KIA kaha ki company haiKIA kaha ki company hai

दुनिया में ऐसी बहोत कम कार कंपनिया और अन्य वाहन निर्माता कंपनी है जो की प्रवासी वाहन, जड़ वाहन और देश के लिए मिल्ट्री वाहन एक साथ बनती हो, Kia ‘Motors Motors‘ उन सभी कार कंपनियों के लिए एक बड़ी मिसाल है जिसने अपनी शुरवात एक साइकिल निर्माता कंपनी से की थी मगर आज वे एशिया की एक अग्रणी कार निर्माता कंपनी है। 

देश में Kia Motors के हमें कही सारी प्रवासी कारे देखने मिलती है जो की मज़बूत और किफायती होती है, आज देश में इन बाहरी देशो की कारे लोग लेना काफी पसंद करते है, कारन इसने फीचर्स और किफायती कीमते। 

Kia Motors का नाम सुनते ही हमें ऐसा लगता है यह एक चाइनीज कंपनी होंगी मगर ऐसा नहीं है, मैं आज आपको Kia के बारे में सभी तरह की जानकारी प्रदान करने वाला हूँ और बताऊंगा की KIA kaha ki company hai, Kia मोटर्स का मालिक कौन है? और Kia मोटर्स का इतिहास और अन्य जानकरी, तो चलिए अपने ज्ञान को बढ़ाते है। 

 

 

किस देश की कंपनी है Kia Motors?

 

Kia Motors Corporation आम भाषा में KIA Motors यह एक दक्षिण कोरिया देश की बहुराष्ट्रीय ऑटोमोबाइल तथा प्रवासी वाहन, इलेक्ट्रिक वाहन, जड़ वाहन निर्माता कंपनी है। इस कंपनी का मुख्यालय सियोल, दक्षिण कोरिया में स्थित है।

Kia Motors दक्षिण कोरिया की सबसे पुराणी कार निर्माता कंपनी में से एक है साथ ही वर्तमान में यह पूरी तरह से एक सार्वजनिक कंपनी है जहा Hyundai Motors के बाद Kia Motors देश की दूसरी सबसे बड़ी कर निर्माता कंपनी है जहा कंपनी के सीईओ पद पर Song Ho-Sung कार्यरत है।

कंपनी पारंपरिक कार निर्माण उद्योग के साथ साथ अन्य वाहनों के निर्माण में भी काम करती है जैसी की ईलेक्ट्रिक वाहन निर्माण, स्वायत्त ड्राइव निर्माण, इलेक्ट्रिक कार निर्माण और विनिर्माण और अन्य।

 

 

सन 1944 में की गई थी KIA Motors की स्थापना

 

Kia Motors की स्थापना 9 जून 1944 में क्यूंगसुंग प्रिसिजन इंडस्ट्री (Kyungsung Precision Industry) नाम से की गई थी जिसके संस्थापक थे ‘Kim Cheol-ho‘.

कंपनी की स्थापना स्टील ट्यूबिंग और साइकिल के पार्ट बनाने के लिए की गई थी, मगर कुछ ही सालो में कंपनी के सफलता और बढ़ते व्यापर को देखने हुए कंपनी ने साल 1951 में Kia Industry के नाम के अपना कदम ऑटोमोटिव क्षेत्र में रखा।

1952 के बाद कंपनी अपनी शुरवात छोटे वाहन (टू-व्हीलर) निर्माण से की जिसमे Honda Motors जैसी कंपनी के साथ लाइसेंस प्राप्त करके मोटरसाइकिल का निर्माण शुरू किया बाद में कुछ ही सालो बाद साल 1962 से माज़्दा जैसे कंपनी के साथ मिलकर ट्रक का निर्माण और 1974 में Kia ने करो का निर्माण करना शुरू किया।

 

 

Kia Motors Corporation Profile (Hindi)

 

स्थापना वर्ष  9 जून 1944 
मुख्यालय  सियोल, दक्षिण कोरिया
संस्थापक  Kim Cheol-ho
मुख्य सदस्य 
  • चुंग यूई-सन (अध्यक्ष)
  • सॉन्ग हो-सुंग (अध्यक्ष एवं सीईओ)
  • करीम हबीब (मुख्य डिज़ाइन अधिकारी)
उत्पाद  वाणिज्यक वाहन, इलेक्ट्रिक वाहन, सेल्फ ड्राइव वाहन..अन्य 
पैरेंट कंपनी  हुंडई मोटर्स कार्पोरेशन 
होम पेज  https://www.kia.com/in/home.html

 

 

Hyundai Motors है कंपनी की असली मालिक?

 

Hyundai Motors Take Over Kia Motors
Hyundai Motors Takeover Kia Motors

Hyundai Motors, यह दक्षिण कोरिया की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी वही है Kia Motors देश की दूसरी सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनीहै , मगर हमें इन दोनों कार कंपनियों की गाड़ियों में काफी समानंताये देखने मिलती है

दोस्तों मैं आपको बता दू की वर्तमान में Kia Motors यह Hyundai Motors की एक सहायक कंपनी के तौर पर कार्यरत है, मगर Kia पूरी तरह से Hyundai की मूल कंपनी नहीं है बल्कि Kia की कुछ हिस्सेदारी Hyundai Motors की है

आज Kia Motors में Hyundai कंपनी की करीबन एक तिहाई हिस्सेदारी है जो की 33.8% के करीब है साथ ही Kia Motors कंपनी में Hyundai Motors कंपनी की लगभग 22 सहायक कंपनियों में भी स्वामित्व बरकरार रखा है।

 

 

किस प्रकार के वाहन बनाती है KIA Motors?

 

Kia Motors अपने मज़बूत और बेहतर और किफायती वाहनों के निर्माण, वितरण के लिए जानी जाती है जो की ख़ास तौर पर प्रवासी कार बनाने के लिए काफी प्रसिद्ध है।

Kia Motors विशेष रूप से पैसंजर कार्स जैसी की SUV Car, Compact SUV Car, MUV Car, इलेक्ट्रिक कार्स, सेल्फ ड्राइविंग कार्स, और अन्य वाणिज्यक वाहनों का निर्माण करती है।

Kia Motors दक्षिण कोरिया सरकार के साझेदारी के साथ साल 1976  से देश के भू सेना विभाग (Miltry) के लिए भी वाहनो का निर्माण करती है।

Kia Motors वर्तमान में अमेरिकन कंपनियों से लाइसेंस प्राप्त है जो दक्षिण कोरियाई सेना के लिए KM450 नामक कैसर जीप का निर्माण कर रही ही जो की M715-प्रकार का वाहन है इसी के साथ अन्य मिलिट्री वाहनों का भी निर्माण कंपनी द्वारा किया जाता है। 

 

 

कैसे बानी Kia Motors भारत की पांचवी सबसे बड़ी ऑटोमोबाइल कंपनी

 

Kia Seltos
Kia Seltos

 

पिछले कुछ वर्षो से विदेशी वाहन निर्माता कंपनियों के लिए भारत का कार बाज़ार उतना फायदेमंद नहीं देखने मिल रहा है जहा दिन बे दिन विदेशी कंपनियों की करो की बिक्री, व्यापर और लोक्रपियाता कम होती नज़र आरही है।

ऐसे में साल 2019 में हमे भारतीय बाज़ार में Kia Motors आगमन हुई जहा कंपनी ने आते ही अपनी पहली SUV कार से देश में बेहद लोक्रपियाता हासिल की और कुछ महीनो में ही Kia Motors देश की पांचवी सबसे बड़ी कार निर्माता बन गई।

भारत में Kia की सबसे पहली SUV कार ‘Seltos को बेहतर फीचर्स, किफायती कीमत और मज़बूत और आकर्षक डिज़ाइन के साथ लॉन्च किया गया जो की काफी सफल ठहरी।

कंपनी ने अपने पहले SUV ‘Seltos’ के लगभग 81,784 बेचे जो की साल के कुल 143,435 कुल SUV (सभी कंपनी) के 57% के आसपास था।

KIA ने बेहद की कम वक़्त में देश में प्रवासी करो के बाज़ार में अपनी जगह बनाई इसका मुख्य कारण किफायती दाम में प्रीमियम और फीचर्स से भरी गाड़ियों की पेशकश।

देश में बाकि कंपनियोंके मुकाबले Kia Motors काफी काम दामों में एक मजबूद, किफायती और फीचर्स से भरी गाड़ियों की पेशकश करती है इसलिए ज्यादा तर लोग Kia की कर लेना पसंद कर रहे है

वर्तमान में Kia Motors द्वारा चार करो के मॉडल देखने मिलते (अपकमिंग 3 मॉडल छोड़कर) जिसमे Kia Carens, Kia Sonet, Kia Seltos, Kia EV6 मौजूद है जिसकी शुरवाती कीमत 8 लाख से होती है।

 

 

Kia Motors के कुछ रोचक तथ्य

 

  • क्या आपको पता है Kia Motors की स्थापना गाड़ियों के निर्माण के लिए नहीं बल्कि साइकिल और साइकिल के पार्ट के निर्माण के लिए की गई थी, इसी कंपनी द्वारा दक्षिण कोरिया की सबसे पहली साइकिल का निर्माण किया गया था।
  • दुनिया की सबसे बड़ी कार असेंबली दक्षिण कोरिया में स्थित है जो की Kia Motors के अधीन आती है, इस असेंबली में एक घंटे में तकरीबन 114 करो का उत्पादन किया जाता है। 
  • KIA को दो चीन-कोरियाई वर्णों (KI और A) को मिलाकर बनाया गया है जहा ‘KA’का मतलब होता है उदय वही ‘A’ का मतलब होता है पूर्व या एशिया, जिसका मतलब होता है Rising From Asia
  • क्या आपको पता है Kia Motors अपने वाणिज्यक वाहनों के निर्माण के साथ साथ दाक्षिक कोरिया सेना के मिल्ट्री वाहनों का निर्माण भी करती है।
  • क्या आपको पता Hyundai Motors यह Kia Motors का सबसे बड़ा निवेश धारक कंपनी है जिसकी लगभग 33.8 % से भी ज्यादा की हिस्सेदारी मौजूद है। 
  • साल 2016 में Kia Motors ने मशहूर अमेरिकन फील स्टूडियो ‘20th Century Fox’ के साथ मिलककर Sorento X-Car, नामक कार का निर्माण किया था जो की मशहूर मार्वेल फ्रेंचाइजी “X-men” फिल्म के प्रमोशन के लिए बनाई थी।
  • Kia Motors द्वारा अमेरिका में Sophia नामक पहला वाहन बेचा गया था वही भारत में Kia द्वारा Seltos नमक SUV सबसे पहली कार थी।

 

 

संबधित लेख:

 

मेरे अंतिम शब्द

 

दोस्तों आज Kia Motors  अपने बेहतर, मज़बूत और किफायती वाहनों के लिए काफी लोक्रपिया है, अपने वाहनों के विकास, नवविचार और मज़बूत यांत्रिक प्रणाली के कारन आज भारत जैस देश में और अन्य देशो में कंपनी के प्रति एक विश्वासु ग्राहको की एक वस्रुत श्रृंखला बनाने में कंपनी काफी सफल रही है। 

दोस्तों ये रही Kia Motors कंपनी की कुछ ज़रूरी जानकारी अगर आप भी कोई नई कर लने जा रहे हो तो उसकी जानकारी हासिल करना बहोत ज़रूरी होता है इस लेख मैं मैंने आपको KIA kaha ki company hai? Kia Motors का मालिक कौन है? Kia का भारत में व्यापर और अन्य जानकारी देने की कोशिश की है। 

अगर आपको मेरा यह लेख पसदं आया हो तो आप मुझे कमेंट के माध्यम से कोई सवाल या सुझाव दे सकते हो, इस तरह के अन्य लेख मैं आपके लिए अक्सर लिखता रहता हूँ जिन्हे आप मेरे ब्लॉग के होम पेज पर जाकर देख सकते हो, धन्यवाद। 

 

 

अक्सर पूछे जाने वाले सवाल | FAQ’s

 

  1. किआ की कारें भारत में कहां बनती हैं?

    Kia Motors India अपने सभी वाहनों का निर्माण अनंतपुर (आंध्रप्रदेश) में स्थित अपने मैनुफेक्चरिंग प्लाट में करती है जो की लगभग 536 एकड़ में फैला हुआ है।

  2. किआ ब्रांड का मालिक कौन है?

    Hyundai Motors यह Kia Motors कंपनी का सबसे बड़ा निवेशक है इसलिए Kia Motors, Hyundai Motors की सहायक कंपनी के रूप में काम करती है।

  3. किआ भारत में किस वर्ष आई थी?

    अगस्त 2019

  4. भारत में कितने किआ मॉडल हैं?

    भारत में Kia Motors लगभग चार वाहनों की बिक्री करता है जिसमे Kia Carens, Kia Sonet, Kia Seltos, Kia EV6 मौजूद है जिसकी शुरवाती कीमत 8 लाख है।

By Aslam Shaha

मेरा नाम Aslam Shah, मैं इस हिंदी ब्लॉग का फॉउंडर हूँ, मेरे इस Company Gyan हिंदी मंच पर मैं आपको तकनीक, वित्त, स्वास्थ्य देखभाल, उत्पादन, ऊर्जा कंपनी और अन्य कंपनियों और संस्थाओ की जानकारी प्रदान करता हूँ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *