Drone banane wali company

आज पिछले कुछ सालो से ‘Drone‘ जैसी हवाई उपकरण और तकनीक का इस्तेमाल दुनिया और देश में काफी बढ़ गया है जहा वर्तमान में शानदार हवाई फोटो, और हवाई दॄश्य फिल्माने से लेकर कृषि क्षेत्र के निरिक्षण तक आज Drone जैसे उपकरण का इस्तेमाल काफी बढ़ता जा रहा है, जहा Drone आधुनिक व्यापार और मनोरंजन का एक अलग हिस्सा बनता जा रहा है। 

Drone उपकरण काफी महंगे देखने मिलते है जी Drone का आकर, Drone की शक्ति और Drone के अन्य फीचर से ड्रोन की कीमत देखने मिलती है जहा दुनिया की ऐसी निर्माता कंपनिया है जो लाखो के कीमत पर ड्रोन को बेचती है मगर भारत जैसे देश में महंगे ड्रोन लेना उतना संभव नहीं, इसलिए आज वर्तमान में भारत में ऐसे भी ड्रोन निर्माता कंपनियों ने जन्म लिया है जो की काफी उच्चा गुणवत्ता वाले ड्रोन का निर्माण करने काफी सफल हो रही है, जिनके ड्रोन आप बड़े आसानी से ले सकते हो। 

दोस्तों आज मैं आपको ऐसे ही भारत देश में सबसे अग्रणी और सबसे लोक्रपिया Drone निर्माता कंपनी की सूचि (Drone banane wali company)  साझा करने वाला हूँ और बताऊंगा की कौनसी कंपनी किस तरह के ड्रोन बनती है, किस कंपनी का ड्रोन लेना चाहिए और अन्य जानकारी। 

 

 

टॉप 11 भारत की सबसे प्रसिद्ध ‘Drone’ बनाने वाली कंपनिया

Man using a drone to manage his farm operations in a vast field.
Top Drone Banane Wali Company

मैंने भारत के सबसे बेहतरीन और सबसे लोक्रपिया ड्रोन बनाने वाली कंपनियां एव निर्माता की एक सूचि बनाई है जो की बेहद मज़बूत, अत्याधुनिक, और कुशल ड्रोन बनाते है जिसे आप अपने खेती निरिक्षण, वेवसाय, फिल्मिंग या अन्य कामो के लिए खरीद सकते हो।

 

 

संबधित लेख: 

 

1. ideaForge

ideaForge देश की सबसे प्रसिद्ध और बेहद ही उन्नत और मज़बूत ड्रोन निर्माता कंपनी जो की  Infosys और Qualcomm जैसे कंपनी द्वारा समर्पित है।

यह कंपनी सिर्फ भारत ही नहीं बल्कि वैश्विक स्तर पर अपने ड्रोन और UAV के निर्माण और समाधान में एक अग्रणी कंपनी के तौर पर खड़ी है।

कंपनी मुख्य रूप से अपने ड्रोन और अन्य सुरक्षा सेवा समाधान को रक्षा, गृह सुरक्षा, खनन, निर्माण, कृषि, ऊर्जा, और नवनिर्माण विकास के लिए निर्माण और वितरण करती है।

 

मुख्य सदस्य:

  • अंकित मेहता (CEO)
  • विपुल जोश (CFO)
  • आशीष भट (VP-R&D)
  • राहुल सिंह 

प्रोडक्ट और सेवाएं:

  1. Drone 
  • Ryno UAV (Mapping)
  • Q6 UAV  (Mapping)
  • Switch UAV (Security & surveillance)
  • Netra V4 Pro (Security & surveillance)
  • Netra V4+ UAV (Security & surveillance)
  • Q4i UAV (Security & surveillance)
  • Ninja UAV (Security & surveillance)

उद्योग क्षेत्र: 

  • जमीन निरक्षण 
  • खनन क्षेत्र योजना एवं मानचित्रण
  • वॉल्यूमेट्रिक अनुमान
  • गैस और ऊर्जा 
  • रेल्वे 
  • कंस्ट्रक्शन और रियल इस्टेट 
  • कॉरिडोर मैपिंग

 

 

2. DJI India

DJI India यह दुनिया की सबसे  प्रमुख और सबसे बड़ी Drone निर्माता कंपनी DJI Technology Co., Ltd. (चीन) की एक सहयक कंपनी है जो स्वत्रंत रूप से भारत में कार्य करती है

DJI India भारत में उच्चा गुणवत्ता वाले Drone का निर्माण करती है जिसमे उच्चा गुणवत्ता वाले कैमेरा, मज़बूत बनावट, इस्तेमाल में आसान होते है, DJI India अपनी प्रोडक्ट सूचि में ड्रोन के साथ साथ पेशेवर-ग्रेड मॉडल और सहायक उपकरण की विस्तृत श्रृंखला पेश करती है।

 

 

3. Garuda Aerospace

Garuda Aerospace भारत देश की एक प्रमुख रूप से ड्रोन आधारित समाधान देने वाली और प्रमुख ड्रोन निर्माता कंपनी में से एक है, जो की मुख्य रूप से ड्रोन उपकरण आधारित हाई-एंड सॉफ्टवेयर एनालिटिक्स और हार्डवेयर टूल आधारित मजबूत स्वचालित ड्रोन प्रौद्योगिकी सेवाएं देती है।

कंपनी मुख्य रूप से सरकारी रक्षा क्षेत्र, कृषि क्षेत्र, नियादी ढांचे और आपदा प्रबंधन जैसे क्षेत्रों में अपनी सेवाएं प्रदान करती है।

 

मुख्य सदस्य:

  • अग्निश्वर जयप्रकाश (संस्थापक और CEO)
  • रितिका मोहन (सह संस्थापक और CIO)

प्रोडक्ट और सेवाएं:

  1. Drones
  • Droni-Named After M.S.Dhoni
  • Kisan Drone V1
  • Kisan Drone V2

उद्योग क्षेत्र: 

  • कृषि
  • भूकंप/ आपदा प्रबंधन
  • इंफ्रास्ट्रचर
  • ऊर्जा और खनन क्षेत्र
  • सोलर..अन्य

 

 

4. Aero360

Aero360 साल 2017 में स्थापित एक भारत के एक प्रसिद्ध अत्याधुनिक स्वायत्त ड्रोन निर्माता कंपनी है, जो की कृषि, खनन, वानिकी, बुनियादी ढांचा, तेल गैस, रक्षा एवं मातृभूमि सुरक्षा और आपदा प्रबंधन जैसे क्षेत्रों के लिए बेहतर निगरानी, औद्योगिक सर्वेक्षण और सुरक्षा के क्षेत्रों में उच्च अंत यूएवी समाधान प्रदान करती है।

 

मुख्य सदस्य:

  • प्रगदीश संतोष (संस्थापक)

प्रोडक्ट और सेवाएं:

  1. Drones
  •  VAJRA-M
  1. सर्वेक्षण एवं मानचित्रण
  2. सुरक्षा एवं निगरानी

उद्योग क्षेत्र: 

  • उद्योग
  • भू-स्थानिक एवं रिमोट सेंसिंग
  • कृषि
  • खनन
  • वानिकी
  • इंफ्रास्ट्रक्चर
  • तेल गैस
  • रक्षा और होमलैंड सुरक्षा
  • भूकंप/आपदा प्रबंधन

 

 

5. Throttle Aerospace Systems (TAS) 

Throttle Aerospace (TAS) यह भारत देश की ऐसी ड्रोन निर्माता कंपनी जो की विशेष रूप से कृषि और खनन क्षेत्र के लिए ड्रोन बनाने के लिए काफी लोक्रपिया है, जिसमे क्षेत्र की निगरानी, मैपिंग और हवाई तस्वीर और वीडियोग्राफी जैसी सेवाएं काफी उन्नत तरीके से दी जाती है।

पिछले १५ सालो से Throttle Aerospace ड्रोन निर्माण बाज़ार में एक अग्रणी खिलाडी तौर पर अन्य ड्रोन निर्माता कंपनी को एक काटे की टक्कर देते आ रही है, यह कंपनी उद्यम, रक्षा, वितरण जैसे अन्य कार्यक्षेत्रों के लिए ड्रोन का निर्माण और अन्य सेवाएं प्रदान करती है।

 

मुख्य सदस्य:

  • रतन इंडिया समूह

प्रोडक्ट और सेवाएं:

  1. Drones
  • DOPO
  • TALV-TACT
  • TAS L-series UAV
  •  Defender
  • Nimble-i

उद्योग क्षेत्र: 

  • उद्यम क्षेत्र
  • रक्षा क्षेत्र
  • डिलवरी

 

 

संबधित लेख: 

 

6. Asteria Aerospace Limited

Asteria Aerospace यह भारत देश की एक प्रमुख ड्रोन निर्माता और वितरण कंपनी है, जो मुख्य रूप से सुरक्षा, डिफेंस और इंफ्रास्ट्रक्चर विकास के लिए बेहद ही उन्नत, मज़बूत और अत्याधुनिक ड्रोन समाधान प्रदान सेवा ने के लिए जाने जाती है।

अपने पिछले 10 सालो क एकदि परिश्रम और ध्रुढ निश्चय के साथ एस्टेरिया एयरोस्पेस ने भारतीय बाजार के भीतर ड्रोन प्रौद्योगिकी के अग्रणी प्रदाता के रूप में अपनी स्थिति को मजबूत किया है।

यह ‘Drone’ निर्माता कंपनी अपने ड्रोन और अन्य उत्पाद को विशेष रूप से रक्षा और मातृभूमि सुरक्षा, तेल और गैस, खनन, विनिर्माण और भारी उद्योग, कृषि, दूरसंचार आदि जैसे उद्योगों के विकास, सरक्षण को मज़बूत करने के लिए बनती है।

 

मुख्य सदस्य: 

  • निहार वर्तक (सह-संस्थापक और डाइरेक्टर)
  • नील मेहता (सह-संस्थापक और डाइरेक्टर)

प्रोडक्ट और सेवा:

  1.  Drones: 
  • A200
  • A200XT
  • A410XT
  • AT-15
  1.  SkyDeck
  2.  Asteria Mission Control

उद्योग क्षेत्र:

  • मातृभूमि सुरक्षा
  • तेल और गैस
  • खनन
  • विनिर्माण और भारी उद्योग
  • कृषि
  • दूरसंचार
  • कंस्ट्रक्शन और इंफ्रास्ट्रक्चर

 

 

7. DroneAcharya

 

DroneAcharya यह देश की सबसे प्रतिष्ठित टेक डेटा साइंस कंपनी है, जो की रक्षा, अंतरिक्ष सूचना प्रौद्योगिकी में नए विकास और नवविचार  में काफी आगे है यह कंपनी एक मुख्य ड्रोन निर्माता कंपनी में से एक है जो मुख्य रुप से कृषि, रक्षा, सैन्य, शहरी नियोजन जैसे विभिन्न विभागों के लिए ड्रोन का निर्माण और ड्रोन आधारित उन्नत और कुशल सेवाएं प्रदान करती है।

 

मुख्य सदस्य:

  • प्रतीक श्रीवास्तव (संस्थापक-मैनेजिंग डाइरेक्टर)
  • अमित तकते (CTO)

प्रोडक्ट और सेवाएं:

  • Drone निर्माण 
  • ड्रोन सर्वेक्षण और मानचित्रण
  • ड्रोन निगरानी और वीडियोग्राफी
  • ड्रोन डिलीवरी
  • अंडरवाटर निरीक्षण

उद्योग क्षेत्र: 

  • कृषि
  • इंफ्रास्ट्रक्चर
  • आपदा प्रबंधन
  • ऊर्जा
  • शहरी नियोजन
  • खनन
  • रक्षा
  • उपयोगिताएँ
  • वन
  • जल निकायों
  • पर्यावरण
  • बीमा

 

 

8. General Aeronautics

 

General Aeronautics जिसे देश की पहली कृषि आधारित ड्रोन कंपनी कहा जाता है जो की ख़ास तौर पर कृषि क्षेत्र की निगरानी, सरक्षण के लिए बनाया जाता है।

कंपनी ने अपना पहला इन हाऊस ड्रोन Krishak जो क देश का पहल मध्यम श्रेणी का ड्रोन है जिसने DGCA से अनुमोदन प्राप्त किया है।

 

मुख्य सदस्य:

  • अभिषेक बर्मन (संस्थापक और CEO)
  • डॉ. कोटा हरिनारायण
  • डॉ. आशुतोष मोइत्रा

प्रोडक्ट और सेवाएं:

  • Krishak Agriculture Spraying Drone
  • मानचित्रण एवं सर्वेक्षण 
  • ऐप आधारित सेवा 

उद्योग क्षेत्र: 

  • कृषि 
  • भूमि निरिक्षण 

 

 

9. Kadek Defense System

Kadek Defense System इस हवाई सुरक्षा उपकरण निर्माता कंपनी की स्थापना साल 2011 हुई थी जो की एक भारत की सबसे अग्रणी मानव रहित हवाई वाहन और उपकरण, रक्षा उपकरण बनाने वाली कंपनी में से एक है।

Kadek Defense मुख्य रूप से माइक्रो यूएवी, मिनी यूएवी, वाणिज्यक ड्रोन, फिक्स विंग ड्रोन, मानव रहित रक्षा एव निरिक्षण वाहन, औद्योगिक ड्रोन जैसे बेहद ही मज़बूत और एक विस्तृत शुर्खाला की पेशकश करते है।

कंपनी उपकरणों के निर्माण के साथ साथ सैन्य, औद्योगिक, पर्यावरण, कृषि जैसे श्टेरो में हवाई संधान सेवा भी प्रधान करते है।

 

मुख्य सदस्य:

  • अवधेश खैतान (संस्थापक और CEO)

प्रोडक्ट और सेवाएं:

  • Drones निर्माण 
  • मानव रहित वाहनों का निर्माण 
  • निगरानी
  • हवाई सर्वेक्षण और मानचित्रण
  • हवाई निरीक्षण
  • भीड़ की निगरानी
  • वन्यजीव निगरानी
  • हवाई वीडियोग्राफी

उद्योग क्षेत्र: 

  • रक्षा, सुरक्षा क्षेत्र 
  • औद्योगिक क्षेत्र 
  • वाणिज्यक 
  • कृषि..अन्य 

 

 

10. Dhaksha Unmanned Systems (DUMS)

Dhaksha जिसे Dhaksha Unmanned Systems (DUMS) से भी जाना जाता है जो की भारत की सबसे कुशल ड्रोन निर्माण और ड्रोन-आधारित समाधान सेवा देने वाली कंपनी है।

Dhaksha खास तौर पर होमलैंड सुरक्षा और कृषि, वानिकी, परिवहन आदि में नागरिक वाणिज्यिक क्षेत्रों में एंड-टू-एंड UAS प्रौद्योगिकी समाधान प्रदान करने में उत्कृष्ट है।

कंपनी भिन्न भिन्न ऊर्जा पर चलने वाले उन्नत और कुशल ड्रोन की पेशकश करते है जो की बैटरी, पेट्रोल अधीरत कृषि और सुरक्षा ड्रोन शामिल है।

 

मुख्य सदस्य:

  • रामनाथन नारायण ( डाइरेक्टर और CEO)

प्रोडक्ट और सेवाएं:

  1. Drones
  • DH-AG-H1
  • DH-AGRIGATOR-E10
  • DH-AGRIGATOR-E10 PLUS
  • FIXED WINGS VTOL
  • DH-TETHERED-UAV
  • DHAKSHA SURVIGATOR DH-Q4
  1. सर्वे और निरिक्षण (मैपिंग)
  2. RPTO सेवा

उद्योग क्षेत्र: 

  • कृषि
  • डिफेन्स
  • उद्यम क्षेत्र
  • खनन
  • आयल और गॅस
  • जंगल
  • इंफ्रास्ट्रचर..अन्य

 

 

11. Avian Aerospace

Avian Aerospace यह एक भारतीय ड्रोन निर्माता कंपनी है जिसकी स्थापना साल 2017 में की गई थी, कंपनी ख़ास तौर पर कृषि और औद्योगिक ड्रोन बनाती है, इसी के साथ ड्रोन के भिन्न भिन्न भाग और एसेसरीज और ड्रोन सहायक उपकरणों की एक विस्तृत शृंखला प्रदान कराती है।

कंपनी अपने ड्रोन में एरियल मैपिंग, ड्रोन सर्वेक्षण और निरीक्षण जैसे कार्यो के लिए उन्नत तकनीक का इस्तेमाल करती है, जिससे पर्यावरण निगरानी और संरक्षण पहल जैसे क्षेत्रों पर सफल तारिक से कार्य कर सके।

 

मुख्य सदस्य:

  • दिनेश कुमार (संस्थापक)

प्रोडक्ट और सेवाएं:

  1. Drones
  • Phoenix 4 AG (Series)
  • Phoenix P300 Quadcopter
  • Phoenix P550 Quadcopter
  • Phoenix P650 Quadcopter
  • Phoenix P650 Hexacopter
  • Phoenix P950 Quadcopter
  • Phoenix P1200 Hexacopter
  1. एरियल मैपिंग

  2. ड्रोन सर्वेक्षण

  3. निरीक्षण

उद्योग क्षेत्र: 

  • कृषि और जंगल
  • रियल इस्टेट और इंफ्रास्ट्रचर
  • अपशिष्ट भूमि प्रबंधन
  • सोलर, सौर ऊर्जा
  • रेलवे, औद्योगिक क्षेत्र

 

संबधित लेख: 

 

 

भारत देश में ड्रोन उड़ाने के नियम और शर्ते

साल 2021 में पहली बार ड्रोन यानि की मानव रहित हवाई वाहन (UAV) को उड़ने और संचालित करने के लिए भारतीय नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने ‘ड्रोन नियम 2021’ को बनाया जिसमे हर साल कोई न कोई बदल किया जाता है,  भारत देश के इस ड्रोन संबधित कायदे में कुछ मुख्य नियम दिए गए जो आपके ड्रोन को उड़ाने और खरीद ने से पहले पढ़ना चाहिए।

 

भारत ड्रोन उड़ाने और संचालन करने के सामान्य नियम:

1) नैनो (Nano Drones) प्रकार के ड्रोन को छोड़ कर बाकि सभी प्रकार के ड्रोन पंजीकृत होने चाहिए साथ ही हर एक ड्रोन का अपना एक खास विशिष्ट पहचान संख्या (Unique Identification Number) होना चाहिए।

2) किसी भी प्रकार के वाणिज्यक ड्रोन को उड़ान के लिए परमीट की आवश्यकता होती है जिसके अलावा ड्रोन उड़ाना अवैध माना जाता है।

3) ड्रोन पायलटों को उड़ान भरते समय हर समय दृष्टि की सीधी दृश्य रेखा बनाए रख कर ड्रोन उड़ाना चाहिए।

4)ड्रोन को 400 फिट से ज्यादा उचा उधना नहीं चाहिए।

5) ड्रोन को देश के भिन्न हिन क्षेत्र में उधना अवैध है जैसे की हवाई अड्डों, अंतरराष्ट्रीय सिमा, दिल्ली में विजय चौक, राज्य राजधानियों में राज्य सचिवालय परिसर, रणनीतिक स्थानों और सैन्य प्रतिष्ठानों के पास के क्षेत्र शामिल हैं, इन जगह को इस नियम में ‘नो फ्लाई जोन’ (No Zone Fly) नाम दिया गया है।

इन न्यायमो के अलावा भी काफी नियमो का पालन करना अनवार्य किया गया है, इन न्यायमो के नियमो की एक वस्तुत यदि प्रकशित की गई है जो आप

MINISTRY OF CIVIL AVIATION भारत सरकार के इस ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर पढ़ सकते हो। 

 

 

मेरे अंतिम शब्द

 

पिछले दस सालो में Drone उद्योग ने भारत में काफी तेज़ी का विस्तार देखने मिला है, Covid के बाद देश के में कही ड्रोन निर्माता कंपनिया देश विदेश से आने लगी है, इस के साथ केंद्र सरकार के समर्थन से देशी ड्रोन निर्माता कंपनी ड्रोन निर्माण और संबंधित सेवाओं में विश्व में अग्रणी बनाने की कोशिश कर रही है।

दोस्तों मैंने आपको ड्रोन निर्माता कंपनी की सबसे बेहतरीन, उन्नत ड्रोन निर्माता और ड्रोन आधारित भिन्न भिन्न सेवा प्रदान करने वाली कंपनियों के बारे में बता है, और बताय है की ड्रोन बनाने वाली सबसे अच्छी कंपनी (Drone banane wali company) है।

मैं आशा करता हु की आपको मेरा यह लेख ज़रूर पसंद आया होगा, इस लेख से संबधित अगर आपका कोई सवाल या सुझाव हो या आपके ज़हेन में और कोई कंपनी का नाम आता हो तो आप मुझे कमेंट करके बता सकते हो.धन्यवाद।

 

 

अक्सर पूछे जाने वाले सवाल | FAQ’s

 

दुनिया की सबसे बड़ी ड्रोन निर्माता कंपनी कौन सी है?

DJI Technology Co. Ltd. यह  दुनिया का सबसे बड़ा ड्रोन निर्माता है जो दुनिया भर में 71% से अधिक की बाजार हिस्सेदारी रखता है। 

ड्रोन खरीदने में कितना पैसा लगता है?

भारत में साधारण ड्रोन की कीमत लगभग 15,000 से शुरू होकर 3 लाख के ऊपर जाती है।

ड्रोन कितनी ऊंचाई तक जा सकता है?

भारतीय ड्रोन नियम 2023 के मुताबिक़ भारत में सभी प्रकार के ड्रोन सिर्फ 400 फीट तक उड़ान भर सकते है।

भारत में 25 लीटर ड्रोन की कीमत क्या है?

भारत में कृषि क्षेत्र में इस्तेमाल होने वाले 25 लीटर क्षमता के ड्रोन की कीमत 7.50 लाख से लेकर 9 लाख के आस पास देखने मिलती है।

By Aslam Shaha

मेरा नाम Aslam Shah, मैं इस हिंदी ब्लॉग का फॉउंडर हूँ, मेरे इस Company Gyan हिंदी मंच पर मैं आपको तकनीक, वित्त, स्वास्थ्य देखभाल, उत्पादन, ऊर्जा कंपनी और अन्य कंपनियों और संस्थाओ की जानकारी प्रदान करता हूँ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *