सबसे बड़ी लिथियम बैटरी बनाने वाली कंपनी

लिथियम-आयन बैटरी एक ऐसी बैटरी तकनीक जिसका इस्तेमाल आज दुनिया के लगभग सभी बैटरी आधारित उपकरणों में किया जाता है, वर्तमान में एक छोटे पीसमेकर से लेकर बड़ी से बड़ी इलेक्ट्रिकल वाहनों तक में में लिथियम-आयनआधारित बैटरी का इस्तेमाल किया जाता है। 

आज दुनिया में लगभग सपूर्ण बैटरी तकनीक इस्तेमाल में तकरीबन  60% इस्तेमाल लिथियम-आयन बैटरी का किया जाता जो की पिछले कुछ वर्षो में इलेक्ट्रिक वेहिकल की क्रांति की वजह से काफी बढ़ चुका है। 

दोस्तों lithium-ion यह बैटरी तकनीक सबसे एडवांस और सबसे ज्यादा इस्तमाल कए जाने वाली तकनीक है इसलिए इस तकनीक पर आधारित भिन्न भिन्न बैटरी निर्माता कंपनिया आज बाज़ार में खड़ी है, इसलिए आज मैं आपको देश और दुनिया की 12 सबसे प्रसिद्ध लिथियम बैटरी बनाने वाली कंपनी की जानकारी देने वाला हूँ जो, तो चलिए अपने ज्ञान को बढ़ाते है। 

 

संबधित लेख:

 

 

Lithium-ion बैटरी क्या है?

 

lithium-ion या जिसे अक्सर Li-Ion battery कहा जाता है जो एक प्रकार की रिचार्जेबल बैटरी की तरह ऊर्जा को स्टोर करके भन्न भिन्न उपकरणों को ऊर्जा देने का काम करती है।

इस तकनीक को आसान भाषा में बताऊ तो लिथियम-आयन बैटरी मुख्य रूप से एक नकारात्मक इलेक्ट्रोड या एनोड जिसमे से इलेक्ट्रॉन निकलते हैं और एक सकारात्मक इलेक्ट्रोड या कैथोड जो इन एल्क्ट्रोन को प्राप्त करती है जो इन दो मुख्या भागो से बनती है।

इस Li-Ion battery में लिथियम आयन (Li+) भीतर कैथोड और एनोड के बिच आंतरिक रूप से चलते हैं, वही एल्क्ट्रोन के कण बाह्य परिपथ में विपरीत दिशा में चलते है, दोनों के होने वाली माइग्रेशन के कारन ही बैटरी किसी भी उपकरण को ऊर्जा देती है।

 

 

12 सबसे बड़ी लिथियम बैटरी बनाने वाली कंपनी

 

आज भारत में बैटरी निर्माता उद्योग और व्यापर दिन पर दिन बढ़ता जा रहा है, वही अगर बात करे चीन की तो यह दुनिया का सबसे बढ़ा लिथियम आयन बैटरी निर्माता है जो की अपने देश में ही नहीं बल्कि भारत, अमेरिका, रशिया जैसे बड़े बड़े दशो में एक अग्रणी खिलाडी के तौर पर खड़ा है।

तो देखते है भारत में सबसे बड़ी और सबसे लोक्रपिया लिथियम आयन बैटरी निर्माता कंपनी कौन कौन सी है: 

 

12. Servotech Power Systems

 

स्थापना वर्ष2004 
मुख्यालयनई दिल्ली, भारत 
मुख्य सदस्य
  •  रमन भाटिया (संस्थापक)
  • सारिका भाटिया (कंपनी डाइरेक्टर)
  • अनुपान गुप्ता (सह डाइरेक्टर)
उत्पादEV चार्जर, सोलर प्रोडक्ट, स्टोरेज पावर प्रोडक्ट, LED इत्यादि 

 

Servotech यह भारत देश की सबसे अग्रणी लिथियम आयन आधारित बैटरी और अन्य ऊर्जा उपकरण निर्माता कंपनी है, जिसकी स्थापना साल 2004 में श्री रमन भाटिया द्वारा की गई थी।

Servotech पिछले कही वर्षो से पावर स्टोरजे आधारित कही सारे उपकरण जैसे इन्वेर्टर, बैटरी, EV चार्जर, सोलर स्ट्रीट लाइट, सोलर-हाइब्रिड इनवर्टर जैसे उत्पादनो का निर्माण करती आरही है।

कंपनी का मुख्य लक्ष भावी पीढ़ियों के लिए जीवाश्म ईंधन पर निर्भरता और निर्भरता को खत्म करने के लिए जलवायु पर ऊर्जा खपत के प्रभाव को कम करने के लिए विश्व स्तरीय समाधानों की एक श्रृंखला बनाना है।

 

11. Liv Guard 

 

स्थापना वर्ष2014
मुख्यालयगुरीग्राम, भारत
मुख्य सदस्य
  • राकेश मल्होत्रा (संस्थापक)
  • गुरप्रीत भाटिया (सीईओ)
उत्पादऑटोमोटिव बैटरी, इन्वर्टर, सोलर बैटरी, सोलर इन्वेर्टर, वाहन चार्जर..अन्य

Livguard देश की जानीमणि बैटरी निर्माता कंपनी है जो विशेष रूप से कार, वाणिज्यक वाहन टू व्हीलर, थ्री व्हीलर वाहनों के लिए लिथियम आयन बटेरी निर्माण करती है, इस के साथ कंपनी अन्य सोलर आधारित उत्पाद, बैटरी, अन्य ऊर्जा स्टोरेज उत्पाद का निर्माण करती है।

Livguard यह SAR समूह के अधीन आने वाली एक सहायक कंपनी है जिसकी स्थापना साल 2014 में की गई थी, आज Livguard देश के टॉप लिथियम आयन बैटरी निर्माता में से एक है।

 

10. Battrixx

 

स्थापना वर्ष2019 
मुख्यालयमुंबई, महाराष्ट्र, भारत 
मुख्य सदस्यकाबरा समूह 
उत्पादइलेक्ट्रिक वाहन बैटरी, ऑटोमोटिव बैटरी, इन्वर्टर, पॉवर स्टोरेज उपकरण..अन्य 

 

Battrixx यह कंपनी लिथियम आयन बैटरी निर्माता में देश में एक अग्रणी नाम है जो देश की प्लॅस्टिक एक्सट्रुजन क्षेत्र में की सबसे अग्रणी कंपनी Kabra Extrusion Technik Ltd. की पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी है।

Battrixx मुख्य तौर पर इलेक्ट्रिक वाहनों, सौर प्रणालियों और अन्य अनुप्रयोगों उन्नत Lithium-ion आधारित बैटरी का निर्माण करती है।

इसी के साथ कंपनी UPS, होम इन्वर्टर, पावर स्टोरज उपकरणों का निर्माण भी करती है, यह एक भारतीय कंपनी है जिसका मुख्य ऑफिस मुंबई, महाराष्ट्र में स्थित है।

 

9. Okaya Power

 

स्थापना वर्ष1987 
मुख्यालयदिल्ली, भारत 
मुख्य सदस्यOP गुप्ता (चैयरमेन)
उत्पादलिथियम सोलर, लिथियम इन्वर्टर बैटरी, AGV लिथियम, वाहन बैटरी 

 

Okaya Power  यह देश की चर्चित और एक प्रमुख बैटरी निर्माता कंपनी है, जो पूरी तरह से एकीकृत इन-हाउस विनिर्माण सुविधा का दावा कराती है।

कंपनी लिथियम आयन बैटरी आधारित कही सारे बैटरी और अन्य ऊर्जा स्टोरेज उपकरणों का निर्माण करती है जो की विभिन्न क्षेत्रों को पूरा करती है।

कंपनी मुख्य रूप से लिथियम सोलर, लिथियम इन्वर्टर बैटरी, AGV लिथियम, और वाहनों के लिए बैटरी का निर्माण करने में अग्रणी है।

 

8. Su-Kam Power Systems

 

स्थापना वर्ष1988 
मुख्यालयगुरुग्राम, हरियाणा, भारत 
मुख्य सदस्य
  • कुँवर सचदेव (संस्थापक)
  • विष्णु प्रकाश गायक 
  • अशोक कुमार गुप्ता 
  • नवरजा मित्तल 
उत्पादइन्वर्टर, बैटरी, सोलर पवार..अन्य 

 

Su-Kam Power Systems Ltd  यह भारत देश की एक बिजली प्रदाता कंपनी है जो की मुख्य रूप से सौर ऊर्जा जैसी पर्यावरण के अनुकूल स्त्रोतों पर ध्यान देने साथ घेरलू और औद्योगिक विभागों के लिए लिथियम आयन आधारित बैटरी, पावर सोलुशन, और ऊर्जा आधारित अन्य उपकरणों का निर्माण करती है।

साल 1988 में कुँवर सचदेव द्वारा स्थापित कंपनी मुख्य रूप से ऊर्जा स्टोरेज आधारित उपकरण बनाने के लिए बनाई गई थी जो की पहली ऐसी कंपनी बानी जिसने सबसे ज्यादा अपने ऊर्जा आधारित उत्पाद और सेवा का विदेशो में निर्यात किया।

 

7. Amara Raja Batteries (Amaron)

 

स्थापना वर्ष1985 
मुख्यालयतिरुपति, आंध्रप्रदेश, भारत 
मुख्य सदस्यरामचंद्र नायडू गल्ला (संस्थापक, चैयरमेन)
उत्पादऑटोमोटिव बैटरी, बैटरी चार्जर, इन्वेर्टर..अन्य 

 

Amara Raja यह भारतीय बहुराष्ट्रीय समूह है जिसकी मुख्यालय तिरुपति, आंध्रप्रदेश में स्थित है, जो की देश में ऑटोमोटिव बैटरी व्यवसाय, इलेक्ट्रॉनिक्स उत्पाद विनिर्माण, बिजली प्रणाली उत्पादन जैसे भिन्न भिन्न क्षेत्रों में फैला हुआ है।

कंपनी मुख्य रूप से इलेक्ट्रिक वाहनों और दूरसंचार उद्योग के लिए lithium-ion सेल, बैटरी पैक और चरिंग सोलुशन संबध्दीत बैटरी का निर्माण और वितरण करती है।

 

6. WAAREE ESS

 

स्थापना वर्ष1989 
मुख्यालयसूरत, गुजरात, भारत 
मुख्य सदस्य 
उत्पादऑटोमोटिव बैटरी, सौर बैटरी, साइकिल बैटरी, इन्वर्टर, पवार पैकअप प्रणाली..अन्य  

 

WAAREE ESS देश की अग्रणी लिथियम आयन बैटरी निर्माता है, यह देश की सबसे बड़ी एकीकृत ऊर्जा फार्म होने के साथ देश की एक प्रमुख लिथियम आयन आधारित बैटरी ब्रांड और उत्पादक कंपनी है।

कंपनी सबसे उन्नत और सबसे बेतरीन सौर बैटरी बनाने में अग्रणी है विशेष रूप से ईवी, ग्रिड/पावर प्लांट बैकअप, सौर स्ट्रीट लाइटिंग और अन्य अनुप्रयोगों के लिए कंपनी काफी लोक्रपिया है।

कंपनी अपने सभी उत्पाद और सेवा देश के साथ साथ दुनिया के लगभग 68 देशो में अपने उत्पादनो को बेचती है।

 

5. Sanvaru Technology

 

स्थापना वर्ष2013
मुख्यालयहरियाणा, भारत
मुख्य सदस्य
  • AK शुक्ला (चैयरमेन, एमडी)
उत्पादइ-रिक्शा बैटरी, UPS-लिथियम आयन आधारित बैटरी, ऊर्जा स्टोरेज..अन्य

 

Sanvaru Technology Limited  जो की भारत देश की एक और अग्रणी बैटरी, ऊर्जा स्टोरेज और अन्य ऊर्जा उपकरण निर्माता कंपनी जो हरियाणा, भारत में स्थित है।
Sanvaru Technology मुख्य तौर पर इ-रिक्शा बैटरी, UPS-लिथियम आयन आधारित बैटरी और रिचार्जेबल लीथियन आयन बैटरी के प्रुमख निर्माता है।

 

4. Eveready Industries 

 

स्थापना वर्ष1905
मुख्यालयकलकत्ता, पश्चिम बंगाल, भारत
मुख्य सदस्य
  • सुवामोये साहा (मैनेजिंग डाइरेक्टर)
  • अनिर्बन बैनर्जी ( सीनियर वौइस् प्रेसिडेंट, बिजिनेस यूनिट हेड-बैटरी, लाइट )
उत्पादबैटरी, फ्लैशलाइट, लैंप, लालटेन..अन्य

 

Eveready Industries India Ltd यह भारतीय बैटरी निर्माता कंपनी है जो की बैटरी और प्रकाश उपकरण का निरमा और विपणन करती है।

कम्पनी लिथियम आयन आधारित बैटरी, ऊर्जा स्टोरेज उपकरण के साथ साथ फोटोग्राव्योर प्लेट, कास्टिंग, कार्बन इलेक्ट्रोड संबधित उपकरण और उत्पाद का निर्माण करती है।

 

 

3. HBL Power Systems Ltd

 

स्थापना वर्ष1977
मुख्यालयहैदराबाद, तेलंगाना, भारत
मुख्य सदस्य 
उत्पादबैटरी, पावर इलेक्ट्रॉनिक्स, स्पन कंक्रीट, ऐसिड बैटरी, निकल-कैडमियम बैटरी, सिल्वर जिंक बैटरी…अन्य 

 

HBL Power Systems Limited यह भारत देश की अग्रणी बैटरी और पावर सिस्टम कंपनी है जो की हैदराबाद भारत में स्थित।

HBL Power कंपनी मुख्य रूप से देश और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर लिथियम आयन आधारित बैटरी, पावर इलेक्ट्रॉनिक्स और स्पन कंक्रीट उत्पाद बनाती और बेचती है।

कंपनी लिथिओं आयन बैटरी के साथ साथ  एसिड बैटरी, निकल-कैडमियम बैटरी, सिल्वर जिंक बैटरी, अनुकूलित बैटरी का भी निर्माण करती है।

या देश की काफी पुरानी कंपनी में से एक है जिसकी स्थापना साल 1977 में हुई थी जो की अलुरु फैमिली प्राइवेट ट्रस्ट की सहायक कंपनी के तौर पर कार्यरत है।

 

2. Luminous Power Technologies Pvt. Ltd

 

स्थापना वर्ष1988
मुख्यालयगुरुग्राम, हरियाणा, भारत
मुख्य सदस्य
  • प्रीति बजाज (सीईओ)
  • गणेश मूर्ति (चीफ टेक्नोलॉजी ऑफिसर)
  • नीलिमा बुर्रा (चीफ मार्केटिंग ऑफिसर)
उत्पादबैटरी, इन्वेर्टर, सोलर पैनल, सोलर बैटरी..अन्य

 

Luminous Power यह बहरत की एक ग्राणी बैटरी निर्माता तथा बिजली और ऊर्जा भंडारण उपकरणी का निर्माता है, कंपनी मुख्य रूप से इनवर्टर, यूपीएस सिस्टम, बैटरी, पंखे, प्रकाश व्यवस्था, स्विच, तार, वाणिज्यिक अनुप्रयोग और नवीकरणीय ऊर्जा उत्पादों का निर्माण और विपणन करती है।

कंपनी के पुरे देश भर में 7 मेनुफेक्चरिंग विभाग मौजूद है वही 28 से ज्यादा सेल्स शखाओ के साथ कंपनी भारत के साथ साथ अन्य 36 से ज्यादा देशो में अपनी उत्पाद और सेवा का वितरण करती है।

 

1. Exide Industries Ltd

 

स्थापना वर्ष1947
मुख्यालयकलकत्ता, पश्चिम बंगाल, भारत
मुख्य सदस्य
  • भरत धीरजलाल शाह (चैयरमेन)
  • अविक कमर रॉय (सीईओ)
उत्पादइन्वर्टर, ऑटोमोटिव बैटरी, पॉवर एनर्जी स्टोरेज..अन्य

 

Exide Industries यह भारत देश की बहुराष्ट्रीय बैटरी निर्माता कंपनी है, जिसका मुख्यालय कलकत्ता, पश्चिम, भारत में स्थित है।

एक्साइड इंडस्ट्रीज ने काफी दशकों से उन्नत लिथियम-आयन बैटरी निर्माण और वितरण करने में सक्षम रही है, कंपनी द्वारा निर्मित लिथियम आयन बैटरी भिन्न भिन्न क्षमता, प्रकार, आकर में देखने मिलती है, देश में कंपनी के बैटरी का इस्तेमाल ऑटोमोटिव क्षेत्र और अन्य औद्योगिक आवश्यकताओं के साथ-साथ घर और कार्यालय में भिन्न-भिन्न सभी छोटे सभी उपकरणों में किया जाता है।

 

 

मेरे अंतिम शब्द

 

आज लिथियम आधारित बैटरी के इस्तेमाल की वजह से वाहनों, कार्यालय, घरो और अन्य क्षेत्रों में होने वाले ग्रीन गैस उत्सर्जन, वायु प्रदूषण में काफी गिरावट देखने मिल सकती है।

आज देश और दुनिया सभी बैटरी निर्माता कंपनिया अपने लिथियम आधारित तकनीक से नई उपयोगी सुविधाओं से सुसज्जित अधिक कुशल विकल्प पेश करने की पूरी कोशिश कर रहे हैं

मैं आशा करता हूँ की आपको मेरा लेख पसंद आया होंगा मैंने आपको इस लेख वर्तमान भारत देश में सबसे उन्नत और सबसे बेहतरीन लिथियम बैटरी बनाने वाली कंपनी की सूचि प्रदान की है।

 

 

अक्सर पूछे जाने वाले सवाल | FAQ’s

 

भारत में नंबर वन बैटरी निर्माता कौन हैं?

Exide Industries Ltd देश की सबसे बड़ी बैटरी निर्माता कंपनी है।

लिथियम बैटरी के रेट क्या है?

लिथियम आयन बैटरी भिन्न भिन्न कार्यो के लिए उपयोग की जाती है जिससे का मूल्य निर्धारित किया जाता है, आम तौर पर भारत में लिथियम बैटरी को 30 से 35 रुपये प्रति वॉट हावर के दर से गिना जाता है।

दुनिया की सबसे बड़ी बॅटरी निर्माता कंपनी कौन सी है।

Contemporary Amperex Technology Co. Ltd (CATL) यह चीनी कंपनी है जो की दुनिया की सबसे बैटरी निर्माता कंपनी मानी जाती है।

By Aslam Shaha

मेरा नाम Aslam Shah, मैं इस हिंदी ब्लॉग का फॉउंडर हूँ, मेरे इस Company Gyan हिंदी मंच पर मैं आपको तकनीक, वित्त, स्वास्थ्य देखभाल, उत्पादन, ऊर्जा कंपनी और अन्य कंपनियों और संस्थाओ की जानकारी प्रदान करता हूँ।

2 thoughts on “टॉप 12 देश में सबसे बड़ी लिथियम बैटरी बनाने वाली कंपनी | पढ़िए संपूर्ण जानकारी”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *