Vivo kaha ki company hai

Nothing एक ऐसी मोबाइल निर्माता कंपनी जिसने काफी काम वक़्त में पूरी दुनिया में अपने स्मार्टफोन के अतरंगी डिज़ाइन और ग्लिफ़ लाइट की वजह काफी लोकप्रियता बटोरी है। जहा हमें आज के दौर में कंपनी का नाम ठीक से याद नहीं रहता वह इस कम्पनी के CEO से लेकर कंपनी के मालिक तक सभी लोग चर्चा में रहते है।

बात की जाए तो कंपनी के शुरवात 5 साल भी पुरे नहीं हुए है और Nothing सालो से खड़ी 50 साल से पुराणी कंपनी को अपने स्मार्टफोन की दौड़ में पीछे छोड़ती नज़र आरही है। 

तो दोस्तों आप सभी लोग Nothing के बारे में जानने के लिए बेदाप होंगे तो आगे हम इस लेख में कंपनी सभी तरह की जानकारी लेने की कोशिश करेंगे और जानने की कोशिश करेंगे की Nothing kaha ki company hai? इस कंपनी की शुरवात, कंपनी के प्रोडक्ट और कंपनी से संबधित रोचक बताते आप तक बड़े सरल भाषा में रखेंगे बस आप इस लेख को अंत तक पड़े। 

 

 

Carl Pei जी है Nothing के CEO और सह-संस्थापक

 

वैसे तो Nothing कंपनी की स्थापना साल 2020 के मध्य में की गई थी मगर ऑफिशियल तरीकेसे से कंपनी के CEO ने Nothing की घोषणा जनवरी 2021 में की थी।

इस कंपनी को बाकि कंपनियों से ख़ास बात बनाती है इस कंपनी के संस्थापक और CEO से जो की Cral Pei है जो की Oneplus कंपनी के पूर्व संस्थापक और CEO रह चुके है।

Carl Pei ने अपने पहले Smartphone और पहले प्रोडक्ट यानि की Nothing Phone 1 की मार्केटिंग और पब्लिसिटी करने में कोई कसर नहीं छोड़ी थी इसलिए Nothing के पहले इस स्मार्टफोन ने मार्केट में आते कही अपने आकर्षक और यूनिक डिज़ाइन और ग्लिफ़ लाइट इफेक्ट की वजह से काफी लोकप्रियता हासिल की थी।

 

 

England (UK) इस देश की कंपनी है Nothing

 

Nothing यह एक ब्रिटश उत्पादन कंपनी है जो की मूल रूप से इंग्लैंड यानि की यूनिटेड किंगडम देश में स्थित है, कंपनी का मुख्यालय London, England में रखा गया है। कंपनी को Carl Pei के साथ साथ Apple Ipad के पूर्व Vice President-Tony Fadell, Twich कंपनी के संस्थापक Kevin Lin और Steve Huffman द्वारा London, England कंपनी की शुरवात में की गई थी।

 

आज यह कंपनी इंग्लैंड के साथ साथ भारत, जापान, मलेशिया और अन्य 15 से ज्यादा देशो में अपने प्रोडक्ट बेचती है। ख़ास तौर पर कंपनी भारत देश पर अपने प्रोडक्ट बेचने पर ध्यान देती है इसलिए फरवरी 2024 में अपने मिडरेंज स्मार्टफोन Nothing Phone (2a) को भारत में बेहद की किफायती कीमत पर लॉन्च किया है। 

 

 

Nothing Company Profile (Hindi)

 

स्थापना वर्ष 2020 
मुख्य सदस्यCarl Pei (सीईओ, संस्थापक),Steve Huffman, Garry Tan, Tony Fadell, Cristina Stenbeck

 

कंपनी प्रकार/ क्षेत्रउपभोक्ता इलेक्ट्रॉनिक्स
मुख्यालयलंडन (इंग्लैंड) यूनाइटेड किंगडम 
उत्पादस्मार्टफोन, स्मार्टवॉच, ऑडियो, केबल, चार्जर, केस 
कर्मचारी संख्या300-500 
होम पेजhttps://nothing.tech/

 

 

बेहद ही अनोखी डिज़ाइन के साथ आते है Nothing के Products

 

Nothing अपने प्रोडक्ट के Transparent Body, अनोखी प्रीमियम डिज़ाइन और अपने Glyph Light की वजह से बाकि Smartphone और अन्य Product जैसे की Nothing Buds, Nothing Smartphone को बाकि ब्रांड के प्रोडक्ट से काफी अनोखा बनती है।

 

Nothing Smartphones: Nothing के Smartphones  अपने बनावट और अलग अलग फंकी फीचर्स की वजह से काफी अनोखे और फ्यूचरिस्टिक लगते है।

इन Smartphone को खास बनती है इसके पीछे की Glyph Light जो की स्मार्टफोन में 900 (2a में Lights की कटौती की गई है ) से ज्यादा LED लगे हुए है जो की कॉल आने पर अलग अलग लाइट इफ़ेक्ट शो होते है।

इसे के साथ मोबाइल चार्ज करते वक़्त मोबाइल कितना चार्ज हुआ उसके हिसाब लाइट की एक लाइन बढ़ती रहती है।

ऐसे यह लाइट अलग अलग Apps और Notification के साथ Glyph  Light अलग अलग तरीके से शो होती रहती है।

Smartphone का दूसरा सबसे अनोखा फीचर इसका बैक पैनल जो की पूरी तरीके से ट्रांसपेरेंट (transparent) देखने मिलता है जहा आपको अंदर की बटन्स और बॉडी पार्ट देखने मिलते है।

 

Nothing के अन्य Product:  Smartphone के साथ साथ Nothing अपने Ear Buds, Ear Stick, Smartwatch, Transparent Case भी बेहद ही यूनिक डिज़ाइन और ट्रांसपेरेंट (transparent) बॉडी के साथ देखने मिलते है।

 

 

cmf जो की Nothing Company का एक सब ब्रांड है

 

Nothing kaha ki company hai
cmf by Nothing

Nothing यह एक काफी नया ब्रांड है और आते ही इस कंपनी अपने स्मार्टफोन और कही सारे प्रोडक्ट मार्किट में उतारे है मगर इसी के साथ कंपनी ने अपने ४ वर्ष के भीतर ही अपने एक मिड रंग सब ब्रांड CMF को बाज़ार में उतारा है जिसका मतलब होता है Colour Material Finish है।

Nothing कंपनी ने अपने cmf सब ब्रांड को खास तौर Mid-Range (किफायती ) कीमत में आने वाले प्रोडक्ट के लिए बनाया है जसिमे इस ब्रांड के अंदर आने वाले प्रोडक्ट की कीमत बेहद कम कीमत पर आने वाले प्रोडक्ट से ज्यादा और बेहद ही प्रीमियम और महंगे प्रोडक्ट के बिच में रखा गया है।

कंपनी की घोषणा अगस्त 2023 में की गई थी जिसके बाद इस cmf (Sub-Brand Of Nothing) ने अबतक अपने पांच प्रोडक्ट को लॉन्च किया है।

 

CMF प्रोडक्ट सूचि:

  • NECKBAND PRO
  • BUDS New
  • BUDS PRO
  • WATCH PRO
  • POWER 65W GaN Charger

 

 

Nothing कंपनी का अबतक का इतिहास

 

  • काफी साल तक Oneplus कंपनी के साथ काम करने के बाद Carl Pei ने अपने नए ब्रांड Nothing  (Consumer Electronics) की स्थापन अक्टूबर 2020 में की थी।
  • कंपनी स्थापना के एक साल के भीतर ही Nothing ने अपने सबसे पहले Product “Ear (1)” (Wireless Headphone) की घोषणा की।
  • स्थापना के एक साल बाद ही Nothing ने अपने पहले स्मार्टफोन Nothing Phone (1) को 12 July 2022 को जापान, भारत, मलेशिया जैसे अन्य देशो में अपने स्मार्टफोन को लॉन्च किया।
  • इसी के साथ दिसंबर 2022 में Nothing ने अपना पहला ऑफलाइन स्टोर लंडन के ‘सोहो’ जिले में खोला था।
  • फरवरी 2023 में बार्सिलोना में चलने वाले मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस (MWC) के दौरान Nothing ने अपने अगले जनरेशन स्मार्टफोन Nothing Phone (2) को शोकेस किया था जो की Snapdragon कंपनी के साझेदारी में किया था, जिसके कुछ ही महीने में 11 जुलाई 2023 में Nothing Phone 2 लॉन्च कर दिया गया।
  • कंपनी ने अपने 2 Smartphone और Ear buds लॉन्च करने के बाद साल 2023 में अगस्त 2023 में अपने पहले Sub Brand “cmf” की स्थापना की जो की किफायती प्रोडक्ट के निर्माण के लिए बनाया है।
  • साल 2024 में Nothing ने साल के दूसरे ही महीने में यानि की फरवरी में अपने सबसे पहले मिडरेंज (किफायती) स्मार्टफोन Nothing Phone (2a) को लॉन्च किया था, जिसकी कीमत 27,000 रुपये से कम रखी गई है।

 

 

मेरे अंतिम शब्द

 

दोस्तों Nothing कंपनी भविष्य में काफी इनोवेटिव कंपनी के तौर पर खड़ी रह सकती है, कंपनी के प्रोडक्ट आकर्षक और टिकाऊ बनावट, प्रोडक्ट की अनोखी मार्केटिंग, और देश और ग्राहको के हिसाब से प्रोडक्ट बनाने पर ध्यान इन बातो से आने वाले कुछ सालो में Nothing Company  Xiaomi, Oneplus, Vivo, Oppo जैसे ब्रांड को काफी पीछे छोड़ सकती है। 

तो दोस्तों हमने Nothing कंपनी से संबधित हर एक जानकारी आपको देने की कोशिश की जो आपको ज़रूरी है, यह लेख पढ़कर आपको Nothing kaha ki company hai? इस प्रश्न के साथ अन्य कही सारी जानकरी प्रदान की है। 

अगर आपको हमारा यह लेख पसंद आया हो यह इस लेख से संबधित आपका कोई सवाल या सुझाव हो तो आप हमने कमेंट सेक्शन में जाकर बात कर सकते हो या हमसे  संपर्क कर सकते हो ध्यानवाद।

 

 

अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न| FAQ’s

 

नथिंग फोन का मालिक कौन है?

नथिंग फ़ोन का मालिक कोई नहीं है मगर इस कंपनी के सस्थापक और सीईओ Carl Pei है, जिन्हे अक्सर लोग नथिंग कंपनी का मालिक मानते है।

नथिंग फोन में ऐसा क्या खास है?

नथिंग के सभी फ़ोन अपने ट्रांसपैरंट बॉडी, अनोखी गिल्फ लाइट और प्रीमियम डिज़ाइन और आकर्षक Nothing OS की वजह से बेहद खास है।

नथिंग फोन की कीमत कितनी है?

Nothing Phone 1 (₹३०,००० -₹३२,०००), Phone 2 (₹३२,०००-₹३५,०००), Phone (2a) (₹२३,९९९-₹२७,९९९) ( ऑफर में कम-ज्यादा हो सकती है)

क्या नथिंग कंपनी टॅबलेट बनती है?

नहीं। अभीतक नथिंग की और से कोई भी टेबलेट नहीं बनाया गया। (2024 तक)

By Aslam Shaha

मेरा नाम Aslam Shah, मैं इस हिंदी ब्लॉग का फॉउंडर हूँ, मेरे इस Company Gyan हिंदी मंच पर मैं आपको तकनीक, वित्त, स्वास्थ्य देखभाल, उत्पादन, ऊर्जा कंपनी और अन्य कंपनियों और संस्थाओ की जानकारी प्रदान करता हूँ।

9 thoughts on “Nothing kaha ki company hai | जानिये इस नए कंपनी की शुरवात”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *