Last updated on April 21st, 2024 at 09:48 am
आज से 26 साल पहले Google सिर्फ एक सर्च इंजिन था मगर बात करे वर्तमान की तो Google यह सिर्फ सर्च इंजिन ही नहीं बल्कि दुनिया सबसे बड़ी और विषर टेक कंपनी बन चुकी है।
आज इंटरनेट पर सर्च करने से लेकर YouTube पर मनोरंजन करने तक या फिर Android और Google Pixel जैसे स्मार्टफोन इस्तेमाल करने तक हर जगह हमें गूगल नज़र आती है।
मगर Google दुनिया की सबसे बड़ी कंपनी होने के पीछे कही सारी कहानिया छुपी है जो की कही रोचक तथ्यों से काम नहीं।
Google के स्थापना से लेकर Google के वर्तमान के स्थति तक Google की ऐसी बहोत से है जिसे पढ़कर हम अचंबित होने हो सकते है।
मैं आपको गूगल के ऐसे ही कुछ अमेजिंग फैक्ट्स (google facts in hindi) के बारे बताने जा रहा हूँ जिसे पढ़कर आप हैरान होजाएंगे।
25 Google के आश्चर्यजनक तथ्य | Most Amazing Facts About Google In Hindi
1. क्या आपको पता है Google की सेवाएं China, Iran, North Korea जैसे देशो में बैन है
Google भले ही आज दुनिया हर एक कोने में फैला फैला हो मगर दुनिया की ऐसी बहोत से देश है जहा गूगल सर्च, और गूगल की अन्य सेवाएं पूरी तरह से बैन है, चाइना, ईरान, उत्तर कोरिया जैसे देशो में देश के खुद के सर्च इंजिन और अन्य सेवाएं मौजूद है जैसे चीन में गूगल के बजाये बाइडू (Baidu) का इस्तेमाल इंटरनेट सर्च के लिए किया जाता है।
2. Google के स्थापना के वक़्त कंपनी का नाम Backrub रखा गया था
Google के एक रिपोर्ट के मुताबिक गूगल के स्थापना के वक़्त गूगल का नाम Backrub रखा गया था बाद कंपनी का नाम अपने सर्च डोमेन के नाम पर यानि की Googal रखा गया बाद में स्पेलिंग की गलती की वजह से कंपनी का नाम Google होगया जिसका गणितीय मतलब होता है एक से साथ सौ शुन्य।
3. Google दुनिया में सबसे ज्यादा वेबसाइट को इंडेक्स करती है
बाज़ार में Yahoo, Bing, Baidu, Yandex जैसे काफी सर्च इंजन मौजूद है मगर Google एक मात्रा ऐसा सर्च इंजिन है जिसमे दुनिया में सबसे ज्यादा वेबसाइट इंडेक्स की गई है आवर रोजाना लाखो वेबसाइट इंडेक्स होती है, रिपोर्ट के मुताबिक Google के Search इंजिन में अबतक 3 बिलियन से ज्यादा वेबसाइट इंडेक्स की गई है।
4. क्या आपको पता है Google Search में हर दिन 8.5 बिलियन सर्च होती है
Google सर्च द्वारा हर दिन 8.5 बिलियन से अधिक खोजों को संसाधित करता है, जो लगभग 99,000 सर्च प्रत्येक सेकंड में होती है और दुनिया भर में प्रति वर्ष लगभग 2 ट्रिलियन से ज्यादा की खोजें होती हैं जो अपने आप में बहोत बड़ी बात है।
5. Gmail इस मेल सेवा को अप्रैल फूल के दिन लॉंच किया गया था
1 अप्रेल 2004 के दिन गूगल की मेल सेवा Google Mail को लॉन्च किया गया, जिसमे आश्चर्यजनक रूप 1 GB मस्ट स्टोरेज का वादा किया गया था, उस समय बाकि मेल कंपनिया इतना ज्यादा स्टोरज नहीं दे पति थी।
मगर १ अप्रेल होने के कारन लोगो यह एप्रिल फूल लग रहा था बाद में गूगल ने ऑफिशियली घोषणा करके लोगो को चौका दिया, वर्तमान में Google 5 GB तक का मुफ्त स्टोरेज प्रदान करता है।
6. Google ने Twitter पर अपना पहला ट्वीट एक बाइनरी कोड की शक्ल में किया था
25 फरवरी 2009 में गूगल द्वारा ट्विटर पर पहला ट्वीट किया गया जो की एक बाइनरी शक्ल (Binary Code) में किया गया था।
यह कोड कुछ इस तरह था,
01100110 01100101 01100101 01101100 01101001 01101110 01100111 00100000 01101100 01110101 01100011 01101011 01111001 00001010
जब इस कोड को अंग्रेजी में ट्रांसलेट किया गया तब यह “I’m feeling lucky.” लिखा गया जो गूगल की सर्च इंजन में दी गई नई बटन का संदर्भ जो हैं हमें आज भी देखने मिलता है।
7. Google ने Google नाम संबधित सभी नाम के डोमेन को खरीद रखा है
लोग अक्सर सही उत्तर की तलाश के लिए जल्दबाजी में Google को गलत गलत स्पेलिंग में लिख देते है।
यही कारन है की गूगल के पास google.com जैसे एक जैसे स्पेलिंग के कही सारे डोमेन है ताकि ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि लोग किसी भी गलत स्पेलिंग से सह जगह और एक ही जगह पहोच सके
8. क्या आपको पता है Motorola कभी Google की कंपनी हुआ करती थी
15 अगस्त 2011 में ‘Google’ ने मोटोरोला के विभाग Motorola Mobility का $12.5 बिलियन में अधिग्रण कर लिया था मगर उसके कुछ साल बाद ही Google ने ‘Motorola‘ कंपनी को ‘Lenovo’ इस चीनी कंप्यूटर निर्माता कंपनी को बेच दिया।
9. पुरे विश्व में Google के करीबन 50 देश में 70 से ज्यादा शाखाये है
Google तकरीबन 100 ज्यादा देशो में अपनी सेवाएं देती है वही तकरीबन 50 से ज्यादा देशो में Google के 70 से ज्यादा कार्यालय कार्यरत है, जहा पुरे विश्व में Google के 170,000 से ज्यादा कर्मचारी कार्यरत है।
10. Google का पहला अंतराष्ट्रीय कार्यालय टोकियो, जापान में बनाया गया
साल 2001 में Google अपना पहल अंतराष्ट्रीय कार्याला टोक्यो में खोला था, इसके साथ करीब तीन साल में अपने 800 अधिक कर्मचार्यो के साथ मुख्यालय को कलिफ़ोर्निया में स्थानांतरित करदिया गया जिसे आज हम Googleplex के नाम से जानते है।
11. जेफ़ बेज़ोस है Google के पहले शेयर होल्डर
Google के स्थापना के बाद कही सारे लोगो ने Google में निवेश किया था जिनमेंसे एक दुनिया के सबसे आमिर व्यक्ति और Amazon.com के मालिक जेफ बेज़ोस थे जिन्होंने साल 1998 में तक़रीबन $250,000 निवेश किये थे।
12. Google का पहल डूडल एक Burning Man Festival से प्रेरितथा
साल 1998 में गूगल पहली बार अपने होमपेज पर डूडल दिखाना शरू किया अपने पहले डूडल में Google ने “बर्निंग मैन फेस्टिवल” प्रेरित बर्निंग मैन स्टिक की छवि राखी इसके बाद Google दुनिया में मनाये जाने वाले हर उत्सव या विशेष दिन पर पर कोई न कोई Doodle रखता है।
13. Google इस शब्द को Oxford के अंग्रेजी डिक्शनरी में रखा गया
Google यह शब्द अब एक क्रिया के रूप में ऑक्सफोर्ड के अंग्रेजी डिक्शनरी डाला गया है, जिसका अर्थ है ‘एक क्रिया’ (An Action)
14. Google अपने सर्च इंजन में Page Rank नामक तकनीक का इस्तेमाल करता है
Google पर आई हुई वेबसाइट या पेज पर आपके खोज से कितनी संबधित है और खोज किये गए रिज़ल्ट की गुणवत्ता कैसी है यह सभी बाते Google के Page Rank इस तकनीक द्वारा किया जाता है जिसकी वजह से यूज़र को Relevant और Essential जानकारी मिल सके।
15. Google का होम पेज दुनिया के तक़रीबन 80 भाषाओ में उपलब्ध है
Google दुनिया का सबसे ज्यादा इस्तेमाल किया जाने वाला सर्च इंजिन है इसलिए हर देश में हर भाषा में गूगल का इस्तेमाल हो इसलिए Google का होमपेज पर तक़रीबन 80 से ज्यादा भाषाओ को शामिल किया गया है।
16. 90 दशक में Google लगभग बिकने वाली थी
साल 1997 में लैरी पेज गूगल के सस्थापक Google को Yahoo कंपनी को लघबघ 1 मिलियन मेरिकन डॉलर में बेचने ही वाले थे मगर Yahoo द्वारा यह दिल हो नहीं पाई
17. साल 2023 में Google पर YouTube और Facebook शब्द के टर्म को सबसे ज्यादा सर्च किया गया था
वास्तविक Google सर्च के लिए YouTube इस शब्द को 3.1 से ज्यादा बार सर्च किया गया वही Facebook इस टर्म को 400 मिलियन से ज्यादा बार खोजा गया जो की बाकि सभी टर्म और शब्द से सबसे ज्यादा है।
18. Google Map दुनिया का सबसे बड़ा दिशा दर्शक App
मोबाइल माधयम से किसी भी दिशा, जगह या डायरेक्शन पर जाने के लिए लोगो के दिमाग में सबसे पहले Google Map ऐप ही आता है, यह ऐप दुनिया का सबसे ज्यादा इस्तेमाल किया जाने वाला नेविगेशन ऐप है जिसके Google Play Store पर 5 बिलियन से ज्यादा डाउनलोड और 1 बिलियन से ज्यादा प्रति महा यूज़र है।
19. क्या आपको पता है Google एक सहायक कंपनी के तौर पर काम करती है
Google यह Alphabet नमक कंपनी के अधीन आती है, Alphabet कंपनी के अधीन Google के साथ साथ 200 ज्यादा कंपनिया काम करती है।
20. Google सिर्फ एक सर्च इंजिन नहीं बल्कि एक विशाल टेक कंपनी है जिसके अंदर बहोत सी सेवाएं आती है
बहोत से लोगो को लगता है की Google सिर्फ एक सर्च इंजन है मगर Chrome, YouTube, Google Ads जैसे 271 उत्पाद Google द्वारा सेवा में है।
21. Google की AI तकनीक प्रति दिन लगभग 100 मिलियन स्पैम मेल को ब्लॉक करती है
Google आज इतना विशाल बना है इसका मुख्य कारण इसकी सुरक्षा है, बाकि सर्च इंजिन और मेल कपंनी के मुकाबले Google की AI करोडो स्पैम मेल को एक साथ ब्लॉक कर सकती है।
22. March 2020 में Covid-19 इस शब्द की खोज में अभीतक की सबसे बड़ी उछाल देखने मिली है
Covid-19 इस शब्द को मार्च 2020 सबसे ज्यादा बार सर्च किया है मार्च महीने में इस शब्द की में 3650% की वृद्धी देखने मिली है।
23. क्या आपको पता है एक ज़माने में Google ने अपनी खुद की कार बनाई थी
Google ने साल 2014 सेल्फ ड्राइविंग कार का निर्माण किया था, यह कार बिना स्टेरिंग व्हील की बनाई गई थी जो अपने आप में एक अनोखी कर थी।
24. मोबाइल, डेस्कटॉप पर सबसे ज्यादा इस्तेमाल किया जाने वाला ब्राउज़र ‘Google Chrome’ है
Android, Mac. iOS और Windows सभी प्लेटफार्म पर Google का Chrome ब्राउज़र का इस्तमाल सबसे ज्यादा किया जाता है जो 64% ब्राउज़र मार्किट के साथ राज़ करता है।
25. 85% मोबाइल ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ Android का OS मार्केट का लीडर है
आज Android स्मार्टफोन दुनिया में सबसे ज्यादा इस्तेमाल किये जाते है,लगभग 85% प्रतिशत मोबाइल यूज़र Android के है वही 14% लोग iOS का इस्तेमाल करते है।
मेरे अंतिम शब्द
तो दोस्तों ये रहे गूगल के कुछ आश्चर्यजनक तथ्य |Best Google facts in hindi जो आपको Google कंपनी को बेहतर ढंग से समझने में काफी मदत करेंगे।
मैंने दी गई Google के सभी जानकारी और आकड़े काफी शोद और विश्लेषण करने के बाद बताये गए है।
यदि इस लेख से संबधित आपका कोई संदेह हो या कोई सवाल हो या कोई अन्य तथ्यों का सुझाव हो तो आप मुझे कमेंट करके पूछ सकते है।
संबधित लेख
- जाने Honda की आश्चर्यजनक तथ्य और जानकारी
- Philips किस देश की कंपनी है?
- पढ़िए Nothing इस नए नवेली कंपनी के रोचक बाते
- Flipkart देश की सबसे बड़ी ई-कॉमर्स कंपनी की मज़ेदार कहानी