इंस्टाग्राम का मालिक कौन है

दोस्तों दुनिया का लगभग 10 में से 7 व्यक्ति आज इंस्टाग्राम इस सोशल मीडिया मंच का इस्तेमाल करता है, और दिन का लगभग 2-3 अपना वक़्त रील देखते और इस्तेमाल करते हुए बीतता है, आज दुनिया के आम इंसान से लेकर बड़े से बड़ा सेलेब्रेटी, नेता, उद्योजक, व्यापरी इंस्टग्राम का इस्तेमाल अपने मनोरंजन, लोगो से संवाद करने, अपना प्रसिद्धि बढ़ने और अपना व्यपार बढ़ने के लिए करता है। 

आज भले ही करोडो अरबो लोग इंस्टाग्राम का इस्तेमाल करते है मगर आज भी बहोत से लोगो को इंस्टाग्राम का मालिक कौन है? इंस्ट्रग्राम को किसने बनाया? इंस्टाग्राम आया कहा से ऐसी इन सोशल मीडिया मच से जुडी ऐसी बहोत से बाते पता नहीं जो आप अक्सर Google या इंटरनेट पर खोजते रहते हो। 

इसलिए आज मैं आपके इंस्टाग्राम इस मंच से संबधित कुछ सामन्य जानकारी और अक्सर पूछे जाने वाले सवालो के जवाब देने जा रहा हूँ बस आप मेरा यह लेख आखरी तक पढ़े। 

 

यह लेख भी पढ़े:

 

 

Instagram क्या है?

 

What Is Instagram In Hindi

 

Instagram यह एक अमेरिकन सोशल मीडिया मंच है जहा आप अपने या किसी भी प्रकार के फोटो-वीडियो को अपलोड कर सकते हो।

 

इंस्टग्राम यह मंच iOS, Android, Desktop जैसे ओपेरटिंग सिस्टम पर चलने वाला दुनिया का सबसे लोक्रपिया ऐप है जहा हम अपने फोटो, शार्ट वीडियो (Reels) बड़े आसानी से खीच सकते है उसे संपादित (एडिट) और अपलोड कर सकते है, जहा यह ऐप किसी दूसरे व्यक्ति के अकाउंट को फॉलो करने या फॉलोवर बनाने की अनुमति देता है ताकि लोग आपस में एक दूसरे की फोटो, वीडियो देख सके।

 

 

केविन सिस्ट्रॉम और माइक क्रेगेर है इस ऑनलाइन मंच के निर्माता और असली मालिक

 

The image show that two Person Mike Krieger and
Kevin Systrom  who is found and create Instagram app

 

इंस्ट्रग्राम इस सोशल मंच को साल 2010 में ‘केविन सिस्ट्रॉम’ और ‘माइक क्राइगर’ निर्माण और लॉन्च किया गया था जिसे सिर्फ पहले 6 अक्टूबर 2010 को सिर्फ iPhone (iOS) के लिए लॉंच किया गया था जिसे बाद में Android और Desktop के लिए उपलब्ध कराया गया, निर्माताओं ने इस मंच का नाम दो नमो से जोड़कर बनाया है जो की “इंस्टेंट कैमरा” और “टेलीग्राम” का मिश्रण है।

इंस्ट्रग्राम को सबसे पहले iTunes (iOS) इस iPhone के ऐप स्टोर पर लॉन्च किया गया जिसे बेहद की कम समय में लोक्रपियाता मिल रही थी जिसके चलते 3 अप्रैल 2012 को इसे Android के लिए Play Store पर उपलब्ध कराया गया।

कंपनी के लॉन्च के सिर्फ दो साल में पूरी दुनिया में इस मच की लोक्रपियाता आसमान को छूने लगी थी जहा सिर्फ दो साल में मच पर 40 मिलियन से ज्यादा सक्रिय उपयोगकर्ता बन चुके थे।

इस लोक्रप्रियता को देख दुनिया के बड़ी बड़ी कंपनिया इसे खरीदने के लिए लाइन में खड़ी थी जहा उस वक़्त की दुनिया की सबसे बड़ी सोशल मीडिया मच और कंपनी Facebook के मालिक मार्क ज़ुकरबर्ग ने साल 2012 में करीबन 1 बिलियन के निवेश के साथ इंस्ट्रग्राम को खरीद लिया।

 

 

Instagram Social Networking Platform Profile (Hindi)

 

प्रारंभिक रिलीज वर्ष6 अक्टूबर 2010
संस्थापक
  • केविन सिस्ट्रॉम (कंप्यूटर प्रोग्रामर)
  • माइक क्राइगर (सॉफ्टवेयर इंजीनियर)
मुख्य सदस्य
  • एडम मोसेरी (CEO)
  • मार्क ज़ुकरबर्ग (चैयरमेन)
ऑपरेटिंग सिस्टमWindows, iOS, Android, Fire OS, Web
पैरेंट कंपनीमेटा प्लेटफार्म
होम पेजhttps://www.instagram.com/

 

 

वर्तमान में मार्क एलियट ज़ुकरबर्ग है कंपनी के मालिक 

 

Mark Zuckerberg is the co-founder, chairman, and CEO of Facebook, and he played a key role in the acquisition of Instagram by Facebook in 2012.
Mark Zuckerberg

 

साल 2012 जिस वक़्त इंस्टाग्राम अपने सबसे उचे मकाम पर खड़ा था इसी मौके का फायदे उठा कर Facebook के निर्माता मार्क जुकरबर्ग ने लगभग $1 बिलियन की विशाल राशि के साथ इंस्टाग्राम को खरीद कर Facebook के साथ जोड़ दिया आज लगभग 28 से 30 बिलियन से ज्यादा का रेवेन्यू अकेला इंस्टाग्राम फेसबुक कर हर साल बनाकर देता है, यही मार्क ज़ुकरबर्ग की दूर दॄष्टि ने आज इंस्टाग्राम और अन्य Meta के प्लेटफार्म को इतना लोकप्रिय बनाया है।

भले ही उस वक़्त मार्क ज़ुकरबर्ग ने इंस्टग्राम को $1 बिलियन में ख़रीदा था मगर आज साल 2024 में इंस्टाग्राम की मार्किट मूल्य के हिसाब से $102 बिलियन है, आज Instagram यह लोक्रपिया सोशल मच Meta Platform के अधीन आने वाली दूसरी सबसे बड़ी कंपनी है, अगर बात करे Instagram के मालिकाना हक़्क़ की तो इंस्टाग्राम 100% Meta के अधीन आती है जो की Facebook, Instagram, WhatsApp, Quest, Messenger जैसी ऐप और कंपनी का एक समूह है।

आज भले ही Meta Platform (Facebook.inc) हमें ऐसा लगता ही की Meta सिर्फ Mark Zuckerberg है, मगर ऐसा नहीं है आज भले ही Mark Zuckerberg कंपनी के सबसे बड़े शेयर धारक है मगर उनके अलावा ऐसे कही व्यक्ति/कंपनी/समूह है जो की कंपनी में अपनी सबसे बड़ी हिस्सेदारी रखते हैं।

 

Meta Platform के सबसे बड़े शेयर धारक 

  • मार्क ज़ुकरबर्ग
  • वैनगार्ड
  • ब्लैकरॉक
  • एसेल पार्टनर्स
  • डस्टिन मॉस्कोविट्ज़
  • एडुआर्डो सेवरिन
  • शॉन पार्कर
  • पीटर थिएल
  • स्टेट स्ट्रीट ग्लोबल

 

 

Meta Platform इस अमेरिकन समूह के अधीन आता है इंस्टाग्राम और…?

 

Meta Platforms, Inc जिसे आम भाषा में Meta से संबोधा जाता है जो की पहले Facebook, Inc हुआ करता था, Meta यह एक अमेरिकी बहुराष्ट्रीय प्रौद्योगिकी समूह है, जो की दुनिया के सबसे बड़े सोशल मीडिया मंच, दुनिया का सबसे बड़ा चैट आधारित ऐप और ऑनलाइन स्ट्रीमिंग,और AI आधारित सेवा जैसे ऐप, मंच और कंपनियों का एक समूह है जिसे साल 28 अक्टूबर 2021 को Facebook, Inc से बदलकर Meta Platform कर दिया गया।

Meta Platform के अधीन Facebook के साथ साथ इंस्टाग्राम, थ्रेड्स, व्हाट्सएप, मैसेंजर, जैसे सोशल मीडिया मंच और ऐप आती है जिसे लगभग 3.3 अरब लोग इस्तेमाल करते है जो की दुनिया की सबसे बड़ी कंपनी में से एक है जो की ऐप्पल, माइक्रोसॉफ्ट, एनवीडिया, गूगल और ऐमेज़ॉन के बाद आने वाली सबसे बड़ी टेक कंपनी है।

 

Meta Platforms के अधीन आने वाली ऑनलइन मंच, सेवा और कंपनी:

 

Social Media:

  • Facebook
  • Instagram
  • WhatsApp
  • Threads
  • Messenger

Social Network Advertising

  • Meta Ads

Consumer Electronics

  • Meta Quest 1
  • Meta Quest 2
  • Ray-Ban Meta Smart Glasses

Virtual Reality

  • Metaverse

 

 

Instagram दुनिया का सबसे बढ़ा और सबसे लोकप्रिय सोशल मीडिया मंच 

 

दोस्तों आज इंस्टाग्राम अपने लगभग 2 बिलियन एक्टिव योउपयोगकर्ता के साथ दुनिया का सबसे बड़ा और सबसे लोकप्रिय फोटो और वीडियो शेयरिंग मंच बन चूका है, मगर इंस्टाग्राम आज सिर्फ फोटो शेयरिंग ऐप ही नहीं बल्कि ऐसे भिन्न भिन्न फीचर्स और सर्विसेस के वजह से काफी लोक्रपिया है।

इंस्टाग्राम नक़ल करने के लिए काफी बदनाम है जहा आये दिन ट्रेडिंग ऐप और ट्रेडिंग सर्विसेस की जैसी मिलती जुलते फीचर्स और सेवा इंस्टाग्राम अपने ऐप में डालता रहता है।

साल 2015 में Snapchat अपने Story के लिए काफी लोक्रपिया था वही आज Instagram में अहम Insta Story देखने मिलती है वही TikTok की शार्ट वीडियो से Reels, Twitter से Hashtag जैसे काफी फीचर आज हमें इंस्टाग्राम में देखने मिलते है जिससे अन्य ऐप योउपयोगकर्ता भी आज इंस्ट्रग्राम का इस्तेमाल कर रहे है।

आज इंस्टाग्राम लोकप्रसद्धि का एक महत्व का मंच माना जाता है जहा हम अपने फॉलोवर्स बढ़ा कर काफी लोकप्रियता और पैसे कमा सकते है वही दुनिया के बड़े से बड़ा ब्रांड भी अपना बिजिनेस इंस्ट्रग्राम पर प्रमोट करता है ताकि ज्यादा से ज्यादा लोगो तक अपना व्यापर, सेवा, प्रोडक्ट पहोचा सके।

आज बड़े से बड़ा नेता, बड़े से बड़ा खिलाड़ी, दुनिया प्रसिद्ध अभिनेता और अभिनेत्री आज इंस्टग्राम का उपयोग करते है जहा करोड़ो लोग इन्हे फॉलो करते है, आज लगभग 90% देशो में इंस्टग्राम का इस्तेमाल बड़े पैमाने पर किया जाता है, जिसमे अमेरिका, यूनाइटेड किंगडम, रशिया, इंडिया यह सबसे ज्यादा इस्तेमाल करने वाले देश है।

 

 

Instagram से जुड़े 10 सबसे आश्चर्यजनक और मज़ेदार तथ्य 

 

  1. Instagram, Facebook और WhatsApp के बाद तीसरा सबसे ज्यादा डाउनलोड किया जाने वाल ऐप है जिसे अबतक 5 बिलियन से ज्यादा बारे डाउनलोड किया गया है। (Google Services को छोड़के)
  2. इंस्टाग्राम के सह-संस्थापक केविन सेस्ट्रोम ने पहली बार 16 जुलाई 2010 में इंस्टग्राम पर किसी तस्वीर को डाला था जो की एक कुत्ते की थी।
  3. इंस्टाग्राम तीसरा ऐसा सोशल मीडिया मंच है जिसे मार्केटर सबसे ज्यादा अपने प्रोडक्ट और व्यापर को प्रमोट करना पसंद करते है।
  4. मई 2024 के मुताबिक इंस्टाग्राम पर सबसे ज्यादा फॉलोवर पोर्तुगाली फुटबॉलर ‘क्रिस्टियानो रोनाल्डो’ के है जिनके लगभग 630M मिलियन से ज्यादा फॉलोवर मौजूद है।
  5. दुनिया के टॉप इंस्टाग्राम उपयोगकर्ता अमेरिका, तुर्की, यूनाइटेड किंगडम, ब्राज़ील और रशिया इन पांच देश से आते है।
  6. एक रिपोर्ट के मुताबिक़ 4.3 बिलियन से ज्यादा उपयोगकर्ता रोज़ाना इंस्टग्राम का इस्तेमाल करते है।
  7. Heart (❤️) यह इमोजी इंस्टग्राम पर सबसे ज्यादा इस्तेमाल किया जाने वाला इमोजी है।
  8. इंस्टाग्राम पर लगभग 25 मिलियन से ज्यादा इंस्टा बिजिनेस प्रोफाइल मौजूद है।
  9. हर महीने दुनिया में Google पर 16 मिलियन से अधिक खोज इंस्टाग्राम से संबधित की जाती है।
  10. #love, #instagood,#instagram, #fashion, #photooftheday, #photography, #photo  यह इंस्टाग्राम पर सबसे ज्यादा इस्तेमाल जिए जाने वाले हैशटैग है, जिस 1 बिलियन से ज्यादा बार इस्तेमाल किया जाता है।

 

 

मेरे अंतिम शब्द 

 

तो दोस्तों इंस्टाग्राम सिर्फ एक फोटो शेयरिंग नहीं बल्कि खुद को ब्रांड बनाने का, अपना व्यापर आसमान में लेकर जाने का और लोक प्रसिद्धि हासिल करने का सबसे अहम मध्यम बन चूका है जहा अगर आप इंस्टाग्राम का सही इस्तेमाल करते है तो आप बड़े आसानी से अपने फॉलो बढ़ाकर, एड्स चलकर अपन अकाउंट, अपने व्यपार को ग्रो कर सकते हो।

तो दोस्तों आज मैंने आपको इंस्टाग्राम से संबधित सभी ज़रूरी जानकारी देने की कोशिश की है और बताया है की इंस्टाग्राम का मालिक कौन है? इंस्टाग्राम का संस्थापक कौन है? और इंस्टाग्राम से जुडी अन्य जानकारी।

अगर आपको मेरा यह लेख पसंद आया हो या इस लेख से जुड़ा आपका कोई भी सवाल या सुझाव हो तो आप मुझे कमेंट के माध्यम से पूछ सकते हो, धन्यवाद।

 

 

अक्सर पूछे जाने वाले सवाल | FAQ’s 

 

  1. इंस्टाग्राम कहा की कंपनी है

    इंस्टाग्राम एक अमेरिकी सोशल मीडिया मंच है जो की मेटा प्लेटफार्म के अधीन आने वाली ऐप सेवा है।

  2. इंस्टग्राम अकाउंट कैसे बनाये?

    इंस्टाग्राम ऐप इंस्टाल करे>अपने फेसबुक अकाउंट या अपने मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी से साइन अप करे> ज़रूरी जानकारी नाम, लिंग, उम्र, पता, यूज़र नाम, बायो डाले और सभी संबधित जानकारी डाले आगे टर्म और कोंडियशन को हा कहकर आप बड़े आसानी से इंस्टग्राम अकाउंट खोल सकते हो।

  3. इंस्टाग्राम पर प्रसिद्ध व्यक्ति कौन है?

    इंस्टाग्राम पर सबसे प्रसिद्ध व्यक्ति पोर्तुगीज फुटबॉल खिलाडी ‘क्रिस्टियानो रोनाल्डो’ के है जिनके लगभग 630M मिलियन से ज्यादा फॉलोवर मौजूद है।

  4. इंस्टाग्राम का असली नाम क्या था?

    साल 2010 के स्थापना से ही इस ऐप का नाम इस्टग्राम रखा गया था जो की ‘इंस्टेंट कैमेरा‘ और ‘टेलीग्राम‘ इन दो शब्दों को जोड़कर बनाया गया है।

By Aslam Shaha

मेरा नाम Aslam Shah, मैं इस हिंदी ब्लॉग का फॉउंडर हूँ, मेरे इस Company Gyan हिंदी मंच पर मैं आपको तकनीक, वित्त, स्वास्थ्य देखभाल, उत्पादन, ऊर्जा कंपनी और अन्य कंपनियों और संस्थाओ की जानकारी प्रदान करता हूँ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *