मेसी फर्ग्यूसन ट्रैक्टर किस देश की कंपनी है

भारत एक कृषि प्रधान देश है इसलिए भारत के लिए खेती क्या मायने रखती यह बताने की मुझे आपको ज़रूरत नहीं है, हरित क्रांति के बाद अगर आज हम दुनिया के सामने कृषि प्रदान देश के तौर पर खड़े है तो सिर्फ किसानो की बदौलत मगर खेती की एक ऐसी चीज है जिसके अलावा खेती करना मतलब एक बड़ा पहाड़ खोदने जैसा है। 

मैं बात कर रहा हूँ खेती की रीड की हड्डी कहे जाने वाले सबसे आधुनिक यंत्र और वाहन ट्रैक्टर की, जी दोस्तों आज के ज़माने में हम बिना ट्रैक्टर के खेती कर नहीं सकते, खेती के लिए बूताई, बुवाई करने से लेकर माल को मार्केट तक लेजाने का काम ट्रेक्टर बड़े आसानी से कर लेता है, अब आपको पता चल गया की खेती में ट्रेक्टर कितना महत्ता का हिस्सा है। 

आज ऐसी ही कंपनी के बारे में हम जानकारी लेंगे जिसने देश-विदेशो में अपने ट्रेक्टर का निर्माण करके दुनिया को खेती में एक उचे मक़ाम पर लेकर गई है मैं बात कर रहा हूँ  “मैसी फर्ग्यूसनकंपनी की जो खेती और अन्य जड़ कामो के लिए ट्रैक्टर निर्माण के लिए विश्व में अग्रणी मानी जाती है।

आज हम इस लेख में मैसी फर्ग्यूसन ट्रेक्टर किस देश की कंपनी है? इस कंपनी का मालिक कौन है? और कंपनी का इतहास, रोचक बाते और अन्य जानकारी हासिल करेंगे बस आप हमारे इस लेख पर अंत तक बने रहे। 

 

 

 

मैसी फर्ग्यूसन ट्रैक्टर आखिर किस देश की कंपनी है?

 

मैसी फर्ग्यूसन जिसे मैसी फर्ग्यूसन SAS के नाम से भी जाना जाता है जो की अमेरिका की कृषि मशीनरी निर्माता कंपनी है, जिसका मुख्यालय दुलुथ, जॉर्जिया, अमेरिका में स्थित है

कंपनी मैसी फर्ग्यूसन ट्रेक्टर निर्माण के लिए पूरी दुनिया में एक लोकप्रिय और विश्ववसनिया ब्रांड है।

मैसी फर्ग्यूसन की स्थापना साल साल 1953 में एक कनेडियन कृषि उपकरण निर्माता हैरिस मैसी और और यूनाइटेड किंगडम की मशहूर कृषि निर्माता कंपनी फर्ग्युसन ब्राउन कंपनी के विलय से हुई थी।

साल 1990 में AGCO Corporation इस अमेरिकन कृषि मशीनरी निर्माता ने मैसी फर्ग्यूसन  का अधिग्रण किया जिसके बाद यह पूर्ण रूप से अमेरिका देश की हो गई।

 

 

डैनियल मैसी ने दिया ‘मेसी फर्ग्यूसन’ कंपनी को जन्म

 

डैनियल मैस्सी जिसने वर्ष 1847 में न्यूकैसल फाउंड्री एन्ड मशीन नमक कंपनी की स्थापना की जो कृषि यंत्र का निर्माण करने के लिए बनाई गई थी।

कंपनी ने दुनिया के पहले Thresher (अनाज से बीज अलग करने वाली मशीन) मशीन का निर्माण किया था, कंपनी शुरवात में अपने उपकरणों को अमेरिका के कृषि यंत्र के पुरजो को इक्खट्टा करके बनती थी मगर बाद में कंपनी अपने उपकरणों कोस्वय से डिजाइन और निर्माण करना शुरू किया।

कुछ साल डैनियल मैस्सी  के बेटे हार्ट मैस्सी ने कंपनी का नाम बदल कर न्यूकैसल फाउंड्री एन्ड मशीन से मैसी मैन्युफैक्चरिंग कंपनी कर दिया।

साल 1891 में मैसी मैन्युफैक्चरिंग कंपनी को  अ. हैरिस, सन्स एन्ड कंपनी में विलय करने के बाद कंपनी का नाम बदल कर मैसी-हैरिस लिमिटेड कर दिया गया, यह उस वक़्त ब्रटिश देशो में आने वाली सबसे बड़ी कृषि उपकरण निर्माता कंपनी बन गई थी।

1892 के बाद कही दशकों तक कंपनी ने कही सारे सफल कृषि उपकरण का निर्माण किया और साल 1953 में हैरिस मेस्सी लिमिटेड का विलय नाइटेड किंगडम की मशहूर कृषि निर्माता कंपनी फर्ग्युसन ब्राउन कंपनी के साथ हुआ जिसके बाद मैसी फर्ग्यूसन कंपनी का जन्म हुआ।

 

 

Massey Ferguson S.A.S Company Profile (Hindi)

 

स्थापन वर्ष 1953 
मुख्यालय दुलुथ, जॉर्जिया, अमेरिका
संस्थापक 
  1. हैरिस-मैसी लिमिटेड (कंपनी)
  2. फर्ग्युसन ब्राउन कंपनी (कंपनी)
कंपनी प्रकार कृषि उपकरण निर्माता 
उत्पाद ट्रैक्टर, हार्वेस्टर, फ्रंट लोडर, बेलर्स, मटेरियल हैंडलिंग उपकरण, प्लांटर्स 
पैरेंट कंपनी AGCO Corporation
होम पेज https://masseyfergusonindia.com/

 

 

मैसी फर्ग्यूसन ट्रैक्टर किसानों के लिए क्यू है एकदम परफेक्ट?

 

A Farmer farming his farm on tractor
मैसी फर्ग्यूसन

 

अगर बात करे मैसी फर्ग्यूसन के ट्रैक्टर के इस्तेमाल, बिक्री और निर्माण की तो मैसी फर्ग्यूसन यह अमेरिकन ट्रेक्टर ब्रांड भारत का दूसरा सबसे ज्यादा बाइक वाला विदेशी ब्रांड है और कृषि उपकरण कंपनी है।

अगर बात करे कंपनी ट्रेक्टर में आने वाली विशेषताओ की तो मैसी फर्ग्यूसन अपने ट्रैक्टर के इंजन पवार, माइलेज, मजबूत बनावट और अन्य सुविधाओं के लिए काफी लोकप्रिय मानी जाती है।

कंपनी भारत में भारत के लोग, भारत के खेत, जगह और अन्य बातो को ध्यान में रख कर भारतीया किसानो और खेती व्यापर को ध्यान में रखते ट्रेक्टर की एक विस्तृत श्रृंखला प्रदान करते है जहा आपको भिन्न भिन्न कीमत, अलग अलग खेती कामो के और खेत के प्रकार के हिसाब से ट्रैक्टर्स देखने मिलते है।

कंपनी भारत में किफायती दामों के साथ साथ ट्रैक्टर उन्नत फीचर, बेहतर तकनीक से भरे उन्नत ट्रेक्टर देने की कोशिश करती है।

 

 

मैसी फर्ग्यूसन ट्रैक्टर का निर्माण कौन करता है?

 

AGCO जो की मैसी फर्ग्यूसन की पैरेंट कंपनी है जिसके अंदर कंपनी के सभी ट्रैक्टर और अन्य कृषि उपकरण का निर्माण किया जाता है।

AGCO क्रापोरशन यह एक अमेरिकन कृषि उपकरण निर्माता कंपनी है जो की ट्रेक्टर, कम्बाइन हार्वेस्टर, स्मार्ट खेती उपकरण, बीज बोने के उपकरण साथ ही अन्य कृषि उपकरणों का निर्माण, डिज़ाइन और अपने सहायक कम्पनियो के तहद पूरी दुनिये में बेचती है।

इस कंपनी के बदौलत ही हमें मैसी फर्ग्यूसन की और से ट्रैक्टर की विस्त्रोत श्रृंखला देखने मिलती है, कंपनी अपने सभी सहायक कंपनियों के भीतर निर्माण ट्रैक्टर में भरी हाइड्रोलिक क्षमता होती जो की भारी उपकरणों और बड़े ईंधन टैंक क्षमता को उठा सकते हैं इसी के साथ उपकरणों में मजबूत इंजन क्षमता, स्टाइलिश लुक, और अन्य विशेषताएं देने काम AGCO द्वारा किया जाता है।

 

 

क्या भारत देश में मैसी फर्ग्यूसन ट्रैक्टर बेचे जाते है?

 

मैसी फर्ग्यूसन यह भारत देश की दूसरी सबसे बड़ा ट्रैक्टर निर्माता कंपनी है जो बड़े पैमाने में भारत में अपने ट्रेक्टर और अन्य कृषि उपकरण बेचती है।

भारत में मैसी फर्ग्यूसन कंपनी के ट्रैक्टर की शुरवात 3.25 लाख रुपये से शुरू होती है, जिसमे कंपनी की और से आने वाला सबसे महंगा ट्रैक्टर Massey Ferguson 2635 4WD 15 से 16 लाख रुपये के बिच में देखने मिलता है।

मैसी फर्ग्यूसन द्वारा भारत में भिन्न भिन्न आकर, इंजन पवार, और प्रकार के ट्रेक्टर बेचती है जिसमे 50 से ज्यादा ट्रैक्टर के मॉडल हमें देखने मिलते है।

आप मैसी फर्ग्यूसन के भारत के ऑफिशियल पेज https://masseyfergusonindia.com/ पर जाकर ट्रेक्टर और अन्य कृषि उपकरण देखन और खरीद सकते है।

 

 

मेरे अंतिम शब्द

 

एक सफल खेती के फसल को सफल बनाने में उपजाऊ जमीन, पानी, हवामान योगदान जितना महत्व का होता  है उतना ही महत्व खेती में इस्तेमाल की की जाने वाली कृषि उपकरण होती है, मैसी फर्ग्यूसन जैसी कंपनिया आज कृषि क्षेत्र में अपने आधुनिक उपकरण की वजह से कृषि क्षेत्र को काफी उचे स्थर पर लेकर जा रही है। 

आज भारत एक कृषि प्रधान देश है इसलिए भारत के नागरिक को खेती की या खेती में इस्तेमाल किये जाने वाली उपकरण की जानकारी लेना बेहद ज़रूरी है। 

तो दोस्तों इस लेख में हमने मैसी फर्ग्यूसन किस देश की कंपनी है? यह कंपनी कैसे बानी, इसकी स्थापना और अन्य जानकारी हमने आपको देने की कोशिश की है, मैं आशा करता हूँ की मैंने साँझा की जानकारी आपके ज़रूर काम आई होंगी। 

अगर आपको हमारा लेख पसंद आया हो या इस लेख से संबधित आपका कोई सवाल या सुझाव हो तो आप हमें कमेंट के माध्यम से कोई सवाल पूछ सकते है, धन्यवाद। 

 

 

अक्सर पूछे जाने वाले सवाल | FAQ’s

 

  1. मेसी का सबसे अच्छा ट्रेक्टर कौन सा है?

    Massey Ferguson 241 DI यह कंपनी की और से बेचा जाने वाला सबसे लोकप्रिय ट्रेक्टर

  2. मेसी ट्रैक्टर की क्या खासियत है?

    मैसी कंपनी के ट्रैक्टर में पावरफुल हाइड्रोलिक तकनीक, पावरफूल इंजन, बड़ी ईंधन टैंक क्षमता और अन्य खासियत देखने मिलती है।

  3. मेसी ट्रैक्टर कितने रुपए का आ रहा है?

    मैसी फर्ग्यूसन की भारत में एक विस्रुत श्रृंखला देखने मिलती है जहा ट्रक शुरवाती कीमत 5.6 लाख रुपये से 16 लाख तक के ट्रैक्टर के कीमत पर ख़त्म होती है।

  4. भारत में नंबर 1 मिनी ट्रैक्टर कौन सा है?

    Mahindra JIVO 225 DI यह भारत के सबसे लोकप्रिय मिनी ट्रेक्टर में से एक है।

By Aslam Shaha

मेरा नाम Aslam Shah, मैं इस हिंदी ब्लॉग का फॉउंडर हूँ, मेरे इस Company Gyan हिंदी मंच पर मैं आपको तकनीक, वित्त, स्वास्थ्य देखभाल, उत्पादन, ऊर्जा कंपनी और अन्य कंपनियों और संस्थाओ की जानकारी प्रदान करता हूँ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *