himalaya company ka malik kaun hai

Himalaya देश की एक ऐसी देखभाल (Health Care) और दवा कंपनी है जिसका इस्तेमाल जन्मे बच्चे से लेकर बूढ़े महिला, पुरुष सभी लोग करते है, जिसने कही दशकों से भारतीय लोगो को अपने किफायती, बेहतर और नैसर्गिक और आयुर्वेदिक आधारित दवा एव देख भाल प्रोडक्ट का निर्माण और वितरण किया है। 

देश में ज्यादातर देखभाल प्रोडक्ट जैसे की शैंपू, फेसवॉश, बेबी केयर, ऑइल और अन्य उत्पादों के लिए विदेशी कंपनिया Dove, Baby Johnson एक तरह से मार्केट में अपनी मोनो पोली बनाकर कर राखी है वही ‘हिमालय वेलनेस’ जैसी कंपनिया भारतीयों को अपने आयुर्वेद और नैसर्गिक तरीके से दवाइया और देखभाल प्रोडक्ट प्रदान करके आज देश की जनता में एक भरोषा हासिल किया है। 

तो आज हम देश की इसी सबसे लोक्रपिया देशभाल और दवाई निर्माता कंपनी ‘Himalaya Wellness‘ के बारी जानकारी हासिल करने वाले है, मैं आपको इस लेख में Himalaya company ka malik kaun hai? Himalaya की स्थापना किसने की? वर्तमान में Himalaya कंपनी के सीईओ, हिमालय का इतिहास और अन्य जानकरी देने वाला हूँ। 

 

 

हिमालय वेलनेस इंडिया 

 

हिमालय वेलनेस इंडिया 
हिमालय वेलनेस इंडिया

Himalaya Wellness देश की सबसे मशहूर, लोक्रप्रिय और सबसे पुराणी बहुराष्ट्रीय देखभाल एव दवा निर्माता कंपनी है, जिसकी की शुरवात उत्तराखंड के देहरादून शहर में की गई थी।

हिमालय कंपनी की स्थापना भारत देश को स्वतंत्रता मिलने से पहले यानि की साल 1930 में श्री.मोहम्मद मनाल द्वारा एक छोटे ईमारत में की गई थी आज कंपनी का मुख्यालय बैंगलोर, कर्णाटक, भारत में स्थित है।

हिमालय मुख्य रूप से व्यक्तिगत देखभाल प्रोडक्ट, आयुर्वेदिक और जड़ीबूटी से बानी दवा, सफाई कर्मक पदार्थ, पशु देखभाल और अन्य दवाई का निर्माण और वितरण करती है।

आज Himalaya Wellness भारत देश के साथ साथ दुनिया के 100 से ज्यादा देशो में अपने प्रोडक्ट बेचती है जहा करोडो लोग के लिए कंपनी एक विश्वासु ब्रांड के तौर पर खड़ा है।

 

 

संबधित लेख:

 

 

श्री मोहम्मद मनाल है कंपनी के संस्थापक और असली मालिक

 

श्री मोहम्मद मानल एक ऐसी व्यक्ति जिन्हे प्रकृति, जांगल से काफी प्यार था इसी के चलते वे अक्सर देश के कही शहरो इलाको में कुदरत की खूबसूरती देखने जाया करते थे ऐसे ही एक वक़्त बर्मा के जंगलो में अपना वक़्त बिताते थे हुए उन्हें आयुर्वेदिक दवाई के शक्ति का पता चला, इस घटना से प्रेरित होकर और स्वदेशी आंदोलन से प्रेरित होकर श्री. मोहम्मद मनाल जी ने साल 1930 में उत्तराखंड, देहरादून में अपने एक छोटे बिल्डिंग में हिमालय कंपनी की शुरवात की

 

इस वक़्त ब्रटिश हुकूमत की वजह से देश में विदेशी दवाई, एलोपैथिक दवाई और इलाज का इस्तेमाल बढ़ता जा रहा था जाहा परमंपरिक और आयुर्वेदिक दवाइया नामशेष होती नज़र आरही थी ऐसे में इस स्थिति को देखते हुए मोहम्मद मानल जी ने इस मौके के फायदा उठाकर देश की सबसे बड़ी आयुर्वेदिक एव देखभाल उत्पाद कंपनी की शुरवात की। 

 

 

Himalaya Wellness India Profile (Hindi)

 

स्थापना वर्ष 1930 
मुख्यालय बैंगलोर, कर्णाटक, भारत 
कंपनी प्रकार देखभाल/दवाई उपभोक्ता 
मुख्य सदस्य 
  • श्री. मोहम्मद मानल (संस्थापक)
  • शैलेन्द्र मल्होत्रा (सीईओ)
  • जयश्री उल्लाल (सीएफओ)
उत्पाद व्यक्तिगत देखभाल एव दवाई, पशु दवाई, आयुर्वेदिक दवाई..अन्य 
पैरेंट कंपनी हिमालय ग्लोबल होल्डिंग लिमिटेड 
होम पेज https://himalayawellness.in/

 

 

Himalaya कंपनी का इतिहास

 

1. साल 1930 में उत्तराखंड के देहरादून के छोटे से कसबे में श्री.मोहम्म्द मनाल द्वारा हिमलाय कंपनी की स्थापना की गई। 

2. ग्रामीण विभागों में इस्तेमाल की जाने वाली जड़बुटी ‘सर्पिना’ नमक दवाई को देख श्री. मनाल इतने प्रेरित हुए की साल 1933 में इस जड़ीबूटी को दुनिया की प्राथमिक प्राकृतिक एंटी-हाइपरटेंसिव दवा की जागतिक स्तर पर पेशकश की।

3. साल 1950 में देहरादून में स्थित अपने फर्म को मुंबई में स्थानांतरित किया गया। 

4. जड़ी बूटी और आयुर्वेदिक दवा की खोज और विकास के चलते कंपनी ने साल 1955 में अपने सबसे शक्क्तिशाली दवाई Liv. 52 को बाजार में उतरा जो की इंसानी लिवर को सही तरह से काम करने में मदत करने में कारीगर साबित हुई, ह उस वक़्त की कंपनी की सबसे ज्यादा बिकने वाली दवाई बानी।

5. मुंबई स्थित अपने फार्म की सफलता और लोक्रपिया के बाद मोहम्मद मनाल और उनके बेटे मेराज मनाल ने बैंगलोर में अपना एक कार्यकारी स्टेशन बनाया जो की कंपनी को वैश्विक स्थित पर लेजाने और अपने कंपनी  विनिर्माण क्षमता बढ़ाने के लिए काफी ज़रूरी थी।

6. कंपनी की बेहतर दवाइया और आयुर्वेद की उच्चा क्षमता के आधार पर कंपनी अपने काफी सफल हर्बल प्रोडक्ट बाजार में उतरे जो की देश और वैश्विक स्थर पर काफी सफल रहे जिसके लिए साल 2003 में कंपनी को ISO 9001:2000 इस (क्वालिटी मैनेजमेंट प्रणाली) पुरस्कारसे नावाजा गया।

 

 

Himalaya द्वारा बनाये जाते यह देखभाल प्रोडक्ट और दवाइयाँ

 

Hindustan Unilever's infant care products alongside Himalaya Wellness Company's range of products.
Himalaya company ka malik kaun hai?

आज हिमलाय अपने चिकित्सा उत्पाद और हर्बल दवा भारत देश में ही नहीं बल्कि दुनिया के 100 से ज्यादा देशो में अपने प्रॉडक्ट बेचती है।

Liv 52 इस दवाई के साथ शुरू किया गया कंपनी का सफर आज हिमलाय अपने 500 से अधिक उत्पादों के साथ कंपनी एक वैश्विक हर्बल स्वास्थ्य और व्यक्तिगत देखभाल संगठन के रूप में उभरी है।

 

हिमलाय वेलनेस द्वारा निर्मित प्रोडक्ट सूचि:

 

व्यक्तिगत देखभाल:

  • बॉडी करे
  • आये केयर
  • फेस वाश
  • हेयर आयल
  • ओरल करे किट
  • लिप केयर
  • मेन्स केयर

 

शिशु देखभाल: 

  • बेबी लिक्विड क्लेन्ज़र
  • बेबी लॉन्ड्री वाश
  • बाथ
  • डाइपर
  • पोस्ट और प्री बाथ प्रोडक्ट
  • बेबी ओरल केयर

 

माता देखभाल: 

  • बॉडी केयर
  • इंटिमेंट केयर
  • नरेशिंग केयर..अन्य

 

पशु देखभाल: 

  • जलकृषि औषद एव देखभाल 
  • देखभाल औषद
  • पशुधन
  • मुर्गी औषधि 

 

होम केयर: 

  • फ्लोर क्लीनर 

 

अन्य दवाइया (Pharmaceuticals):

  • बच्चों का स्वास्थ्य
  • डर्मा केयर
  • सामान्य स्वास्थ्य
  • मौखिक स्वास्थ्य
  • महिला स्वास्थ्य
  • पुरुषों का स्वास्थ्य

 

 

मेरे अंतिम शब्द

 

आज हिमालय जैसी कंपनी पुरे विश्व में भारत देश की संस्कृति देश की पुराणी आयुर्वेदिक तकनीक को एक नए सिरे और नए अवतार में अपने भिन्न भिन्न उत्पाद और सेवा के ज़रिये देश को एक नए मुकाम पर लेकर जा रही है। 

आज यह कंपनी भारत देश के प्राचीन आयुर्वेदिक ज्ञान को आधुनिक विज्ञानं के साथ मिलाकर वैशिष्टपूर्ण स्वास्थ समाधान पूरी दुनिया में प्रस्त्तुत किया है, हमें हिमालय जैसी कंपनी पर गर्व है। 

तो दोस्तों मैंने आपको Himalaya इस कंपनी के बारेमे सभी ज़रूरी जानकारी देने की कोशिश की है और बताया की Himalaya company ka malik kaun hai? Himalaya कंपनी का इतिहास, कंपनी की स्थापना से लेकर कंपनी का व्यापर, उत्पाद और अन्य बाते, मैं आशा करता हूँ आपको मेरा यह लेख ज़रूर पसंद आया होगा, धन्यवाद।  

 

 

अक्सर पूछे जाने वाले सवाल | FAQ’s

 

  1. भारत में नंबर 1 दवा कंपनी कौन सी है?

    Sun Pharma यह देश की सबसे बड़ी दवा निर्माता और वितरण कंपनी है।

  2. हिमालय कंपनी का नया नाम क्या है?

    हिमालय कंपनी का पहले हिमालय ड्रग कंपनी के नाम से जानी जाती थी मगर इसे बदल कर कंपनी का नाम हिमलाय वेलनेस कंपनी कर दिया गया।

  3. हिमालय कंपनी में कितने कर्मचारी काम करते हैं?

    विकिपीडिया के अनुसार कंपनी की कुल संख्या 9 से 10 हज़ार के बिच की है।

  4. हिमालय कंपनी कितने देशो में व्यापर करती है?

    हिमालय भारत देश के साथ साथ अन्य 100 से ज्यादा देशो में अपने प्रोडक्ट और सेवा बेचती है।

By Aslam Shaha

मेरा नाम Aslam Shah, मैं इस हिंदी ब्लॉग का फॉउंडर हूँ, मेरे इस Company Gyan हिंदी मंच पर मैं आपको तकनीक, वित्त, स्वास्थ्य देखभाल, उत्पादन, ऊर्जा कंपनी और अन्य कंपनियों और संस्थाओ की जानकारी प्रदान करता हूँ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *