भारत देश दुनिया की चौथी सबसे बड़ी इकोनॉमी के रूप में दुनिया के सामने खड़ी है, वही हमारे देश को दुनिया की सबसे मज़बूत और आर्थिक रूप से विकसित बनाने में देश के कही उद्योग और क्षेत्रों एक अहम् भूमिका निभाई है।
आज देश में फल, कपडा, गाड़िया और उपभोग की जाने वाली हज़ारो लाखों चीजे देश में बनाई जाती है, मगर जब तक इन वास्तु को उपभोक्ता तक नहीं पहोचती तब तक इन वस्तुओ की कोई कीमत नहीं होती, इन वात्सुओ को निर्माण करने से लेकर एक जगह से दूसरे जगह लेकर जाने के लिए एक विशेष कंपनी, संस्था जिम्मेदार होती है, आज हम देश की ऐसी ही एक अहम् और महत्व की प्रणाली या कंपनी या संस्था के बारे में बात करने वाले है।
दोस्तों इस लेख में मैं आपको लॉजिस्टिक कंपनी क्या है? लॉजिस्टिक प्रणाली कैसे काम करती है? और इस तरह के कंपनी के प्रकार, नुकसान-फायदे और अन्य जानकारी इस लेख के माध्यम से मैं आपको देने वाला हूँ।
संबधित लेख:
- देश की सबसे शीर्ष मोबाइल टावर लगाने वाली कंपनी की सूचि
- भारत की सबसे शीर्ष माइक्रो फाइनेंस कंपनियां-पढ़िए संपूर्ण लिस्ट
- दुनिया की सबसे अच्छी और सबसे लोक्रपिया मोबाइल फ़ोन ब्रांड
Logistics Company क्या है?
Logistic इसे आसान भाषा में समझा जाये तो देश की निर्माण कंपनियों द्वारा निर्मित किसी भी तरह के वस्तु, सेवा और जानकारी को एक जगह से दूसरे जगह (गांव, शहर, देश-विदेश) लेजाने के लिए, उन वास्तु, सेवा का भंडारण कर के रखने के लिए और कंपनी से ग्राहक/उपभोगता तक वास्तु, सेवा और जानकारी को पहोचने के लिए ज़रूरी नियम, कायदे और योजना का नोयोजन करने वाली मध्यस्त कंपनी को Logistic Company (रसद संस्था) कहा जाता है।
Logistics company के इस प्रणाली में वास्तु, सेवा, जानकारी की शिपिंग से लेकर उनके भंडारण, परिवहन, अंतिम स्थान पर वास्तु और सेवा का सुनियोजित तरीकेसे वितरण करना आता है।
इन कंपनियों के द्वारा माल या वास्तु की सफलतापूर्वक वितरण करने के लिए कंपनी को कही सारे क्रिया से गुजरना पड़ता है जिसमे वास्तु को स्टोर करने के लिए एक विशाल Warehousing की ज़रूरत होती है, वास्तु की सटीक जानकारी लेना इसी के साथ वास्तु और सेवा की Inventory, Packaging, सामग्री प्रबंधन, सुरक्षा और निपटान शामिल होते है।
आखिर Logistics Company क्यों है इतनी ज़रूरी?
किसी भी कंपनी को स्पर्धा में ठीके रहने के लिए या शीर्ष स्थान पर अपना अस्तित्व कायम रखने के लिए अपने वास्तु और सेवा से अपने ग्राहकों को संतुष्ट करने के लिए एक नियोजित कंपनी का होना कंपनी के लिए बेहद ज़रूरी होता है।
अपने ग्राहकों को संतुष्ट करना यह किसी भी कंपनी का पहला और सबसे अहम् उद्देश्य होता है, कंपनी द्वारा निर्माण किये गए वास्तु एव सेवा को प्रोडक्शन के बाद अपना उत्पाद या सेवा ग्राहकों तक सही सलामत और सही जगह पर पहोचे इसलिए एक सही प्रणाली का होना बेहद ज़रूरी होता है जिसे लॉजिस्टिक कंपनियां पूरा करती है।
सही और नियोजित लोगिस्टिक प्रणाली या कंपनी किसी भी कंपनी के उत्पाद और सेवा के नियोजन से लेकर वितरण में लगने वाले वक़्त, संसाधनों और मानवी मेहनत को कम करने में मदत करती है।
किसी भी लॉजिस्टिक कंपनी का काम सिर्फ अपने उत्पाद, वास्तु या सेवा को एक जगह से दूसरे जगह पहोचाना ही नहीं होता बल्कि उन वस्तुओ और सेवा को सही तरह से, सुरक्षित, बिना किसी डैमेज, सुरक्षित और निश्चित वक़्त पर ग्राहको तक पहोचाना भी होता है, क्युकी किसी भी कंपनी की लॉजिस्टिक प्रणाली सटीक और सही होने की वजह से ग्राहकों में कंपनी और उत्पाद के प्रति विश्वसनीयता बढ़ती है जिससे कंपनी के उप्ताद और सेवा उपभोग में बढ़त होती है।
इसी के साथ किसी ची कंपनी में अच्छी लॉजिस्टिक प्रणाली के होने की वजह से वक़्त, पैसो की और संसाधनों की बचत, बेहरत ग्रह संतुष्टि और ग्राहकों में कंपनी और वास्तु और सेवा के प्रति विश्वसनीयता बढ़ती है जिससे कंपनी प्रगति के और तेज़ गति से बढ़ती है।
Logistics Company कैसे काम करती है?
दोस्तों किसी भी व्यापर से जुडी लॉजिस्टिक कंपनी/ प्रणाली बेहद जटिल कार्यो से गुजरती है, कंपनी अपने उत्पाद को उत्पादन बिंदु से अंतिम बिंदु तक पहोचने के लिए काफी सारे चरण और प्रक्रिया से गुजरती है जिसे हम निचे स्टेप बाय स्टेप देखने वाले है।
किसी भी लॉजिस्टिक कंपनी के जागतिक स्थर पर या घरेलु स्तर पर भिन्न भिन्न चरण देखने मिल सकते, जहा हम कंपनी के मुख्य और सामान्य तौर पर इस्तेमाल की जाने वाली क्रिया पर बात करने वाले है।
Freight Brokers और Third Party Logistic Company (3PL) में कौन बेहतर- मुख्य प्रकार
Freight Broker (3PL)
Freight Broker इस प्रणाली का एक एहम हिस्सा जो उत्पादकता (माल आपूर्तिकर्ता) और परिवहन फर्म को जोड़ने का काम करता है जिसके द्वारा कंपनी का उत्पाद (वास्तु, सेवा, जानकारी) उपभोगता तक पहोचती है।
Freight Broker इस प्रणाली का एक एहम हिस्सा होने के साथ साथ इस पुरे किर्या में एक मध्यस्त की तरह काम करता है जो की इस पूरी शिपिंग क्रिया को संभालने का काम करता है।
Third Party Logistic (3PL)
Third Party Logistic (3PL) कंपनी इस प्रणाली में लगाने वाले सभी चीजों का प्रबंधन करती है, जहा माल को एक जगह से अंतिम जगह पहोचने के लिए लगने वाली सेवाएं जैसे माल परिवहन, उत्पाद भंडारण, माल की पिकिंग और पैकिंग (यदि आवश्यक हो), और अन्य माल अग्रेषण सेवा सहायता शामिल है।
Third Party Logistic (3PL) यह छोटे व्यापर से लेकर जागतिक स्थर पर काम करने वाली सभी कंपनियों के लिए के जैसा काम करती है वही इस कंपनी द्वारा सभी सेवाओं के लिए भिन्न भिन्न कंपनी या लोगो के पास नहीं जाना पड़ता यह सभी सेवाएं आपको एक छत के निचे दी जाती है।
Third Party Logistic (3PL) कंपनी को छोटे और बड़े वेवसाय के लिए Freight Broker के मुकाबले एक बेहतर पर्याय माना जाता है।
लॉजिस्टिक कंपनी की कार्य प्रक्रिया
Warehousing | गोदाम
लॉजिस्टिक कंपनी द्वारा वास्तु और सेवा निर्माण कंपनी के माल को एक जगह जमा किया जाता है जहा वास्तु की सटीक चटाई और कंपनी को अंतिम स्थान पर पहोचने के लिए आसानी होती है।
ज्यादातर वक़्त वास्तु और सेवा को गोदाम से सीधा रिटेल दुकानों में बेचने के लिए लेजाया जाता है वही ई-कॉमर्स कंपनी द्वारा भड़राण किया गया माल सीधा ऑनलाइन उपभोक्ता को बेचा जाता है।
Packaging | पैकजिंग
गोदाम में रखे गए माल को अंतिम स्थान पर पहोचने के लिए माल की अच्छी और सुरक्षित तरीकेसे से पैकेजिंग करना बेहद ज़रूरी होता है, पैकजिंग यह इस प्रणाली का एक महत्ता का हिस्सा होता है जिससे वास्तु या सेवा एक दम सुरक्षित रहती है वही अच्छी पैकजिंग की वजह से ग्राहक को संतुष्टि मिलती है।
आज कल बड़ी से बड़ी कंपनिया अपने वास्तु और सेवा को सुरक्षित, आकर्षक पैकेजिंग पर और देती है क्युकी अच्छी पैकजिंग की वजह से ब्रांड या कंपनी की प्रतिष्ठा दिखती है।
Freight transport | माल परिवहन
निर्माण कंपनी या गोदाम से वास्तु और सेवा को अंतिम स्थान पर लेजाना किसी भी लॉजिस्टिक कंपनी (Logistics Company) का एक प्राथमिक और मुख्य काम होता है।
वास्तु और सेवा को छोटी, माध्यम और लंबी (देश -विदेश) दुरी पर लेजाने के लिए कंपनी के पास एक सुरक्षित और मज़बूत परिवहन प्रणाली होती है।
इस परिवहन प्रणाली में वास्तु और सेवा को रोड के ज़रिये बड़े बड़े ट्रैक में वही समंदर के ज़रिये बड़े बड़े जहाजों में और हवाई के ज़रिये बड़े बड़े हवाई जहाजों में माल को सुरक्षित तरीके से लेजाया जाता है जहा इन सभी मार्गो पर कंपनी के अनुभवी और मज़बूत टीम होती है जो माल या वास्तु को सही सलामत अंतिम स्थान तक पहोचाती है।
Inventory Management | इन्वेंटरी प्रबंधन
इन्वेंटरी प्रबंधन यह लोजिस्टिक कंपनी का एक मुख्य और आखरी काम है जहा इन्वेंटरी एक तरह का अंतिम माल का संग्रह है जहा माल को अंतिम स्थान पर रखना, माल बेचना और माल को खरीदना शामिल होता है।
Customer Support | ग्राहक सेवा
लोजिस्टिक कंपनी का काम सिर्फ अंतिम स्थान पर माल को पहोचाना नहीं होता बल्कि उपभोगता द्वारा माल या वास्तु को उपभोग ने के बाद या उससे पहले ग्राहकों को वास्तु और सेवा की जानकारी देना, इन सभी मामलों में ग्रहको की मदत करना होता है।
इसलिए सभी लॉजिस्टिक्स कंपनियों के पास मुद्दों या सवालों के समाधान और ग्राहकों के लिए सकारात्मक अनुभव बनाने के लिए एक विश्वसनीय ग्राहक सेवा केंद्र होना बेहद ज़रूरी होता है।
संबधित लेख:
- एयर इंडिया- भारत की सबसे लोक्रपिया एयरलाइन्स कंपनी
- फ्लिपकार्ट- इस ईकॉमर्स कंपनी की समूर्ण जानकारी
- अशोक लेलैंड- देश का सबसे बड़ा ट्रक और जड़ वाहन निर्माता कंपनी
लॉजिस्टिक कंपनी के फायदे
किसी भी कंपनी के लिए एक बेहतर लोगिस्टिक कंपनी/ प्रणाली का होना अपने व्यापर के प्रगति के लिए एक अहम् हिस्सा माना जाता है।
लॉजिस्टिक कंपनी की कार्य प्रणाली उत्पादक कंपनी को प्रगति और दुर्गति के और लेजाने के लिए जिमेद्दर होती है, इसलिए अच्छी बेहतर और मज़बूत लॉजिस्टिक प्रणाली, उत्पादक कंपनी के लिए काफी फायदेमंद होती है, कंपनी को इस प्रणाली द्वारा होने वाले फायदे निचे साझा किये गए है।
- लॉजिस्टिक कंपनी किसी भी कंपनी के सप्लाय चैन में एक परदारक्षता बनाने में मदत करती है वही व्यापर और वेवसाय को बेहतर ढंग से नियंत्रित करने, सप्लाई चैन में होने वाली समस्याओं का पता लगाने, वास्तु और सेवाओं की सुरक्षा करने में मदत करती है।
- लॉजिस्टिक प्रणाली, माल के परिवहन और इन्वेंट्री स्तरों को सक्रिय रूप से निंयत्रित करके शिपिंग लगत में कठोती से लेकर माल के भण्डारण को नियत्रित करके, उत्पादित कंपनी की समस्या, चिंता को कम करती है।
- उत्पादक कंपनी का सबसे अहम् हिस्सा ग्राहकों की संतुष्टि जो लॉजिस्टिक प्रणाली बेहतर तरीके से अपने मज़बूत ग्राहक सेवा केंद्र के ज़रिये नियत्रित करती है, जहा यह प्रणाली ग्राहकों के ग्राहको के समस्या, वास्तु सेवा सी जुडी जानकारी, समस्या का समाधान ग्राहकों को देती है।
- लॉजिस्टिक कंपनी कही तरीकोसे उत्पादक कंपनी को नुकसान से बचने में मदत करती है जिसमे वास्तु और सेवा का भंडरान कितना होना चाहिए, वही प्रणाली द्वार माल की वर्तमान की स्थिति पता होती जय जिसके कारन उत्पादक कंपनी उतना ही माल या सेवा का निर्माण करती है जिससे कंपनी काफी ज्यादा बचत होती है, इसी के साथ माल की देख भाल, अच्छी पैकजिंग, सुरक्षित तरीकेसे माल को अंतिम स्थान पर पहोचाना जिसके वजह से कंपनी बहोत से नुक़्सानो से बच पाती है।
मेरे अंतिम शब्द
दोस्तों आज वर्तमान में भारत जैसे देश में बड़े बड़े व्यापर कंपनिया और अंतराष्ट्रीय स्तर पर सभी तरह के कंपनिया आज लॉजिस्टिक कंपनी/ प्रणाली का इस्तेमाल कर रही है जहा कंपनिया इन प्रणलियो द्वारा अपना वक़्त, पैसे और अन्य संसाधनों की बचत कर रहे है।
आज ऐसी बहोत से लोग है जी कंपनी बनाकर अपना माल बेचना चाहते है, उनके पास अपना खुद का गोदाम, परिवहन सेवा और अन्य संसाधन ना होने के कारन अपना व्यापार नहीं बना पा रहे उन सभी लोगो और व्यापारियों के लिए लोजिस्टिक कंपनी (Logistic Company) एक अच्छा और किफायती विकल्प साबित हो सकती है।
मैं आशा करती हूँ मैं साझा की हुई जानकारी ‘लॉजिस्टिक कंपनी क्या है’? लॉजिस्टिक कंपनी के प्रकार, लॉजिस्टिक कंपनी की कार्य प्रणाली कैसे चलती है यह सभी तरह की जानकारी आपके ज़रूर काम आई होंगी, अगर आपको इस लेख से संबधित को सवाल या सुझाव हो तो आप मुझसे कमेंट या ईमेल के माध्यम से पूछ सकते हो, धन्यवाद, जय हिन्द।
अक्सर पूछे जाने वाले सवाल | FAQ’s
भारत की सबसे बड़ी लॉजिस्टिक कंपनी कौन सी है?
Bleu Dart चेन्नई स्थित वेयरहाउसिंग और लॉजिस्टिक्स कंपनी है जो भारत और दुनिया भर में एक व्यापक लॉजिस्टिक्स सेवा देने वाली एक अग्रणी कंपनी है।
लॉजिस्टिक कंपनी का मुख्य कार्य कौन सा है?
उत्पादक कंपनी का वास्तु, सेवा और जानकारी को शुरवाती स्थान से अंतिम स्थान तक सुरक्षित तरीके से पहोचाना है।
देश में शीर्ष पांच लॉजिस्टिक कंपनिया कौन सी है?
1. Bleu Bart
2. Delhivery
3. Aegis Logistics Ltd
4. FedEx
5. Ekart Logistics
Providing exceptional service for your dream wedding, experience the wedding of your dreams.
wedding photography wedding photography .
Rent a car on favorable conditions, wide choice of models.