सबसे अच्छा मोबाइल कंपनी कौन सा है

दोस्तों मोबाइल फ़ोन या फिर आज के युग में कहे तो स्मार्टफोन यह दुनिया के सबसे पुराने उपकरणों में से एक है जहा आज मोबाइल फ़ोन का अविष्कार हुये लगभग 50 वर्ष से अधिक हो चुके जहा आज मोबाइल फ़ोन में हमें काफी सारे अनगिनत और अविश्वसनीय बदलाव और अविष्कार देखने मिले है।

जहा पुराने ज़माने में मोबाइल फ़ोन सिर्फ एक जगह से दूसरे बात करने का एक साधन हुआ करता था वही आज मोबाइल फ़ोन (Smartphone) बात करे के से लेकर, ईमेल, वीडियो स्ट्रीमिंग, लाइव चैट, गेमिंग, इंटरनेट बरोज़िंग, क्लाउड कंप्यूटिंग, जैसे ना जाने कितने सारे कामो के लिए इस्तेमाल किया जाता है।

पुराने ज़माने में भले ही Nokia, Motorola जैसी गिनीचुनी कंपनिया ही मोबाइल बनती थी मगर आज के युग में दुनिया ऐसी बहोत सारी और बहोत बड़ी बड़ी कंपनिया निर्माण हो चुकी है जी भिन्न भिन्न प्रकार के स्मार्टफोन, फीचर फ़ोन बनती जहा हर दिन हमें किसी न किसी कंपनी का स्मार्टफोन देखने मिलता है।

दोस्तों आज स्मार्टफोन का बाज़ार काफी बड़ा हो चूका है जहा कंपनिया भिन्न भिन्न कीमत पर अपने नई फीचर नई तकनीक के साथ मोबाइल फ़ोन मार्केट में उतारती रहती है जिसके वजह से इन कंपनियों को उनके बाजार पूंजी कारन, मोबाइल की बिक्री, और अन्य करने से हम आसानी से उनकी रैंकिंग सकते है।

आज हम ऐसे ही स्मार्टफोन कंपनियों को उनके कुल उपभोक्ता, बाजार पूंजीकरण, स्मार्टफोन में आने वाली तकनीक, स्मार्टफोन के प्रकार और संख्या के आधार पर बताएँगे की सबसे अच्छा मोबाइल कंपनी कौन सा है? तो चलिए मेरे इस लेख को विस्तार से पढ़ते है।

 

ये रही दुनिया की टॉप 10 सबसे अच्छी और सबसे बड़ी मोबाइल फ़ोन कंपनी की सूचि:

 

काउंटर पॉइंट के रिपोर्ट के अनुसार वैश्विक स्मार्टफोन बाज़ार साल के पहले तिमाही के दौरान यानि की Q1-2024 में साल दर साल लगभग ६ प्रतिशत की वृद्धि देखि गई है।

जिसने पहले तिमाही में दुनिया भर में लगभग 296 Million के ऊपर स्मार्टफोन बेचे है जिसमे टॉप 3 कंपनी का इसमें सबसे बड़ा योगदान माना जाता है।

स्मार्टफने की Q1-2024 (साल 2024 की पहली तिमाही) में कुल बिक्री और लोक्रपियात के आधार पर स्मार्टफने की रैंकिंग दी गई है, जहा आपको मोबाइल की सबसे अच्छी कंपनी का अंदाज़ा लग जाएगा।

 

संबधित लेख:

 

Samsung | सैमसंग

 

Samsung: Number One Smartphone Company In The World
Samsung

 

स्थापना वर्ष 1 मार्च 1938 
देश/मुख्यालय सैमसंग डिजिटल सिटी, येओंगटोंग-गु, सुवॉन, दक्षिण कोरिया
मुख्य सदस्य ली जे-योंग (चैयरमेन)
स्मार्टफोन मार्केट शेयर 20.8% (Q1 2024)
होम पेज https://www.samsung.com

 

पूरी दुनिया में Android ऑपरेटिंग सिस्टम का इस्तेमाल स्मार्टफोन में सबसे ज्यादा किया जाता है वही Samsung  इस ओपेरटिंग सिस्टम पर चलने वाला सबसे बड़ा मोबाइल ब्रांड है।

पिछले साल Apple ने सैमसंग को पछाड़ कर नंबर एक की जगह हासिल की थी वही इस साल पछले तिमाही में (Q1-2024) दुनिया में लगभग 59.4 मिलियन यूनिट की शिपिंग करते हुए सैमसंग दुनिया का सबसे अच्छा और नंबर एक मोबाइल फ़ोन ब्रांड के तौर पर खड़ा है जहा वैश्विक स्मार्टफोन बाजार में Samsung ने 20% बाजार हिस्सेदारी पर कब्जा कर लिया है।

आज सैमसंग फीचर फ़ोन से लेकर किफायती, मिडा रेंज स्मार्टफोन, प्रीमियम स्मार्टफोन के हर रैंज और कीमत के स्मार्टफोन बचती है जहा पिछले साल कंपनी ने अपने Samsung S24 Ultra और S24 श्रृंखला के स्मार्टफोन सबसे ज्यादा बेचे है जिसके बदौलत आज सैमसंग नंबर एक की पायदान पर खड़ा है।

 

 

Apple | एप्पल

 

Apple-iPhone
Apple: iPhone 15

 

स्थापना वर्ष 1 एप्रिल 1976 
मुख्यालय क्यूपर्टिनो, कैलिफ़ोर्निया, अमेरिका 
मुख्य सदस्य टीम कूक (CEO)
स्मार्टफोन मार्केट शेयर 17%
होम पेज https://www.apple.com/in/

 

Apple एक ऐसी कंपनी है जो की प्रीमियम किस्म के स्मार्टफोन निकालती है आज पूरी दुनिया में Apple अपने विश्व प्रसिद्ध iPhone की वजह से दुनिया की सबसे बड़ी कंपनी के तौर पर खड़ी है वही Samsung के बाद अगर किसी ब्रांड के स्मार्टफोन बिकते होंगे तो वो Apple जे iPhone है।

Apple पिछले साल सबसे ज्यादा स्मार्टफोन बेचनी वाली कंपनी के तौर पर नंबर एक के पायदान पर थी मगर साल के शुरवात में ही पहले तिमाही में Q1 (2024) कंपनी के सेल में गिरवाट देखने मिली जहा कंपनी ने इस साल लगभग 50.5 मिलियन यूनिट स्मार्टफोन बेचे है जहा कंपनी दूसरे पायदान पर आ चुकी है, जहा कंपनी की वैश्विक स्मार्टफोन बाजार हिस्सेदारी 13% की गिरावट के साथ 17% के साथ कायम है।

Apple ने पिछले साल अपने प्रीमियम स्मार्टफोन iPhone 15 श्रृंखला के स्मार्टफोन को बाज़ार में उतारा था जहा iPhone में Type C, सभी स्मार्टफोन में dynamic island और हैंडियर डिज़ाइन, टाइटेनियम बिल्ड, AAA गेम्स सपोर्ट और प्रो मॉडल पर एक्शन  और अपने पावरफुल प्रोसेसर के साथ अपन करोडो मोबाइल फ़ोन बेचे जिसमे iPhone 15 Pro Max सबसे ज्यादा बिका है।

 

 

Xiaomi | शाओमी

 

Xiaomi: Xiaomi 14 Ultra
Xiaomi: Xiaomi 14 Ultra

 

स्थापना वर्ष 6 एप्रिल 2010 
मुख्यालय हैडियन, बीजिंग, चीन
मुख्य सदस्य ली जून (संस्थापक और CEO)
स्मार्टफोन मार्केट शेयर 14%
होम पेज https://www.mi.com/in/

 

Xiaomi यह ऐसी एक कंपनी जो अपने नाम से कम बल्कि अपने इनोवेशन से ज्यादा जनि जाती है और यह एक मात्रा ऐसी चीनी कंपनी है जो कही सालो से भारत में नंबर एक के पायदान पर और वैश्विक स्थर पर पहले चार टॉप मोबाइल निर्माता कंपनी ने में से एक रही है, पिछले तीन चार से भले ही Xiaomi अपना उतना कमल नहीं दिखा पा रही मगर पिछले एक साल में कंपनी ने अपने प्रीमियम सेगमेंट के स्मार्टफोन और Poco जैसे सब ब्रांड के साथ काफी बेहतर और अच्छे स्मार्टफोन बाज़ार में उतारे है जिसकी वजह से आज साल 2024 में Xiaomi दुनिया तीसरी सबसे बड़ी और सबसे ज्यादा स्मार्टफोन बेचने वाली कंपनी बन चुकी है। 

2023-2024 में Xiaomi सबसे तेज़ी से बढ़ता समर्टफोने ब्रांड निकल कर सामने आया है जिसने साल के शुरवाती तिमाही में (Q1-2024) में लगभग 41.5 मिलियन यूनिट स्मार्टफोन बेचे है।

कंपनी ने Xiaomi, Redmi और Poco जैसे अपने सब ब्रांड के स्मार्टफोन आते है जहा वैश्विक स्थर पर Xiaomi की बाजार हिस्सेदारी लगभग 14% देखने मिलती है जिसमे पिछले के मुकाबले इस साल लगभग 34% की वृद्धि देखने मिली है।

बहरत में  Xiaomi अपने Poco और Redmi इन सबब्रांड में काफी स्मार्टफोन बेचती है, Redmi Note 13 Series, Poco F6, Poco X6 जैसे स्मार्टफोन की बढ़ी लोक्रपिया साथ ही Xiaomi 14 Series जैसे प्रीमियम स्मार्टफोन के वजह से आज Xiaomi वैश्विकस्थर पर दुनिया की तीसरी सबसे अच्छी मोबाइल कंपनी बन चुकी है।

 

 

Transsion Holding | ट्रांसेन होल्डिंग

 

Transsion Holding
Transsion Holding

 

स्थापना वर्ष 2006 
मुख्यालय शेंजेन, चीन 
मुख्य सदस्य जॉर्ज झू (प्रेसिडेंट)
स्मार्टफोन ब्रांड Tecno, Itel, Infinix 
स्मार्टफोन मार्केट शेयर 10%
होम पेज 
  1. Infinix Mobility 
  2. Itel India 
  3. Tecno Mobile 

पिछले कुछ सालो से Transsion Holdings द्वारा कही सारे मोबाइल ब्रांड हमें भारत, पाकिस्तान, बांग्लादेश, फ़्रांस और अन्य देशो में देखने मिल रहे जिसमे Infinix, Techno, Itel इन स्मार्टफोन ब्रांड का नाम आता है, भारत जैसे देश में इन स्मार्टफोन ब्रांड की लोक्रपियाता काफी बढ़ रही है वही आज के वक़्त में Transsion Holdings, Oppo, Vivo, जैसे ब्रांड को काफी टक्कर देती नज़र आरही है।

बात करे Transsion Holdings के वैश्विक स्मार्टफोन बाजार स्थिति की तो साल 2024 के पहले तिमाही (Q1-2024) कंपनी ने लगभग 28.6 मिलियन यूनिट (Itel+Infinix+Tecno) स्मार्टफोन बेचे है जहा वैश्विक मोबाइल फ़ोन बाजार में कंपनी की हिस्सेदारी 10% की हो  चुकी है जहा कंपनी चौथी सबसे बड़ी स्मार्टफोनी कंपनी के तौर पर उभरी है।

 

 

Oppo | ओप्पो (OnePlus के साथ)

 

Oppo kis desh ki company hai
Oppo +OnePlus

 

स्थापना वर्ष 10 अक्टूबर 2004 
मुख्यालय डोंगगुआन, गुआंग्डोंग, चीन
मुख्य सदस्य टोनी चेन (CEO)
स्मार्टफोन मार्केट शेयर 8%
होम पेज 

 

Oppo एक ऐसा चीनी ब्रांड है जो की काफी लंबे समय से मिड रेंज स्मार्टफोन वर्ग के स्मार्टफोन ब्रांड को एक तरह से डोमिनेट करता आरहा है, आज OnePlus एक सहायक कंपनी के तौर पर OnePlus के साथ काम कर रही है जहा दोनों कंपनियों के स्मार्टफोन में लगभग एक ही तकनीक, डिज़ाइन देखने मिलती है, जहा आज Oppo (OnePlus को जोड़कर) दुनिया के टॉप 5 स्थान पर देखने मिलती है।

पिछले साल Oppo (OnePlus) ने लगभग 24.4 मिलियन यूनिट स्मार्टफोन बेचे थे (Q4-2023) वही इस साल कंपनी ने साल के पहले तिमाही में (Q1-2024)  में लगभग 23.7% स्मार्टफोन बेचे है जहा इस साल लगभग 1% से 1.5% की गिरावट देखने मिल रही है।

आज Oppo और OnePlus एक साथ वैश्विक स्मार्टफोन बाजार में लगभग 8% हिस्सेदारी रखते है, आगे कंपनी के और से आने वाले Oppo Find Series, Oppo N Series और OnePlus की Nord और OnePlus 12 और R Series की स्मार्टफोन की लोक्रपियात देखते हुए आगे इन कंपनी का मार्केट शेयर में वृद्धि देखने मिल सकती है।

 

 

Vivo | वीवो

vivo top sixth smartphone brand in the world
Vivo: Vivo X100

 

स्थापना वर्ष 2009 
मुख्यालय डोंगगुआन, गुआंग्डोंग, चीन
मुख्य सदस्य शेन वाई (संस्थापक और CEO)
स्मार्टफोन मार्केट शेयर 7%
होम पेज https://www.vivo.com/in

 

vivo एक ऐसा ब्रांड है जिसके स्मार्टफोन भारत में सबसे ज्यादा बेचे जाते है, यह ब्रांड मुख्य रूप से ऑफलाइन तरीके से स्मार्टफोन बेचने में काफी सफल रही है आज भले वैश्विक स्तर पर यह छटवे स्थान पर देखने मिल रहा है मगर भारत में Vivo पिछले कुछ सालो से  पहले पायदान में रहने में सफल रहीहै और साल 2024 में यह देश का दूसरा सबसे बड़ा स्मार्टफोन ब्रांड बन चूका है।

Vivo अपने ज्यादातर स्मार्टफोन की बिक्री एशिआई देशो में बेचती है, पिछले साल के मुकाबले इस साल Vivo के स्मार्टफोन बिक्र में गिरावट देखने मिल है जहा Q4-2023 में Vivo ने लगभग 24 मिलियन यूनिट से अधिक मोबाइल बेचे थे वही साल के पहले तिमाही में (Q1-2024) Vivo ने लगभग 20.8 मिलियन यूनिट बेचे है जहा कंपनी का वैश्विक स्थर पर मार्केट शेयर 7% के पास है जो इसे मोबाइल के सबसे अच्छे ब्रांड की सूचि में छटवे (6’th) स्थान पर ले जाता है।

 

 

Honor | हॉनर

 

Honor-मोबाइल की सबसे अच्छी कंपनी
Honor: Honor 90
स्थापना वर्ष2013
मुख्यालयशेन्ज़ेन, चीन
मुख्य सदस्यGeorge Zhao
स्मार्टफोन मार्केट शेयर5%
होम पेजhttps://www.honor.com/in/

 

Honor एक ऐसी मोबाइल फ़ोन कंपनी जो एक वक़्त पर भारत और अन्य देशो में काफी टॉप पर नज़र आती थी और जब यह पूरी तरह से Huawei की एक सहायक (subsidiary) के तौर पर काम करती थी मगर साल 2019 में Huawei पर बैन लगाने के बाद लगभग 3-4 सालो तक हमें Honor का कोई भी स्मार्टफोन देखने नहीं मिला।

साल 2023 के अंत में Honor, Huawei से पूरी तरह से एक अलग होकर स्वतंत्र कंपनी बनकर फिर से भारत और अन्य देशो में अपने Honor 90 से कमबैक किया था जो की काफी सफल स्मार्टफोन रहा।

साल 2024 की शुरवात Honor के लिए काफी अच्छा रही जहा Honor ने साल के पहले तिमाही (Q1-2024) में लगभग 15 मिलियन यूनिट से ज्यादा के स्मार्टफोन की बिक्री की है, जो कंपनी के बेहतर मार्केटिंग नियोजन को दर्शाता है।

इसी के साथ Honor दुनिया की सातवीं सबसे बड़ी और सबसे ज्यादा स्मार्टफोन की बिक्री करने वाली कंपनी बानी गई है।

 

 

Motorola | मोटोरोला

 

Motorola-Mobile ki sabse acchi company
Motorola: Edge 50 Pro

 

स्थपना वर्ष4 जनवरी 2011
मुख्यालयशिकागो, इलिनोइस,अमेरिका
मुख्य सदस्यSergio Buniac (प्रेसिडेंट)
स्मार्टफोन मार्केट शेयर4.6%
होम पेजhttps://www.motorola.in/

 

Motorola (Motorola Mobility) दुनिया की सबसे पुराणी मोबाइल फ़ोन कंपनी जहा पिछले कुछ सालो में Motorola की और से काफी अच्छे-अच्छे स्मार्टफोन देखने मिले है, जहा आज भारत, चीन और अन्य देशो में Motorola के काफी सारे स्मार्टफोन पसंद किये जाते है।

साल 2023 के मुकाबले साल 2024 के शुरवाती तिमाही में मोटोरोला ने काफी बड़ी बढ़त ली जहा पिछले साल कंपनी का मार्केट शेयर 2.4% था वही Q1 2024 कंपनी का वैश्विक मार्केट शेयर 4.6 % के करीब आया है, जिससे कम्पनी टॉप 10 स्मार्टफोन ब्रांड में शामिल हो चुकी है।

साल के शुरवात ने 2024 के पहले तिमाही में Q1 में कंपनी ने पुरे विश्व में लगभग 12.5 मिलियन से ज्यादा के स्मार्टफोन यूनिट की बिक्री की है, Motorola द्वारा लॉन्च होने वाले स्मार्टफोन काफी अच्छे और किफायती देखने मिल रहे है जहा कुछ वर्षो कंपनी टॉप 5 में भी शामिल हो सकती है।

 

Realme | रियलमि

 

Realme Top Smartphone brand in the world
Realme

 

स्थापना वर्ष4 मे 2018
मुख्यालयशेंजेन चीन
मुख्य सदस्यस्काई ली (संस्थापक और CEO)
स्मार्टफोन मार्केट शेयर3.7%
होम पेजhttps://www.realme.com/in/

Realme एक ऐसी स्मार्टफोन कंपनी है जिसने साल 2018 में Oppo की एक सब्सीडैरी के तौर पर मार्केट में उतरी थी, मगर आज Realme पूरी तरह से एक स्वत्रंत मोबाइल कंपनी के तौर पर अपने स्मार्टफोन बेचती है, जहा आज 20 से ज्यादा शृंखला के स्मार्टफने आज इस कंपनी के सूचि में देखने मिलते है।

अगर बात करे Realme के इस साल वैश्विक बाज़ार हिस्सेदारी की तो साल के पहले तिमाही यानि की 2024 के Q1 कंपनी में लगभग 12 मिलियन के आसपास स्मार्टफोन बेचे है जहा कंपनी का कुल वैश्विक बाजार हिस्सेदारी लगभग 3.7% के आसपास देखने मिलती जो एक सहायक कंपनी के लिए काफी बड़ा आकड़ा माना जाता है।

 

 

Huawei | हुआवेई 

 

Huawei- World Largest Menufecturing Smartphone Company
Huawei

 

स्थापना वर्ष1987
मुख्यालयशेंजेन, चीन
मुख्य सदस्यरेन झेंगफेई (CEO)
स्मार्टफोन मार्केट शेयर3%
होम पेजhttps://www.huawei.com/en/

 

Huawei एक ऐसा स्मार्टफोन ब्रांड जिसने एक ज़माने में चीन के सभी स्मार्टफोन ब्रांड और वैश्विक स्थर पर Samsung जैसे कंपनी को पीछे छोड़ एंड्राइड स्मार्टफोन में नंबर एक की कंपनी बनकर सामने आई थी, मगर साल 2019 में अमेरिका द्वारा लगे बैन/ निर्बंध के कारन Huawei आज भी वैश्विक स्थर पर अपने स्मार्टफोन बेच नहीं पा रही है।

आज लगभग 170 देशो में Huawei अपने सेवाएं, तकनीक और स्मार्टफोन बेचती है, जहा साल के शुरवात के तिमाही में यानि की 2024 के Q1 ने कंपनी ने लगभग 12 मिलियन से अधिक स्मार्टफोन बेचे जिसमे सबसे ज्यादा अपने ही देश चीन में बेचे गए है इसलिए वैश्विक स्थर पर साल 2024 के Q1 वैश्विक बाजार हिस्सेदारी में Huawei का लगभग 3% का देखने मिलता है।

 

साल 2024 की पहली तिमाही (Q1) के रिपोर्ट में स्मार्टफोन कंपनियों का प्रदर्शन काफी सकारत्मक देखने मिला है जहा Samsung ने पिछले कुछ तिमाही में शीर्ष स्थान पर रहे Apple को पछाड़ पहला पायदान हासिल किया है वही Xiaomi ने पिछले कुछ साल के मुकबले काफी अच्छी वृद्धि देखने मिली है वही Apple अपने iPhone की बिक्री में काफी लाभ प्रदाता के तौर पर सामने आई है वही बाकि सभी कंपनियों के काफी बेहतर वृद्धि देखने मिली है जो की आने वाले स्मार्टफोन के भविष्य को दर्शाता है।

दोस्तों मैंने आपको दुनिया की टॉप सबसे अच्छा मोबाइल कंपनी और ब्रांड कौन कौन सा है और कौनसी नहीं और मोबाइल कंपनी बाजार हिस्सेदारी में कितवे स्थान पर है और पिछले साल के मुकाबले इस साल कंपनी का प्रदर्शन कैसा रहा यह सभी जानकारी विस्तार में देने की कोशिश की है, धन्यवाद, जय हिन्द।

 

 

अक्सर पूछे जाने वाले सवाल | FAQ’s

 

भारत में नंबर 1 स्मार्टफोन ब्रांड कौन सा है?

पिछले तीन महीनो के आकड़ो के अनुसार साल 2024 में Samsung भारत का नंबर 1 ब्रांड बन चूका है, जिसकी देश में स्मार्टफोन बाजार हिस्सेदारी लगभग 20.1% की जिसने Vivo को पछाड़ा है।

2024 में सबसे ज्यादा बिकने वाला फोन कौन सा है?

पिछले कुछ सालो से Apple और Samsung पुरे वैश्विक स्मार्टफोन बाज़ार को डोमिनेट कर रही है जहा साल 2024 में iPhone 15 Pro Max दुनिया का सबसे ज्यादा बिकने वाला स्मार्टफोन बन चूका है।

कौन सा आईफोन सबसे ज्यादा बिकता है?

iphone कि किसी भी शृंखला में iPhone बेस वेरिएंट (जैसे की iPhone 13, iPhone 14) सबसे ज्यादा बिकते, क्युकी इनकी कीमते कम होती है, ऑफर में भी इन मोबाइल की कीमते कम हो जाती है इसलिए ज्यादातर लोग इन्ही iPhone को लेना पसंद करते है।

लोगों के पास सबसे आम फोन कौन सा है?

दुनिया में सबसे ज्यादा इस्तेमाल Android स्मार्टफोन का किया जाता है, आम तौर पर 15 से 20 हज़ार के कीमत पर आने वाले स्मार्टफोन लोग आम तौर पर लेना पसंद करते है।

By Aslam Shaha

मेरा नाम Aslam Shah, मैं इस हिंदी ब्लॉग का फॉउंडर हूँ, मेरे इस Company Gyan हिंदी मंच पर मैं आपको तकनीक, वित्त, स्वास्थ्य देखभाल, उत्पादन, ऊर्जा कंपनी और अन्य कंपनियों और संस्थाओ की जानकारी प्रदान करता हूँ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *