iqoo kaha ki company hai

iqoo kaha ki company hai? Iqoo कंपनी स्मार्टफोन के अलावा क्या क्या बनती है? ऐसे अनगिनत सवाल आपको इस कंपनी को लेकर आना ही है और क्यों ना आये अपने दमदार स्मार्टफोन और कम कीमत की वजहसे आज iqoo ने Nothing, Xiaomi, Oneplus जैसे स्मार्टफोन कंपनी को काफी पीछे छोड़ दिया है। 

आज के दौर में कंपनिया जहा अपने स्मार्टफोन के दाम दिन बे दिन बढाती जा रही है वही iqoo अपने स्मार्टफोन की कीमते कम करती जा रही है। 

जहा कम्पनियो के प्रीमियम स्मार्टफोन 60 से 70 हज़ार के ऊपर देखने मिलते है वही Iqoo द्वारा फ्लैगशिप प्रोसेसर, बेहतर कैमेरा, मज़बूत बनावट और अन्य फीचर्स के साथ कंपनी के स्मार्टफोन हमें 30-40 हज़ार में देखने मिलते है और साथ ही iqoo अपने मिड-रेंज स्मार्टफोन की कीमत भी काफी किफायती रखती है जहा कम बजट में लोगो को बेहतर परफॉर्मेंस और बेहतर कैमरा वाला स्मार्टफोन देखने मिलता है। 

तो ऐसी लोगो के दिलो में जगह बनाने वाली कंपनी iQOO की जानकारी आज हम लेने वाले है और आपको बताएँगे की iqoo kaha ki company hai? Iqoo कंपनी का मालिक कौन है? Iqoo और कौन कौन से प्रोडक्ट बनती है, और भी दिलचप्स जानकरी मैं आपको देने वाला हूँ। 

आप हमारे इस लेख पर अंत तक बने रहे। 

 

संबधित लेख:

 

 

क्या iqoo भी एक चाइनीज कंपनी है?

 

Iqoo smartphone brand with its smartphone are best selling smartphone in India
IQOO

iQOO Communication Technology Co.Ltd एक चीनी उपभोक्ता इलेक्ट्रॉनिक्स उत्पाद निर्माता कंपनी है जिसकी स्थापन 30 जनवरी 2019 में चीन में की गई थी कंपनी का मुख्यालय चीन के शहर डोंगगुआन, गुआंग्डोंग में स्थित है।

Iqoo कंपनी को एक सहायक कंपनी के तौर पर बनाया गया जहा इसे चीन और विशेष रूप से भारत के लिए बनाया गया जहा कंपनी का मुख्य उद्देश्य लोगो को बेहतर परफॉमर्स और बेहतर फीचर स्मार्टफोन किफायती दामों में देना है।

 

 

BBK इलेक्ट्रॉनिक है iqoo की पैरेंट कंपनी

 

BBK Electronic  जो चीन की सबसे बड़ी और दुनिया दूसरी सबसे बड़ी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी है जिसके तहद Vivo, Oppo, One Plus जैसे स्मार्टफोन ब्रांड आते है, इस कंपनी ने मार्च 2019 में अपने Vivo ब्रांड के लिए iQOO इस सब ब्रांड की घोषणा की।

BBK ने iqoo को मुख्या रूप से भारत के लिए बनाया था जहा कम बजट में ज्यादा से ज्यादा और किफायती स्मार्टफोन प्रदान करना इसका मुख्य उद्देश्य है।

आज iqoo Xiaomi के Redmi Oppo के Realme और Nothing जैसे Smartphone ब्रांड को काफी कड़ी तकर दे रहा है।

Iqoo ने भारत में अपनी शुरवात अपने स्मार्टफोन IQOO Z3 से की जहा इस मोबाइल फ़ोन बेस्ट गेमिंग स्मार्टफोन और बेस्ट फ़्लॉगशीप स्मार्टफोन से नवाज़ा गया।

Iqoo का अभीतक कोई ऑफलाइन स्टोर नहीं है यह अपने स्मार्टफोन और सेवा Vivo के सर्विस सेंटर से देती है।

 

 

iQOO Communication Technology Co. Ltd Profile (Hindi)

 

स्थापना वर्ष 2009 
मुख्यालय डोंगगुआन, गुआंग्डोंग,चीनी
मुख्य सदस्य (भारत)निपुण मार्या (सीईओ)
पैरनेट कंपनी BBK Electronic 
पैरनेट सब्सिडरी Vivo 
उत्पाद स्मार्टफोन 
होम पेज https://www.iqoo.com/in

 

 

भारत में क्यों पसंद किये जाते है iqoo के स्मार्टफोन?

 

पिछले 15 सालो से चाइनीज स्मार्टफोन ब्रांड भारत में हमेशा आगे रही है वही इन स्मार्टफोन के सब-ब्रांड जैसे की Oppo का Realme, Xiaom का Redmi और Oneplus ने अपने कही सारे फ्लैगशिप स्मार्टफोन निकाले है और बेहद की कम बजट में स्मार्टफोन को मार्केट में निकला है मगर यह ब्रांड आज के समय उतने अच्छे स्मार्टफोन नहीं निकाल पा रहे।

वही बात करे iqoo की तो साल 2020 से लेकर 2024 में आज भी iqoo हर सेगमेंट में अपने स्मार्टफोन निकालता है चाहे वो 10 से लेकर 20 हज़ार या फिर 25 से लेकर 35 हज़ार हो या फिर 40 हज़ार से लेकर 50 हज़ार हो।

मगर यह सभी स्मार्टफोन बाकि स्मार्टफोन ब्रांड की तुलना में कीमत के मुकाबले काफी अच्छा प्रोसेसर, बेहतर कैमेरा, फ़ास्ट चार्जिंग और कही सारे प्रीमियम फीचर्स देती है जो आजकल बाकि ब्रांड में देखने नहीं मिलता।

अगर बात करे साल 2024 की तो iqoo की और से सबसे महंगा smartphone iqoo 12 है जिसमे आपको Snapdragon 8Gen3 देखने मिलता जो आपको इतना सस्ता प्रोसेसर किसी और स्मार्टफोन ब्रांड में देखने नहीं मिलता।

इसी के साथ iqoo की Z सीरीज़,  Iqoo Neo सीरीज़, Iqoo ZS जैसे स्मार्टफोन में कीमत के हिसाब से काफी तगड़ा प्रोसेसर, बेहतर डिस्प्ले जैसे फीचर्स iqoo अपने स्मार्टफोन में दे रही है और यही इस ब्रांड की खास बात है जो इस ब्रांड को फ्लैगशिप किलर स्मार्टफोन ब्रांड बना रही है।

 

 

क्या Vivo और iqoo एक ही कंपनी है?

 

भारत के ऐसे बहोत से लोग है जो नए नए स्मार्टफोन लेना पसंद करते है मगर उन्हें ये पता नहीं है की ब्रांड और उसके सब ब्रांड में क्या फर्क होता है। 

ऐसे ही बहोत से लोगो को ऐसा लगता है की Vivo और Iqoo एक ही कंपनी है। 

Vivo और iqoo एक ही कंपनी है यह पूरी तरह से सच नहीं है, मैं आपको बता दू की भारत के सबसे बड़ी कम्पनिया जैसे की Vivo. Oppo, Oneplus यह BBK Electronic इस मोबाइल निर्माता कंपनी के सहायक कंपनिया है जो की पुरे विश्व में अपने  स्मार्टफोन बेचती है वही इन कंपनियों ने विशेष देश, और विशेष वर्ग के लोग  (Gaming) और विशेष कीमत पर अपने स्मार्टफोन बेचने के लिए अपना ही एक Sub-Brand निकलते है। 

इस Sub-Brand बनाने की रेस में हमें Oppo की और से Realme, Xiaomi की और से Redmi, Poco और  Huawei की और से Honor जैसे Sub-Brand देखने मिलते तो इसी के चलते साल 2019 से Vivo ने अपने Sab-Brand iqoo को भारतीय स्मार्टफोन बाज़ार में उतरा ताकि वे काम बजट में बेहतर  समर्टफोने दे सके। 

इसलिए Iqoo सिर्फ Vivo का एक Sub-Brand है जसिमे Iqoo, Vivo के R&D, Vivo Service Centre, Vivo Store और अन्य क्षेत्रों की मदत से अपने स्मार्टफने भारत में बेचती है। 

 

 

iqoo कौन कौन से प्रोडक्ट बनाती है?

 

iqoo भारत में सिर्फ अपने स्मार्टफोन ही बेचती है इसके अलावा इस सब ब्रांड के तहद आपको अन्य कोई प्रोडक्ट देखने नहीं मिलता जहा iqoo के स्मार्टफने के बॉक्स में स्मार्टफोन के साथ मोबाइल चार्जर, केबल और समर्टफोने कवर देखने मिलता है। 

Iqoo और Vivo के स्मार्टफोन में एक ही तरह की तकनीक इस्तेमाल की जाती है जिसके वजह से आप iqoo में vivo के किसी भी मोबाइल असेसरी का इस्तेमाल कर सकते हो। 

 

 

iqoo के स्मार्टफोन की सूचि:

 

Iqoo Premium Series iqoo Z Series iqoo Neo Series 
IQOO 12 5G IQOO Z7 PROIQOO Neo 9 Pro
IQOO 11 IQOO Z7SIQOO Neo 7 Pro
IQOO 9 PRO IQOO Z7IQOO Neo 7
IQOO 9  IQOO Z6 LiteIQOO Neo 6 Pro
IQOO 7 IQOO Z6 Lite 
 IQOO Z6 Pro 
 IQOO Z6  
 IQOO Z9 

 

 

मेरे अंतिम शब्द

 

दोस्तों स्मार्टफोन आज के समय में किसी भी इंसान के लिए बेहद ज़रूरी साधन के स्मार्टफोन से आज हम क्या नहीं कर पाते मीडिया का लाभ उठाना हो या अपने पढाई, व्यापर में किसी कम को जलद आसानी सेकरना हो तो स्मार्टफोन इसके लिए एक प्राथमिक उपकरण है इसलिए हमें सही कीमत पर सही समर्टफोन मिलना भी बेहद ज़रूरी है।

भारतीय स्मार्टफोन बाज़ार किफायती कीमत के आधार पर चलता है जहा लोग किफायती दामों पर अच्छा, टिकाऊ, फ़ास्ट स्मार्टफोन को लेना पसंद करते है और यह कमी iqoo पूरी कर रही है जहा 10 हज़ार के कीमत पर भी आज के समय में आपको iqoo की और से बेहतर स्मार्टफोन देखने मिल रहे है।

तो दोस्तों मैंने आपको iQOO कंपनी से संबध्दीत ज़रूरी जानकारी प्रदान की है और बताय है की iqoo kaha ki company hai? iqoo किस देश की है और इस कंपनी की अन्य रोचक जानकारी। 

मैं उम्मीद करता हूँ मैंने साझा किया यह लेख आपके ज़रूर काम आएगा, दोस्तों अगर यह लेख आपको पसंद आया हो तो आप मुझे कमेंट के माध्यम से सवाल पूछ सकते हो, धन्यवाद।

 

 

अक्सर पूछे जाने वाले सवाल | FAQ’s

 

  1. क्या IQOO एक भरोसेमंद ब्रांड है?

    साल 2019 से लेकर 2024 तक हमें इस ब्रांड की और से काफी अच्छे और किफायती दामों पर स्मार्टफोन देखने मिले है इसलिए आप IQOO को भरोसेमंद स्मार्टफोन ब्रांड कह सकते हो।

  2. iQOO मोबाइल कौन सी कंपनी बनाती है?

    IQOO के सभी स्मार्टफोन चीन और अन्य देशो में BBK Electronic इस चीनी मोबाइल निर्माता कंपनी द्वारा बनाये जाते है।

  3. क्या वीवो और आईक्यूओओ एक ही कंपनी है?

    Iqoo यह Vivo का एक Sub-Brand है, जिसे मुख्य रूप से भारतीय बाजार को देखा कर बनाया गया है।

  4. विश्व की सबसे बड़ी मोबाइल निर्माता कंपनी कौन सी है?

    सैमसंग दुनिया की सबसे बड़ी मोबाइल निर्माता कंपनी है

By Aslam Shaha

मेरा नाम Aslam Shah, मैं इस हिंदी ब्लॉग का फॉउंडर हूँ, मेरे इस Company Gyan हिंदी मंच पर मैं आपको तकनीक, वित्त, स्वास्थ्य देखभाल, उत्पादन, ऊर्जा कंपनी और अन्य कंपनियों और संस्थाओ की जानकारी प्रदान करता हूँ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *