honda kaha ki company hai

‘Honda’ नब्बे के दशक में यह नाम देश के हर वर्ग के लोगो के साथ जुड़ा हुआ था, Hero Honda Splendor से लेकर Honda RC सीरीज की बाइक आज भी अपने नए अवतार में जीवित है, लोग इन गाड़ियों को लेना आज भी बेहद पसंद करते है। 

भारत और अन्य देशो में अपनी बेहतर माइलेज, तेज़ रफ़्तार और मज़बूत बनावट के कारन Honda दुनिया में काफी लोकप्रिय और बेहद सफल ट्व-व्हीलर कंपनी साबित हुई है। 

आज भी देश में Activa से लेकर CB Shine जैसी गाड़ियों ने पिछले 15-20 सालो से भारतीय ट्व-व्हीलर बाजार में सबसे आगे रही है, आज भले ही भारतीय बाज़ार में Bajaj, TVS, Hero जैसी भारतीय कंपनियों ने कम कीमत पर बेहतर बाइक और मोपेड बाजार में उतार रही है तब भी इतने सालो कीबनाया हुआ नाम और अपने गाड़ियों के बेहतर माइलेज, अकर्षित डिज़ाइन और अन्य फीचर के कारन आज भी भारत में सबसे ज्यादा Honda द्वारा सबसे ज्यादा गाड़िया बेचीं जाती है। 

तो दोस्तों आज कितने ही सालो से हम Honda कंपनी का नाम कही ना कही सुनते आरहे है और इस कंपनी की गाड़िया का इस्तेमल भी कर रहे है इसलिए इस कंपनी के बारे में थोड़ी बहोत जानकारी लेना काफी ज़रूरी हो जाता है, आजके लेख में मैं आपको Honda कंपनी से जुडी कुछ दिलचस्प जानाकरी देने वाला हूँ और बताने वाला हूँ की Honda kaha ki company hai? Honda कंपनी का मालिक कौन है? Honda और Hero के विलय से लेकर अलग होने तक का इतहास और अन्य जानकारी। 

 

 

‘Honda’ जापान देश की सबसे बड़ी बाइक निर्माता कंपनी

 

Honda Motors Co. Ltd यह जापान देश की सार्वजनिक बहुराष्ट्रीय समूह कंपनी है जो की मुख्य रूप से ऑटोमोबाइल, मोटरसाइकिल, और साथ ही रोबोटिक, एयरक्राफ्ट और बैटरी चालित उपकरणों का विकास और निर्माण करती है।

वर्तमान में Honda कंपनी का मुख्यालय मिनाटो, टोक्यो (जापान) में है में स्थित है, कंपनी अपने सभी उत्पादों का विकास, निर्माण और वितरण जापान देश के साथ साथ उत्तर अमेरिका, यूरोप, एशिया, और अंतराष्ट्रीय स्तर पर अन्य देशो में करती है।

Honda अपने ऑटोमोबाइल, मोटरसाइकिल निर्माण में 1959 से जापान देश और दुनिया की सबसे बड़ी मोटर साइकिल निर्माता कंपनी है। 

 

 

सोइचिरो होन्डा है ‘Honda’ कंपनी के निर्माता  

 

24 सितम्बर 1948 के दिन Honda कंपनी की स्थापन श्री सोइचिरो होन्डा (Soichiro Honda) और टक्यो फुजिसावा द्वारा जापान में की गई थी।

सोइचिरो होन्डा का जन्म साल 1906 में हमामात्सू , शिज़ुओका प्रान्त (जापान) इस जगह हुआ था, सोइचिरो होन्डा की मोटर साइकिल निर्माण क्षेत्र की दिलचप्सी बचपने से ही थी जहा सोइचिरो होन्डा के पिता एक लोहार दुकान के मालिक थे जो वाहां सायकिल रिपेयरिंग का काम भी करते थे।

पंधरा साल की उम्र में श्री सोइचिरो होन्डा ने अपनी प्राथमिक पढाई छोड़, टोकियो (जापान) में Art Shokai Garage में प्रशिक्षु के तौर पर शामिल हुए और ऑटोमोबाइल क्षेत्र को समझ के लिए कड़ी म्हणत की।

आगे ऑटोमोबाइल इंजीनियरिंग में सोइचिरो होन्डा ने काफी ज्ञान हासिल किया और उस वक़्त के कही सारे वायरलेस रेडियो, और अन्य यंत्रो से प्रेरित होकर भिन्न भिन्न प्रकार के मशीन कंपनी के स्थापना, और कार कंपनियों के लिए छोटे छोटे पार्ट के निर्माण करने के बाद साल 1948 में श्री सोइचिरो होन्डा ने होंडा मोटर कंपनी की स्थापना की।

 

 

Honda Motor Co., Ltd. Company Profile (Hindi)

 

स्थापना वर्ष 1948
संस्थापक श्री सोइचिरो होन्डा
मुख्यालय मिनाटो, टोक्यो प्रांत ,जापान
मुख्य सदस्य 
  1. तोशीहीरो मिबे (प्रेसिडेंट, सीईओ)
  2. सेइजी कुरैशी (डायरेक्टर)
  3. शिन्जी आओयामा (डायरेक्टर, वाइस प्रेसीडेंट)
उद्योग वाहन निर्माण, विकास, वितरण 
सब्सिडरी हौंडा अमेरिकन मोटर, गाउंगी हौंडा ऑटोमोबाइल, हौंडा प्रोसपेक्ट मोटर्स, एस्ट्रा हौंडा मोटर्स, सोनी हौंडा मोबिलिट,…अन्य 
उत्पाद मोटरसाइकील, स्कूटर, कमर्शियल वाहन, इलेक्ट्रिक जनरेटर, वाटर पंप,..अन्य  
होम पेज  https://www.bdhonda.com/about-us/about-honda

 

संबधित लेख 

 

 

कौन कौन से प्रोडक्ट बनाती है Honda कंपनी?

 

Honda company मुख्य रूप से अपने मोटरसाइकल, ऑटोमोबाइल, इलेक्ट्रिक उत्पाद के निर्माण, विकास के लिए जानी जाती है।

मगर इसके अलावा कंपनी और भी कही सारे प्रोडक्ट और सेवा का निर्माण करती है जिसके लिए इसे कही विभाग और क्षेत्रों में विभाजित किया गया है जैसे की ऑटोमोबाइल, मोटरसाइकिल, वित्तीय सेवाएँ, और पावर उत्पाद और अन्य व्यवसाय।

ऑटोमोबाइल सेगमेंट में  यात्री कारों, हल्के ट्रकों और मिनी वाहनों की और संबंधित सामान का निर्माण और बिक्री की जाती है।

वही मोटरसाइकिल क्षेत्र/ विभाग ऑल-टेरेन वाहनों, मोटरसाइकिल व्यवसाय और संबंधित भागों को संभालता है।

वित्तीय सेवा विभाग में वित्तीय और बीमा सेवाएं प्रदान की जाती है।

और पावर उत्पाद और अन्य व्यवसाय क्षेत्र में बिजली उत्पाद और प्रासंगिक हिस्से का निर्माण और वितरण किये जाते है।

इन सभी विभाग और क्षेत्रों के लिए कंपनी ने भी भिन्न-भिन्न सहायक कंपनियों का निर्माण किया है।

 

 

Hero और Honda क्यो अलग हुए?

 

दोस्तों आज भले ही भारत में हमें Hero और Honda के अलग अलग मोटरसाइकिल और स्कूटर देखने मिलती है और यह दोनों एक दूसरे के कट्टर प्रतिस्पर्धक के दौड़ में भी एक दूसरे के सामने है, मगर एक ज़माना ऐसा भी था जब हमें Hero Honda CD Dawn, Honda CD100, Hero Honda Splendor यह गाड़िया इन दोनों के नामो से देखने मिलती थी मगर ऐसा क्या हुआ की अब हमें दोनों अलग अलग नमो से देखने मिलती है।

देखिये हीरो होन्डा मोटर्स (Hero Honda) यह भारत में ऑटोमोबाइल जगत का सबसे बड़ा ज्वाइन वेंचर था जो की Hero Cycle (भारत) और Honda Motors (जापान) इन दो कंपनियों से मिलकर बना था।

Hero Honda इस ज्वाइन वेंचर को साल 1984 में भारत में मोटरसाइकिल और स्कूटर निर्माता और वितरण के लिए बनाया गया, उस वक़्त का यह काफी सफल जॉइन कंपनी साबित हुए और साल 2001 में Hero Honda ने 1 मिलियन से ज्यादा ट्व-व्हीलर गाड़ियों का उत्पादन किया जो की उस वक़्त की भारत की सबसे बड़ी ट्व-व्हीलर निर्माता बन गई थी और दुनिया की कैलेंडर वर्ष के लिए यूनिट वॉल्यूम बिक्री के मामले में ‘विश्व की नंबर एक’ कंपनी के साथ भारत में सबसे बड़ी टू व्हीलर निर्माण कंपनी बन गई थी।

साल 1999 में Honda Motors ने भारत में एकल रूप से स्कूटर और मोटरसाइकिल के निर्माण और वितरण के लिए Honda Motorcycle & Scooter India (HMSI) की स्थापना की घोषणा की जिसके बाद Hero Honda इस ज्वाइन वेंचर का Stock तक़रीबन 30% से गिर गया था जिसके बाद HMSI ने सीधे Hero Honda से प्रतिस्पर्धा करते हुए सीधे भारत में अपने मोटरसाइकिल और स्कूटर का निर्माण करना शुरू किया, जिस वजह से वैश्विक स्थर पर Hero अपनी जगह नहीं बना पा रहा था।

इसलिए 16 दिसंबर 2010 को दोनों कंपनियों ने सयुक्त होकर व्यापर करने की घोषणा की और साल 2010 के बाद हमें Hero और Honda दोनों की और से अलग अलग मोटरसाइकिल और स्कूटर देखने मिल रही है।

 

 

Activa भारत देश में सबसे ज्यादा बेचे जानी वाली स्कूटर

 

a blue color honda activa scooter one of the best selling scooter in india
Honda Activa

 

Honda Activa जो की भारत में हर 10 घरो में से 7 में देखने मिलता है, Activa भारतीय बाज़ार में सबसे ज्यादा बिकने वाला स्कूटर है जो सालो से अपने पहले पायदान पर खड़ा है।

साल 1999 में Honda Activa ने भारत में अपनी शुरवात के बाद अगले तीन सालो में यह भारत का सबसे लोकप्रिय ट्व-व्हीलर स्कूटर बन गया था, पिछले कुछ वर्षो में Honda ने Activa में बेहतर इंजन, आकर्षित लुक, मज़बूत बनावट, ज्यादा बूट स्पेस जैसे कही सारे फीचर देकर सुधार किये है, इस स्कूटर औरते काफी ज्यादा लेना पसंद करते है।

Honda ने अपने लोक्रपिया स्कूटर के भारत में पिछले साल तक़रीबन 2.5 करोड़ (2.5 Crore) यूनिट बेचे है जो की एक वाहन निर्माता कंपनी के लिए अविश्वसनीय बात है।

होंडा एक्टिवा में मौजूद सभी सुरक्षा सुविधाओं की उपस्थिति के बावजूद, राइडर्स को एक्टिवा बीमा पॉलिसी का विकल्प भी चुदेखने मिलता है।

कंपनी उपभोगताओ को एक मोटर बीमा पॉलिसी दुर्घटना, चोरी या अन्य क्षति की स्थिति में किए गए खर्चों के लिए वित्तीय कवरेज प्रदान करती है।

 

 

मेरे अंतिम शब्द

 

आजकल शहरी या गांव के सडको पर वाहनों से सवारी करना बेहद चुनौती भरा हो चूका है, गाड़ियों की कमज़ोर बनावट हमें दुर्घटना की और लेकर जा सकती है इसलिए एक सुरक्षित सफर के लिए एक मज़बूत और टिकाऊ और किफायती बजट में वाहन मिलना थोड़ा मुश्किल होता है और भारतीयों लोगो की यह कमी Honda Motors पूरी कर रही है।

तो दोस्तों अब आपको समझ गया होंगे की भारतीय वाहन बाजार में “Honda Motors” का कितना महत्व है और Honda Motors ने भारत में कैसे शुरवात की है।

मैंने आपके पूछे गए सभी सवाल Honda kaha ki company hai? Honda Motors की स्थापना किसने की और Honda कंपनी से जुडी रोचक जानकारी आपको देने की कोशिश की है।

इस लेख से संबधित आपका कोई सवाल या सुझाव हो या आपको मेरा यह लेख पसंद आया हो तो आप मुझे कमेंट करके इस लेख से संबधित कोई भी सवाल पूछ सकते हो, धन्यवाद।

 

 

अक्सर पूछे जाने वाले सवाल | FAQ’s

 

  1. होंडा कंपनी का मालिक कौन है?

    सोइचिरो होन्डा जी ने साल 1948 में होंडा कंपनी की स्थापन की थी।

  2. होंडा में कौन सी बाइक बेहतर है?

    Honda Shine यह होंडा की सबसे बेहतरीन और सबसे ज्यादा बेचीं गई बाइक है।

  3. होंडा कंपनी का पूरा नाम क्या है?

    होंडा मोटर्स को. लिमिटेड : होंडा इंस्टीटयूड ऑफ़ टेक्नोलॉजी एंड इंडस्ट्री कंपनी

  4. होंडा का मुख्यालय अमेरिका में कहां है?

    टॉरेन्स, कैलिफोर्निया, अमेरिका

By Aslam Shaha

मेरा नाम Aslam Shah, मैं इस हिंदी ब्लॉग का फॉउंडर हूँ, मेरे इस Company Gyan हिंदी मंच पर मैं आपको तकनीक, वित्त, स्वास्थ्य देखभाल, उत्पादन, ऊर्जा कंपनी और अन्य कंपनियों और संस्थाओ की जानकारी प्रदान करता हूँ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *