[…] का हमेशा प्रभाव रहा है वही Honda और Hyundai जैसी कंपनी अपने टू-व्हीलर और […]
[…] पूरी तरह से एक सार्वजनिक कंपनी है जहा Hyundai Motors के बाद Kia Motors देश की दूसरी सबसे बड़ी कर […]
[…] हुंडई कंपनी की रोचक जानकारी […]
[…] Hayndai Motors की वस्तृत जानकारी […]