देश की शीर्ष डायरेक्ट सेलिंग कंपनी लिस्ट

दोस्तों पिछले कुछ वर्षो में डायरेक्ट सेलिंग कंपनियां भारत में काफी तेज़ी से बढ़ रही है और अपने मज़बूत और विकसित नेटवर्क के माध्यम से देश में अपने भिन्न भिन्न प्रकार के प्रोडक्ट और सेवाओं को बेच रही है वही भारत के हज़ारो लाखो लोग भी इन कंपनियों के साथ जुड़ कर लाखो रुपये कमा रहे है। 

एक रिपोर्ट के मुताबक भारत में इस डायरेक्ट सेलिंग यानि की नेटवर्क मार्केटिंग कंपनी का बाजार लगभग 60,000 करोड़ रुपये के ऊपर का माना जाता है जो की एक काफी बड़ा नंबर है। 

इस लेख लेख में मैं आपको भारत में कार्य कर रही देश की शीर्ष, लोक्रपिया और चर्चित डायरेक्ट सेलिंग कंपनी लिस्ट 2024 के बारे में आपको जानकारी देने जा रहा हूँ जाहा मैंने कंपनी के एक विशेष प्रोडक्ट, मज़बूत ग्राहक चैन, और भिन्न भिन्न व्यापार इनिशेटिव के आधार पर एक सूचि बनाई है। 

 

संबधित लेख:

 

भारत की शीर्ष 12+ डायरेक्ट सेलिंग कंपनी लिस्ट साल 2024 की

 

 

1. Oriflame 

 

Oriflame-Product-list-and-logo
Oriflame :डायरेक्ट सेलिंग कंपनी

Website: in.oriflame.com

Oriflame यह दुनिया की सबसे महत्व की डायरेक्ट सेलिंग प्रोडक्ट कंपनी है जो की लगभग पिछले 25 साल से भारत में अपने भिन्न भिन्न प्रकार के प्रोडक्ट को बेच रही है, यह एक स्वीडेन स्थित कंपनी है जिसकी स्थापना साल 1967 में Bengt Hellsten, Robert Jochnick और अन्य सदस्यों द्वारा स्वीडेन में की गई थी।

Oriflame मुख्य रूप से भारत में स्किनकेयर प्रोडक्ट, ब्यूटी प्रोडक्ट, हेल्थकेयर प्रोडक्ट और किड्स केयर प्रोडक्ट को बेचती है, यह कंपनी भारत के साथ साथ 60 से अधिक देशो में अपने प्रोडक्ट का वितरण करती है जहा कंपनी के पूरी दुनिया में 300 मिलियन से अधिक ब्रांड पार्टनर मौजूद है।

Oriflame कंपनी के प्रोडक्ट को आप इस्तेमाल करने के साथ साथ बेच भी सकते है जो की यह इस कंपनी के मार्कटिंग का हिस्सा है जिसे आप अच्छा ख़ासा कमीशन भी कमा सकते है।

 

 

2. Amway India 

 

Amway India Products and Logo
Amway India: Direct Selling Company

Website: www.amway.in

Amway India यह भारत में काफी सालो से अपने काफी सारे प्रोडक्ट को सीधे लोगो को बेचती है जिसमे मुख्य रूप से स्किन केयर प्रोडक्ट, ब्यूटी प्रोडक्ट, हेल्थ केयर प्रोडक्ट, होम केयर प्रोडक्ट शामिल है। 

इस कंपनी की खास बात ये की यह सीधे भिन्न भिन्न लोगो का एक नेटवर्क बनाकर सीधे लोगो के संपर्क बनाकर अपने प्रोडक्ट को बेचती है जो की मारेक्टिंग सेल्लिंग प्रोडक्ट में भारत में एक शीर्ष और लोक्रपिया कंपनी के तौर पर खडी है। 

Amway India इस कंपनी द्वारा बहरत में लगभग 200 से अधिक भिन्न भिन्न प्रोडक्ट को बेचा जाता है वही इस कंपनी द्वारा ज्यादातर FMCG प्रोडक्ट का उत्पाद और वितरण किया जाता है। 

अगर बात करे Amway के भारत में व्यापर प्रसार की तो पिछले कीच वर्षो में Amway की प्रभाव शैली वृद्धि देखने मिली है जहा अबतक इस कंपनी के लगभग 6.7 लाख से अधिक वितरकों की संख्या बानी है। 

साला 2018 में Amway India ने अपने काही सारे आयुर्वेदिक वस्तुओ को बनाना और बेचना शुरू किया जिसे ‘Nutrilite Traditional Herb‘ नाम से बाज़ार में उतारा था। 

 

 

3. Mi Lifestyle 

 

Mi Lifestyle Show Product and Logo
Mi Lifestyle : डायरेक्ट सेलिंग कंपनी

Website: www.milifestylemarketing.com

Mi Lifestyle Marketing Global यह भारत में कार्य करने वाली एक विशाल डायरेक्ट सेलिंग कंपनी में से एक है, Mi Lifestyle इस कंपनी की स्थापना 2023 हुए थी और शुरवात से ही यह कंपनी मुख्य रूप से होम केयर, एग्रो केयर, हेल्थ केयर, परसनल केयर जैसे प्रोडक्ट को बेचती है।

Mi Lifestyle लगभग 200 से अधिक प्रोडक्ट को बनती है जो की सभी तरह के बाजार में मिलने वाले उत्पाद को कवर करते है साथ ही कंपनी अपने प्रोडक्ट पर भिन्न प्रकार के ऑफर, कूपन कोड देकर लोगो को अपने प्रोडक्ट की और आकर्षित करती है।

इस कंपनी का मुख्य उद्देश्य अच्छी क्वालिटी के प्रोडक्ट का निर्माण करते सीधा लोगो को बेचना है जिसके लिए इस कंपनी में काम करने वाले सेलर को कंपनी अपने प्रोडक्ट को कैसे बेचे और उत्पाद कैसे बढ़ाये स तरह से शिक्षीत भी करती है।

आज भले ही इस कंपनी की शुरू हुए 15 साल भी नहीं हुए है तब भी आज यह कंपनी भारत में नंबर एक की डायरेक्ट सेलिंग कंपनी मानी जाती है।

 

 

4. Forever Living

 

Forever Living Product list and Logo
Forever Living : Direct Selling Company

Website: www.foreverliving.com

Forever Living इस कंपनी  स्थापना साल 1978 में हुए तब से यह कंपनी अपने भिन्न भिन्न प्रकार के प्रोडक्ट जैसे की हेल्थ केयर और कॉस्मेटिक प्रोडक्ट और अन्य प्रोडक्ट को बेचते आरही है मगर साल 2005 से इस कंपनी ने भारत में अपने प्रोडक्ट और सेवा को सीधा लोगो के बिच आकर बेचना शुरू किया।

एक रिपोर्ट के मुताबिक़ इस फार्म के पास दुनिया भर में लगभग 10 मिलियन से अधिक वितरकों का एक विश्वव्यापी नेटवर्क मौजूद है जिसे यह सीधा कंपनी से माल उठाकर सीधा लोगो के घरो में अपने प्रोडक्ट को बेचते है।

Forever Living कंपनी दूसरी डायरेक्ट सेलिंग कंपनियों के सामान प्रत्यक्ष बिक्री या MLM सिस्टम का उपयोग करके कार्य करती है जिसमे कंपनी से जुड़े स्वतंत्र वितरक सीधा अपना माल उपयोगकर्ता को बेचते है।

यह कंपनी अपने उपभोक्ता और पार्टनर को अपना खुद का व्यापर शुरू करने, इन प्रोडक्ट के माध्यम से प्रॉफिट कमाने और विशेष छूट प्राप्त करने में सक्षम करती है।

 

 

5. International Marketing Corporation | IMC 

 

IMC-Product list-and-logo
IMC : डायरेक्ट सेलिंग कंपनी

Website: www.imcproduct.com

International Marketing Corporation यानि की IMC यह भारत की शीर्ष स्थान पर आने वाली एक बेहद लोक्रपिया डायरेक्ट सेलिंग और मार्केटिंग कंपनी है जिसकी डॉक्टर अशोक भाटिया और श्रीमान सत्या भाटिया द्वारा साल २००७ में की गई थी।

कंपनी मुख्य रूप से आयुर्वेदिक प्रोडक्ट को बनाने और बेचने में ज्यादा लक्ष केंद्रित करती है साथ कंपनी अपने प्रोडक्ट की मार्केटिंग लोगो में स्वदेशी उत्पाद, परंपराएं और आयुर्वेद जैसे शब्दों का आधार लेकर लोगो को अपने प्रोडक्ट की और आकर्षित करती है।

IMC अपने 355 से अधिक उप्ताद के साथ पैसा बनाने और स्वास्थ और आर्थिक स्थिति को बेहतर बनाने और एक अच्छा जीवन जीने के अवसर को प्रदान करती है जिसमे देश का काफी सारे लोग इस कंपनी के सहयोगी बन चुके है।

कंपनी का मुख्य लक्ष देश के नागरिको की जीवन शैली और आर्थिक स्थति में उल्लेखनीय सुधार करना है।

 

 

6. RCM

 

RCM Company Product List
RCM

Website: www.rcmworld.com

RCM यह भारत की एक डाइरेक्ट सेलिंग प्रोडक्ट मारेक्टिंग कंपनी है जिसकी स्थापना साल 1988 में हुई थी जिसका पहल ऑफिस राजस्थान में खुला था।

शुरवाती दिनों में डायरेक्ट सेल् इस नए नविचार कांस्पेक्ट से कंपनी उतना अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पा रही थी मगर अगले कुछ सालो में कंपनी में अच्छी ग्रोथ पकड़ी थी जहा कंपनी ने लगभग 8000 से अधिक लोगो को कंपनी में जोड़ा था।

RCM कंपनी मुख्य रूप से कपडे, होम केयर, ब्यूटी केयर, स्किन केयर, और दैनदिन जीवन में लगने वाले वस्तुओ का निर्माण और वितरण करती है।

RCM पिछले कही सालो से अपने उच्चा गुणवत्त उत्पाद के लिए काफी लोक्रपिया है, वर्तमान में कंपनी ने लगभग भारत में 10 मिलियन से अधिक लोगो को कंपनी से जोड़ा है जो देश में एक सबसे बड़ा नेटवर्क बन जाता है।

 

7. Herbalife

Herbalife Product list and Logo
Herbalife : Direct Selling Company

Website: www.myherbalife.com

दोस्तों Herbalife इस कंपनी का नाम तो अपने ज़रूर सुन्हा होगा यह दुनिया का एक विशाल डाइरेक्ट सेलिंग कंपनी है जो की मुख्य रूप न्यूट्रीशियन और हेल्थ केयर प्रोडक्ट का निर्माण और वितरण करती है इनके उत्पाद ज्यादातर मिल शेक, प्रोट्रीन ड्रिंक, वेटलॉस शेक और लोशन के रूप में देखने मिलते है जो की आपके वजन को कुछ ही दिनों में काम करने का दावा करते है।

इस कंपनी की स्थापना साल 1980 में हुए थी तब यह कंपनी अपने प्रोडक्ट को भिन्न भिन्न तरह से बेचती है जिसमे कंपनी अपने खुदा स्टोर, वेबसाइट द्वारा और सीधा लोगो के द्वारा बेचती है।

यह कंपनी लोगो लो अपने प्रोडक्ट बेचने के लिए और अपने नेटवर्क में शामिल होने के लिए अच्छा ख़ासा कमीशन भी देती है जहा कंपनी भारत में एक मज़बूत नेटवर्क बनाकर कार्य कर रही है।

आज भी यह कंपनी प्रोडक्ट साधारण रिटेल दुकानो में नहीं बेचती जो की इस कंपनी को बाकी कंपनी से विशेष बनाती है वही आज विश्व Herbalife अपने प्रोडक्ट को लगभग 90 से अधिक देश में बेचती है।

 

संबधित लेख: 

 

8. Modicare

 

Modicare Products list and logo
Modicare : डायरेक्ट सेलिंग कंपनी

Website: www.modicare.com

Modicare यह भारत की पहली डाइरेक्ट कंपनी है इस कंपनी की स्थापना साल 1996 में हुई थी जहा कंपनी का लक्ष लोगो के जीवन को बेहतर और सशक्त बनाना है।

इस कंपनी को साल 1996 में समीर के. मोदी ने बनाया था जो की आज 2024 में यह देश की एक मज़बूत और काफी चर्चित नेटवर्क मार्केटिंग कंपनी है।

Modicare कंपनी मुख्य रूप से स्किन केयर प्रोडक्ट, परसनल केयर प्रोडक्ट, होम केअर प्रोडक्ट के साथ साथ फ़ूड और ड्रिंग, घड़िया, ज्वेलरी जैसे उत्पाद का निर्माण करके सीधा लोगो तक इसका प्रचार करती और बेचती है।

अबतक Modicare कंपनी में लगभग 1.6 मिलियन से अधिक लोग (डिस्ट्रीब्यूटर) जुड़ चुक है साथ अपने विस्तृत उत्पाद की विविधता और मज़बूत नेटवर्क चैन के बडुअलट यह भारत की एकसफल और शीर्ष डाइरेक्ट सेलिंग कंपनी मानी जाती है।

 

 

9. DXN Marketing India Private Limited

 

DXN Marketing India Private Limited
DXN Marketing India Private Limited

Website: www.dxnindia.in

DXN एक और भारत में कार्य करने वाली डाइरेक्ट सेलिंग करने वाली वैश्विक नेटवर्क मार्केटिंग कंपनी जिसने अभीतक लगभग 7.2 मिलियन से अधिक डिस्ट्रीब्यूटर को कंपनी से जोड़ा है वही यह कंपनी भारत के साथ साथ तक़रीबन 180 देशो में अपने उत्पाद को बेचती है।

DXN मुख्य रूप से फ़ूड और ड्रिंक, कॉस्मेटिक, पर्नसल केयर प्रोडक्ट, आयुर्वेदिक औषधि, हेल्थ केयर सप्लीमेंट और अन्य उत्पाद को बनती और बेचती है।

अगर DXN कंपनी के साथ कोई भी जुड़ता है उसे कंपनी हर प्रोडक्ट की सेल पर लगभग 6%-21% का कमीशन देती है, जहा कंपनी कहती है जितना आप पसंद करेंगे जितना आप बेचिंगे उतना आप कमा सकेंगे।

 

 

10. Vestige

 

Vestige Product List and Logo
Vestige

Website: www.myvestige.com

Vistage Marketing Pvt Ltd यह देश के शीर्ष 5 डाइरेक्ट सेलिंग कंपनी में से एक है जहा पिछले कुछ सालो में इस कंपनी की काफी अच्छी ग्रोथ देखने मिली है।

Vistage अपने प्रोडक्ट किसी थर्ड पार्टी रिटेल शॉप के बजाय सीधा लोगो तक अपने मज़बूत नेटवर्क डिस्ट्रीब्यूटर के माध्यम से बेचती है।

कंपनी मुख्य रूप से नूट्रिशियन सप्लीमेंट, स्किन केयर, पर्नसल केयर, होम केयर जैसे उत्पाद को बनती और बेचती है जहा कंपनी अपने प्रोडक्ट को बनाने में प्राकृतिक, अच्छे गुणवत्ता वाले सामग्री का उपयोग करती है।

 

 

11. Tupperware

 

Tupperware Product-list-and-logo
Tupperware

Website: www.tupperwareindia.com

आज जहा ज़्यदातर डाइरेक्ट सेलिंग कंपनी औषधि उत्पाद, स्किन केयर जैसे उत्पाद का निर्माण करती है वह Tupperware यह रसोई के बर्तन,की प्लास्टिक स्टोरेज प्रोडक्ट कंटेनर का निर्माण करती है।

Tupperware इस कंपनी की स्थापना साल १९४६ में हुई थी, जहा पिछले 75 सालो यह कंपनी वैश्विक स्थर पर अपने मज़बूत और हाई क्वालिटी के प्रोडक्ट को सीधा अपने पार्टनर और डिस्ट्रब्यूटर द्वारा लोगो तक पहोचाती है।

Tupperware यह पूरी तरह से एक Network Marketing System पर कार्य करती है जहा कंपनी से जुड़ने वाले लोगो को कंपनी के प्रोडक्ट बेचने और अपने नेटवर्क में लोगो को जोड़ने पर काफी अच्छा कमीशन मिलता है।

 

 

12. Atomy India 

 

Atomy India Product List
Atomy India-Direct Selling Company

Website: www.atomy.com

Atomy India भारत की एक चर्चित और मज़बूत नेटवर्क मार्केटिंग कंपनी जहा कंपनी भारत के साथ साथ अन्य देशो में भी अपने प्रोडक्ट को बेचती है जहा साल 2010 में कंपनी ने अपना पहला वार्षिक कार्यालय US में खोला था जिसके बाद कंपनी अपना कार्य कैनाडा, जापान, ताइवान जैसे अन्य देशो में भी बढ़ाया है।

कंपनी मुख्य रूप से स्किन केयर प्रोडक्ट, फिटनेस, हेल्थ केयर संबधित प्रोडक्ट का निर्माण और बेचती है, इस कंपनी से जुड़कर कोई भी नागरिक इन प्रोडक्ट को बेचकर और कंपनी के नेटवर्क को मज़बूत बनाकर अच्छा ख़ासा पैसा कमा सकता है।

 

संबधित लेख: 

 

मेरे अंतिम शब्द

दोस्तों भारत में डायरेक्ट सेलिंग बाजार काफी तेज़ी से बढ़ता हुआ नज़र आरहा है, पिछले कुछ सालो के भीतर देश में इन कंपनियों अपने उच्चा गुणवत्ता उत्पाद और मज़बूत नेटवर्क चैन की वजह से लाखो करोडो का विश्वास हासिल किया है, आज Amway, Oriflame साथ ही Modicare घरेलु डायरेक्ट सेलिंग कंपनी के कारण कंपनी के साथ साथ कंपनी से जुड़े लोगो को काफी अच्छा रोज़गार मिला है। 

मैं आशा करता हूँ की मैंने दी हुई जानकारी टॉप डायरेक्ट सेलिंग कंपनी लिस्ट 2024 आपके ज़रूर काम आई हो मैं आगे भी इस तरह की जानकारी आपके साथ साझा करता रहूँगा, इस लेख से संबधित आपका कोई भी सवाल या सुझाव हो तो आप मुझे कमेंट के माध्यम से पूछ सकते हो।

By Aslam Shaha

मेरा नाम Aslam Shah, मैं इस हिंदी ब्लॉग का फॉउंडर हूँ, मेरे इस Company Gyan हिंदी मंच पर मैं आपको तकनीक, वित्त, स्वास्थ्य देखभाल, उत्पादन, ऊर्जा कंपनी और अन्य कंपनियों और संस्थाओ की जानकारी प्रदान करता हूँ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *