Google Kis Desh Ki Company Hai

Google एक ऐसा नाम है जिसने इंसानी जीवन को पूरी तरह से बदल कर रख दिया था, छब्बीस वर्ष पहले Google ने इंटरनेट जैसी चीज को दुनिया में लाकर और फैला कर दुनिया के और लोगो के जीने की जीवन शैली, विकास, और दुनिया को जोड़ने की एक महत्व की भूमिका निभाई है। 

आज Google दुनिया की सबसे बड़ी टेक कंपनी के रूप में हमारे सामने खड़ी है, आज लगभग दुनिया के हर एक कोने में हमें Google द्वारा बनाई गई किसी ना किसी सेवा, उत्पाद देखने मिलती है जिसकी नीव पच्चीस साल पहले Google ने अपने Search Engine से रखी थी।  

आज स्मार्टफोन (Android) से लेकर इंटरनेट पर चलने वाली सभी तरह की गतिविधि में हमें Google की कोई ना कोई सेवा देखने मिलती है फिर चाहे वो Google का Search Engine हो, YouTube हो, Website हो या फिर गूगल की भिन्न भिन्न सेवा हो आज बिना Google के इंटरनेट अधूरा है। 

दोस्तों आज मैं आपको इस लेख Google के बारे कुछ ज़रूरी जानकारी देने वाला हो जो आपके पास होनी चाहिए, उस लेख में मैं आपको Google Kis Desh Ki Company Hai?, Google Ka Malik Koum Hai, Google का जन्म कब हुआ, कैसे हुआ, क्यू हुआ? और Google से संबधित अन्य जानकरी, बस आप हमारे साथ इस लेख में अंत तक बने रहे। 

 

 

Google क्या है? यह कंपनी क्या काम करती है?

 

Google LLC
Google LLC

 

Google LCC जिसे आम तौर पर सिर्फ Google के नाम से जाना जाता है, Google एक बहुराष्ट्रीय प्रौद्योगिकी कार्पोरेशन और एक विशाल टेक कंपनी है, जो की Alphabet Inc. नमक कंपनी की एक सहायक कंपनी के तौर पर कार्यरत है।

Google मुख्य रूप से इंटरनेट आधारित सेवाएं जैसे की इंटनेट सर्च, ऑनलाइन विज्ञापन सेवाएं, क्लाउड कंप्यूटिंग सेवाएं, ऑनलाइन स्ट्रीमिंग सेवा, ओपेरटिंग सिस्टम, सॉफ्टवेयर और हार्डवेयर जैसे कही सारे सेवा और वास्तु का निर्माण और वितरण करती है।

वर्तमान में गूगल कंपनी के पोर्टफोलियो में ऐसे कही सारे उत्पाद और सेवाओं की सूचि शामिल है जिसे आज पूरी दुनिया इस्तेमाल करती है, इस सूचि में गूगल विज्ञापन, गूगल क्लाउड, गूगल जेमिनी (AI), एंड्राइड ऑपरेटिंग सिस्टम, क्रोम ऑपरेटिंग सिस्टम, पिक्सेल स्मार्टफोन, अन्य स्मार्ट उपकरण और गूगल सर्विसेस (Google Chrome, YouTube, Google Search, Google Docs, Google Calendar, Google Drive, Google Photos, Google Meet, Google Finance, Google News, Google Play Books, Google Earth, Google Ad Manager, Google Play, AdMob, Google Maps, AdSense, Gmail, Google Groups..अन्य) सेवाएं शामिल है।

 

संबधित लेख:

 

 

Google LLC. एक अमेरिकी बहुराष्ट्रीय प्रौद्योगिकी कंपनी

 

दोस्तों Google यह एक अमेरिकी बहुराष्ट्रीय निगम और टेक प्रौद्योगिकी कंपनी है जिसका मुख्यालय वर्तमान में माउंटेन व्यूव शहर, कैलिफोर्निया, अमेरिका में स्थित है।

Google ने अपने सर्च इंजिन सेवा की शुरवात सबसे पहले अमेरिका से ही की थी बाद में इस सेवा को अन्य देशो के लिया खोला गया, आज भी Google द्वारा बनाई और निर्मित की गई किसी भी तरह की सेवा और प्रोडक्ट को सबसे पहले अमेरिका के लिए खास तौर पर खोला जाता है बाद में इसे अन्य देशो में इन सेवाओं को वितरीत किया जाता है।

आज Google, Nvidia, Microsoft, Apple के बाद चौथी अमेरिका की सबसे बड़ी कंपनी के तौर पर खड़ी है जिसका बाज़ार पूंजीकरण लगभग $2.2 ट्रिलियन (अमेरिकी डॉलर) के करीब पहोच चूका है।

आज Google कंपनी के प्रोडक्ट और सेवाएं, अमेरिका सहीत यूरोप, एशिया समेत 100 से ज्यादा देशो में उपलबध है, जहा Google दुनिया के सबसे बड़ी कंपनी के सूचि पहले पांच कंपनी में से एक है।

 

 

Google LLC. Company Profile (Hindi)

 

स्थापना वर्ष4 सितंबर 1998
देश/मुख्यालयमाउंटेन व्यू, कैलिफ़ोर्निया, संयुक्त राज्य अमेरिका
संस्थापकलैरी पेज, सर्गी ब्रेन
मुख्य सदस्य
  • सुंदर पिचाई (CEO)
  • ऐनाथ अशकेनाज़ी(CFO)
  • थॉमस कुरियन (Google Cloud-CEO)
उत्पाद और सेवाएंगूगल सर्च, गूगल विज्ञापन, एंड्राइड, स्मार्टफोन, गूगल सेवाएं, गूगल क्लाउड सेवा, पेमेंट सेवा..अन्य
पैरेंट कंपनीAlphabet Inc.
सहायक कंपनीमैनडीएंट, फिटबिट, लूकर, नेस्ट, वेज, डबलक्लिक, यूट्यूब, फीडबर्नर, ऍडस्केप…अन्य
होम पेज About Google 

 

 

Larry Page और Sergey Brin द्वारा की गई थी Google की शुरवात

 

Larry Page-Sergey Brin-both founder of google-in 1998
Founder: Larry Page & Sergey Brin

Larry Page और Sergey Brin यह दोनों अमेरिका के रहिवासी और विश्व प्रसिद्ध विद्यापीठ Standford University, California में Phd के विद्यार्थी जो की कोडिंग, इंटरनेट में काफी रूचि रखते थे, जिहोने साला 19986 से ही Google को बनाने के खोज की शुरवात की थी।

इन दोनों द्वारा Google के स्थापना से पहले Google के निर्माण में तीसरे व्यक्ति स्कॉट हसन (Scott Hasan) भी शामिल थे जो की इस प्रोजेक्ट में मुख्य कॉडर/ प्रोग्रामर थे, मगर उन्होंने बिच में ही इस प्रजेक्ट को छोड़ दिया जिसके बाद Larry Page और Sergey Brin द्वारा साल 4 सितंबर 1998 Google Search (गूगल खोज) को प्रकाशित किया गया जिसका पहले नाम ‘Backrub’ रखा गया था, जिसे बाद में अपने सर्च डोमेन नाम Google से बदल दिया गया।

 

 

श्री सुंदर पिचाई भारतीय मूल के Google के सबसे लोक्रपिय CEO

 

Sundar Pichai CEO Of Both Google and its parents company Alphabets Inc.
Sunder Pichai CEO Of Google & Alphabet Inc.

श्री सुंदर पिचाई जो की अबतक के गूगल के सबसे चर्चित और लोक्रपिया CEO (मुख्य कार्यकारी अधिकारी) के तौर पर कार्यरत है जो की साल 2015 में Google के CEO और साल 2019 में Google की पैरेंट कंपनी Alphabet Inc. के CEO के पद पर चुने गए थे। 

पिचाई साल 2004 में Google में प्रोडक्ट मैनेजमेंट और डेवलेपमेंट बतौर शामिल हुए, जिसमे पिचाई ने शुरवाती दिनों में Google के Toolbar पर काम किया जहा उस वक्त के प्रसिद्ध ब्राउज़र Microsoft Internet Explorer और Mozilla Firefox के वेब ब्राउज़र में Google Search तक आसानी से पहोचा जा सके जिसके कारन Google के सर्च इंजिन का इस्तेमाल लोगो द्वारा बढ़ने लगा।

पिचाई ने बाद में कही साल तक Google के लिए एक स्वतंत्र ब्राउज़र बनाने में लक्ष केंद्रित किया, जहा साल 2008 में पहली बार Google का खुद का वेब ब्राउज़र Google Chrome लोगो के लिए प्रकाशित किया गया।

Google के अंदर अपने कही सारे सफल प्रोजेक्ट करने के बाद पिचाई को वरिष्ठ पद पर नामित किया जाने लगा जिसके बाद 2012 में एक वरिष्ठ उपाध्यक्ष और 2014 में एंड्राइड स्मार्टफोन और एंड्राइड ओपेरटिंग सिस्टम का मुख्य उत्पाद प्रमुख बनाया गया।

 

 

वर्तमान में Alphabet.inc के अधीन आती है Google

 

Alphabet.inc is a Parents company  of Google
Alphabet.inc: Google kis desh ki company hai?

Alphabet Inc. यह अमेरिका की सबसे बड़ी और प्रौद्योगिकी समूह और होल्डिंग कंपनी है जो की Google की मूल कंपनी के तौर पर कार्यरत है इस कंपनी का गठन साल 2015 में किया गया था जिसमे Google के संस्थापक लैरी पेज, सर्गे ब्रिन और सुंदर पिचाई की मुख्य भूमिका थी।

इस कंपनी को बनाने का मुख्य उद्देश्य की Google और Google की अन्य सहायक कंपनी का पुनर्गठन और इसी के साथ स्वास्थ्य देखभाल, मनोरंजन, परिवहन, उद्यम पूंजी वित्तपोषण और कृत्रिम बुद्धिमत्ता (AI) सहित कई उद्योगों और क्षेत्रों में विकास और विनिर्माण करना है।

Alphabet Inc. के अधीन आने वाले सहायक कंपनियों को तीन मुख्य विभागों विभाजित किया गया है जो की Google Services, Google Cloud अन्य सेवाएं, इन तीनो विभागों के ज़रिये Alphabet अपना विशाल व्यापर, उद्योग संपूर्ण विश्व में चला रही है साथ ही नवनीतम खोज और भिन्न भिन्न क्षेत्रों में विकास करने में सक्षम हो रही है।

 

 

Google के अधीन आने वाले सभी प्रोडक्ट और सेवाएं

 

आज Google सिर्फ एक Search Engine नहीं बल्कि भिन्न भिन्न सेवा देने वाली एक बहुराष्ट्रीय प्रद्योगिकी निगम है जहा हमें Google search से लेकर Google Advertisement, Google Cloud, Google AI, Google Android और अन्य सेवा और स्मार्ट उपकरण देखने मिलते है।

इस कंपनी की अपनी एक विशाल पोर्टफोलियो सूचि देखने मिलती है, जिसमे से कही सारे सेवाएं मुफ्त में प्रदान किये जाते है और और कही सारे सेवाओं के लिए हमें Google को भुगतान भी करना पड़ता है। 

 

वेब आधारित सेवाएं

 

सर्च और मीडिया टूल्स सेवा:

  • Google Search Engine
  • Google Alerts
  • Google Assistant
  • Google Gemini (AI Tool)
  • Google Books
  • Google Dataset Search
  • Google Flights
  • Google Images
  • Google Shopping
  • Google Travel
  • Google Videos
  • Google Arts & Culture
  • Google Books
  • Google Finance
  • Google News
  • Google Patents
  • Google Scholar
  • YouTube

 

  • Google Maps
  • Google My Maps
  • Google Earth
  • Google Mars
  • Google Moon

 

विज्ञापन टूल सेवा: 

  • Google Ads
  • AdMob
  • Google AdSense
  • Google Ad Manager
  • Google Marketing Platform
  • Google Tag Manager
  • Local Service Ads

 

कमुनिकशन और पब्लिशिंग टूल सेवा:

  • Blogger
  • FeedBurner
  • Google Chat
  • Google Saved
  • Google Classroom
  • Google Fonts
  • Google Groups
  • Google Meet
  • Google Voice

 

प्रोडक्टिविटी टूल सेवा:

  • Gmail
  • Google Account
  • Google Calendar
  • Google Charts
  • Google Docs Editors
  • Google Sheets
  • Google Slides
  • Google Drawings
  • Google Forms
  • Google Sites
  • Google Keep
  • Google Drive
  • Google Translate

 

 अन्य टूल और सेवाएं: 

  • Google Analytic
  • Google Ngram Viewer
  • Google Public Data Explorer
  • TensorFlow
  • Google Trends
  • Google Activity Report
  • Looker Studio
  • Google Workspace
  • Google Business Profile
  • Google Tables (beta)
  • Google ARDA project
  • Google Care Studio
  • Google Fit
  • Health Connect (beta)

 

ऑपरेटिंग सिस्टम: 

  • Android OS
  • Wear OS
  • Android Auto
  • Android TV
  • Google Cast
  • Chrome OS
  • Fitbit OS
  • Fuchsia

 

स्मार्ट उपकरण:

  • Google Pixel (स्मार्टफोन, स्मार्टवॉच, टैबलेट, इयरबड्स, अन्य)
  • Google Nest (स्मार्ट होम प्रोडक्ट, स्मार्ट स्पीकर, स्मार्ट डिस्प्ले, अन्य )
  • Google Chromecast
  • Fitbit
  • Stadia Controller
  • Jamboard (व्हाइट बोर्ड)

 

 

 

Google के इतिहास की १० रोचक उपलब्धियां

 

  1. Google की स्थापना साल 1998 में दो अमेरिकन नागरिक “लैरी पेज” और “सर्गी ब्रिन” द्वारा की गई थी, जो की पेशे से अमेरिका की नमी विद्यापीठ स्टैंडफोर्ड विद्यापीठ के Phd विद्यार्थी थे, जिनका मुख्य उद्देश्स इंटरनेट में उपलब्ध विशाल जानकारी को संगठित करके एक ही मंच पर लाना था।
  2. साल 2001 में Google ने अपने सर्च रिजल्ट में ‘Google Image’ नमक टूल को प्रकशित किया जिससे लोग किसी भी तरह के तस्वीर को शब्द के अधरात पर खोज कर हासिल कर सके।
  3. साल 2001 में Google अपने सर्च रिजल्ट में “Did You Mean” नामक टूल लॉन्च किया जिसके आधार पर लोग किसी भी तरह के प्रश्न को आधा लिख कर या गलत स्पेलिंग होने के बावजूत सही सवाल चुन सकते थे।
  4. साल 2006 में Google ने Youtube को तकरीबन $1.65 बिलियन अमेरिकी डॉलर ख़रीदा था जो आज दुनिया का सबसे बड़ा वीडियो स्ट्रीमिंग मंच है।
  5. साल 2006 में Google अपने सर्च में Google Translate नमक टूल को लॉन्च किया जहा गूगल 100 ज्यादा भाषाओ को अंग्रेजी में ट्रांसलेट करने में सक्षम बना।
  6. साल 2009 ने Google एक तरह से सर्च इंजिन मार्केट को एक तरह से डोमिनेट कर रहा था जहा 65% मार्केट शेयर गूगल के पास था जहा इस साल गूगल ने पहली बार एक दिन में गूगल पर एक बिलियन सर्च का सफर पूरा किया था।
  7. साल 2010 में Google ने Google ‘Nexus One‘ नामक स्मार्टफोन को बाजार में उतरा जो की अपने खुद के ब्रांड नेम के आधीन आने वाला पहला स्मार्टफोन था जिसे साल 2016 में Pixel इस नाम से बदल दिया गया।
  8. साल 2016 में पहली बार गूगल अपने पहले AI (Artificial Intelligence) तकनीक पर आधारित प्रग्राम Google Assistant को शोकेस किया था जो की गूगल के स्मार्ट स्पीकर Google Home के साथ देखने मिला था।
  9. साल 2017 में Google ने अपने Machine Learning तकनीक पर आधारित Google Lens को लॉन्च किया जो की किसी भी ऑब्जेक्ट, तस्वीर, टेक्स्ट अन्य को स्कैन करके सर्च रिजल्ट में बदल ने की क्षमता रखता था।
  10. साल 2023 में गूगल ने पहली बार अपने सर्च रिजल्ट में Generative AI-powered experiences को शोकेस किया जहा AI आधारित कंटेंट को पहले सर्च रिजल्ट में दिखाया जाएंगे जिसे गूगल ने Google Bard नाम दिया था जहा वर्तमान में इसकी जगह Google के AI आधारित टूल Gemini ने ली है।

 

 

मेरे अंतिम शब्द 

 

दोस्तों Google यह दुनिया की सबसे विश्वासु और इनोवेटिव कंपनी है जहा Google अपने ज्यादातर सेवाओं के लिए किसी भी तरह का कोई भी भुगतान नहीं लेती जिसके वजह से आज साधारण से साधारण लोग Youtube, Google search, Map, Gmail और अन्य सेवाओं का मुफ्त में मज़ा उठा रहे है। 

कंपनी अपना मुख्य लक्ष योउपयोग करता के यूज़र एक्सपेरिएंस पर ध्यान देती है जिसके वजह कंपनी की किसी भी तरह की ससेवा इस्तेमाल करने में बेहद आसान और संगठित देखने मिलती है। 

दोस्तों अब आपको मैंने Google के बारे में ज़रूरी जानकारी देने की कोशिश की है और आपके अक्सर पूछे जाने वाले सवाल जैसे की Google Kis Desh Ki Company Hai? Google का मालिक कौन है? Google कंपनी क्या काम करती है? और इस कंपनी से संबधित अन्य जानकरी प्रदान की है, मुझे उम्मीद है की मैंने साझा की हुई जानकारी से आपको थोड़ी बहोत मदत मिली हो, धन्यवाद, जय हिन्द। 

 

 

अक्सर पूछे जाने वाले सवाल | FAQ’s

 

  1. गूगल अपना सबसे ज्यादा पैसा कहां से कमाता है?

    गूगल अपना सबसे ज्यादा पैसा गूगल विज्ञापन से कमाता है जहा साल २०२४ के पहले तिमाही में Q1 में गूगल विज्ञापन से तक़रीबन $61.66 billion की कमाई की थी।

  2. गूगल पर हर महीने कितने सर्च होते है?

    एक रिपोर्ट के अनुसार इस इस साल जनवरी के पहले महीने में गूगल पर लगभग 97 billion से ज्यादा बार सर्च किया गया है।

  3. गूगल का असली नाम क्या है?

    शुरवात में लैरी पेज और सर्गी ब्रिन ने कंपनी का नाम ‘Backrub’ रखा था बाद में इसे बदलक गूगल कर दिया गया। औपचारिक तौर पर इसे Google LLC से जाना जाता है।

  4. वर्तमान में गूगल की कीमत कितनी है?

    काउंटर पॉइंट के रिपोर्ट के मुताबिक Google की पैरेंट कंपनी Alphabet Inc. बाजार पूँजीकर के हिसाब से कीमत तकरीबन $2.19 ट्रिलियन अमेरिकी डॉलर है, जो की दुनिया की चौथी सबसे बड़ी कंपनी बन जाती है।

  5. गूगल भारत में कहां स्थित है?

    वर्तमान में Google के भारत में चार मुख्य कार्यलय देखने मिलते है जो की मुंबई, हैदराबाद, बंगलुरु, गुरुग्राम में स्थित है।

By Aslam Shaha

मेरा नाम Aslam Shah, मैं इस हिंदी ब्लॉग का फॉउंडर हूँ, मेरे इस Company Gyan हिंदी मंच पर मैं आपको तकनीक, वित्त, स्वास्थ्य देखभाल, उत्पादन, ऊर्जा कंपनी और अन्य कंपनियों और संस्थाओ की जानकारी प्रदान करता हूँ।

One thought on “Google Kis Desh Ki Company Hai | पढ़िए दुनिया के सबसे बड़े टेक कंपनी की संपूर्ण जानकारी”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *