infinix kaha ki company hai

आज से लगभग 5 साल पहले भारत में किफायती दामों के स्मार्टफोन पर Oppo, Vivo, Realme जैसी कंपनिया राज कर रही थी, मगर साल 2018 जहा इन कंपनियों को कड़ी टक्कर देने के लिए भारत में Infinix नमक कंपनी का आगमन हुआ जिसने आते ही १० से १५ हज़ार रुपये के कीमत पर काफी अच्छे और बेहत स्मार्टफोन लॉन्च किये जिनसे बाकि कंपनियों को एक तरह से धुल चटा दी। 

 आज इंफीनिक्स इंडियन मोबाइल मार्किट में अपना लगभग 3% से ज्यादा का हिस्सा रखती है आज इंफीनिक्स आये दिन काफी प्रीमियम और शक्तिशाली स्मार्टफोन बाज़ार में उतार कर लोगो का ध्यान अपनी और आकार्षित कर रही है।

इसलिए पिछले कुछ दिनों इंटरनेट पर इस कंपनी के बारे काफी चर्चा हो रही है इसलिए आज मैं आपको इस कंपनी से संबधित जानकारी साझा करने वाला हूँ और बताऊंगा की infinix kaha ki company hai? Infinix कंपनी का मालिक कौन है? कंपनी की स्थापना, देश, इतिहास व्यापर और अन्य बाते। 

 

 

इस एशियाई देश की कंपनी है इंफीनिक्स

 

Infinix Mobile या Infinix Mobility यह एक चीन का सबसे प्रसिद्ध और लोक्रपिया स्मार्टफोन ब्रांड है जिसे चीन की सबसे विशाल मोबाइल निर्माता कंपनी ‘Transsion Holdings’ द्वारा साल 2013 में बनाया गया था, आज वर्तमान इस कंपनी का मुख्यालय शेन्ज़ेन , चीन में स्थित है।

Infinix यह अपने बेहद किफायती और बेहतर स्मार्टफोन के लिए जानी जाती है, जो की चीन के साथ साथ भारत, पाकिस्तान, फ़्रांस, बांग्लादेश, कोरिया समेत अन्य 30 देशो में अपने स्मार्टफोन का निर्माण, डिज़ाइन, खोज और विकास (R&D) करती है।

कंपनी स्मार्टफोन के साथ टैबलेट, स्मार्टवॉच जैसे कही सारे स्मार्ट उपकरण का निर्माण और वितरण करती है।

 

 

Infinix Mobility Company Profile In Hindi

 

स्थापना वर्ष2013
मुख्यालयशेन्ज़ेन , चीन
मुख्य सदस्यBenjamin Jiang (CEO)
कंपनी प्रकारप्राइवेट (सहायक कंपनी)
उत्पादस्मार्टफोन, टैबलेट, इयरफोन, टीवी…अन्य
पैरेंट कंपनी ट्रांसन होल्डिंग्स
होम पेजhttps://www.infinixmobiles.in/

 

 

‘ट्रांसन होल्डिंग्स’ है कंपनी की मालिक एव पैरेंट कंपनी

 

This Image Show That Infinix Smartphones

 

Transsion Holdings यह चीन देश की और दुनिया की पांचवी सबसे बड़ी मोबाइल निर्माता कंपनी और समूह है जिसकी स्थापना साल 2006 में हॉंगकॉंग, चीन में हुई थी।

इस समूह की स्थपना मुख्य रूप से मोबाइल संचार उत्पादों के विकास, विनिर्माण, बिक्री और सेवाओं के लिए की गई थी जिसके अधीन चीन के साथ साथ अन्य देशो में अपना व्यापर बढ़ने के लिए कंपनी ने बारी बारी से Itel, Tecno, Infinix जैसे मोबाइल ब्रांड की स्थापन की जिहोने मुख्य रूप से साऊथ अफ्रीकन देश, एशिआई देशो में अपना लक्ष केंद्रित किया।

Transsion Holdings यह एक विशाल समूह है जिसके अधीन Itel, Techno, Infinix, Oraimo, Scooper, Syinix, Carlcare जैसी स्मार्टहोने और अन्य स्मार्ट उपकरण और सेवा देने सवाली सहायक कंपनिया आती है।

अपने स्मार्टफोन को भारत, पाकिस्तान, बांग्लादेश जैसे देशो में बेचने के लिए और वैश्विक स्थर पर पहचान बनाने के लिए ‘Transsion Holdings’ ने साल 2013 में ‘Infinix Mobility‘ इस ब्रांड को बनाया था।

 

 

इंफीनिक्स मोबाइल कंपनी का इतिहास

 

  • Transsion Holdings ने ग्राहकों को स्मार्टफोन का एक शानदार अनुभव प्रदान करने के लिए, स्टाइलिश स्मार्टफोन देने के लिए और किफायती दामों में एक बेहफतर, मज़बूत, और अन्य फीचर से भरा स्मार्टफोन का लुफ्त उठाने के लिए साल 2013 में ‘Infinix Mobile’ अपने मोबाइल ब्रांड की स्थापना की
  • कंपनी के स्थापना के कुछ ही दिनों में उसी साल Infinix ने अपना पहला स्मार्टफोन नाइजेरिया ( साऊथ अफ्रीका) में लॉन्च किया, यह स्मार्टफोन Infinix और MTN इन दो कम्पनियो के पार्टनरशिप से लॉन्च किया था।
  • साल 2014 में Infinix द्वारा अपना पहला ऑनलाइन प्रोडक्ट Infinix ZERO लॉन्च किया जो की konga.com पर उपलब्ध कराया गया था और यह स्मार्टफोन उस साल का नाइजेरिया का सबसे ज्यादा बिकने वाला स्मार्टफोन बन गया था।
  • साल 2016 तक इंफीनिक्स चीन के साथ साथ अफ्रीका, साऊथ दक्षिण पूर्व एशिया, दक्षिण एशिया और लैटिन अमेरिका सहित दुनिया भर के 30+ देशो में पहुंच गई थी।
  • साल 2017 में Infinix ने Flipkart के ज़रिये ली भारत देश में एंट्री जिसमे कंपनी ने अपने सबसे प्रीमियम स्मार्टफोन Infinix ZERO 5 स्मार्टफोन को भारत में लॉन्च किया।

 

 

स्मार्टफोन के अलावा कंपनी बनाती है यह प्रोडक्ट

 

Infinix अपने स्मार्टफोन के लिए काफी लोक्रपिया है भारत में तो Infinx के  स्मार्टफोन, टीवी, लैपटॉप जैसे प्रोडक्ट देखने मिलते है मगर वैश्विक स्थर पर कंपनी फीचर फ़ोन, टीवी, टैबलेट जैसे कही सारे स्मार्ट उपकरण सेवाएं बनती और बेचती है, आज इंफीनिक्स अपने स्मार्टफोन के साथ अन्य स्मार्टफोन उपकरण की एक विस्तृत श्रृंखला के साथ बाजार में खड़ी है और देश और और लोगो के ज़रूरतों के हिसाब से अपने प्रोडक्ट का निर्माण और वितरण करती है।

 

इंफीनिक्स मोबाइल द्वारा उत्पादित प्रिडिक्ट सूचि:

  • स्मार्टफोन
  • फीचर फ़ोन
  • ईयरबड्स
  • स्पीकर
  • टैबलेट
  • मोबाइल एसेसरीज़
  • लैपटॉप
  • टीवी..अन्य

 

 

किन किन देशो में चलता है कंपनी का व्यापर

 

अपने स्थापना के कुछ ही सालो में इंफीनिक्स चीन समेत अफ्रीकन देश, एशियाई देशो में काफी लोक्रप्रिय और सफल साबित हुई, कंपनी ने पाकिस्तान, बांग्लादेश, फ़्रांस, भारत जैसे देशो में अपने स्मार्टफोन के निर्माण के लिए कही सारे मेनुफेक्चरिंग प्लांट बनाये जिसके कारन आज कंपनी 30 से अधिक देशो में अपने स्मार्टफोन को बेचती है।

इन देशो में इंफीनिक्स बनाती और बेचती है अपने स्मार्टफोन्स:

  • भारत
  • पाकिस्तान
  • बांग्लादेश
  • कोरिया
  • कॉन्गकॉंग
  • फ्रांस

इसी के साथ अफ्रीका (इरिट्रिया, नामीबिया और दक्षिण अफ्रीका को छोड़कर), दक्षिण पूर्व एशिया, ईरान, पोलैंड और चेक गणराज्य जैस देशो में कंपनी अपने स्मार्टफोन और अन्य प्रोडक्ट बेचती है।

 

 

मेरे अंतिम शब्द

 

आज जहा स्मार्टफोन कंपनिया अपने स्मार्टफोन के दाम पे दिन बढ़ाती जा रही है और साथ ही अपने स्मार्टफोन बॉक्स से चार्जर, हेडफोन निकाल रही है वही इंफीनिक्स जैसी मिड रेंग स्मार्टफोन निर्माता कंपनी काफी कम दामों में बेहद ही मज़बूत और पवार फूल प्रोसेसर के साथ अपने स्मार्टफोन बाजार में निकलती है जो की काफी हद तक Samsung, IQOO, OnePlus के स्मार्टफोन को टक्कर देते है।

इसलिए मेरी सलाह यही रहेंगी की अगर आपको कम दाम में एक बेहतर, मज़बूत स्मार्टफोन लेना हो तो आप इंफीनिक्स या टेक्नो के स्मार्टफोन के तरफ जा सकते हो।

तो दोस्तों आज मैंने आपको इंफीनिक्स इस मोबाइल कंपनी से जुडी ज़रूरी सभी जानकारी देने की कोशिश की है, और साथ ही आपके द्वारा अक्सर पूछे जाने वाले सवाल Infinix kaha ki company hai? (इंफीनिक्स कहा की कंपनी है), Infinix का मालिक कौन है और Infinix कंपनी से जुडी अन्य जानकरी मैंने आपको देने की कोशिश की है, धन्यवाद, जय हिंद।

 

संबधित लेख:

 

 

अक्सर पूछे जाने वाले सवाल | FAQ’s

 

Infinix का सबसे अच्छा मोबाइल कौन सा है?

Infinix GT 20 PRO यह कंपनी का सबसे पावरफुल और सबसे ज्यादा फीचर से भरा स्मार्टफोन है जिसकी कीमत ₹24,999 से शरू होती है।

इंफीनिक्स कंपनी का मालिक कौन है?

इंफीनिक्स यह चीन की सबसे बड़ी मोबाइल निर्माता कंपनी ‘Transsion Holdings’ के अधीन आने वाली एक सहायक कंपनी है।

इनफिनिक्स मोबाइल का रेट कितना है?

इंफीनिक्स के स्मार्टफोन की कीमत 6,490 से शरू होकर 24,000 के ऊपर तक देखने मिलती है, जिसमे आपको भिन्न भिन्न सरिस और शृंखला के स्मार्टफोन देखने मिलेंगे।

इनफिनिक्स और ओप्पो क्या एक ही है?

इंफीनिक्स और ओप्पो भले ही चीनी कंपनियां है मगर दोनी भी भिन्न भिन्न समूह के अधीन आती है, Infinix यह Transsion Holdings तो Oppo, ‘BBK Electronics‘ इन पैरेंट कंपनी के अधीन आती है।

By Aslam Shaha

मेरा नाम Aslam Shah, मैं इस हिंदी ब्लॉग का फॉउंडर हूँ, मेरे इस Company Gyan हिंदी मंच पर मैं आपको तकनीक, वित्त, स्वास्थ्य देखभाल, उत्पादन, ऊर्जा कंपनी और अन्य कंपनियों और संस्थाओ की जानकारी प्रदान करता हूँ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *