tcl kaha ki company hai

आज Apple, Samsung कंपनियों को कौन नहीं जानता, भारत हो या अमेरिका या क्यू ना हो चीन ऐसा कौनसा देश नहीं जहा इन कंपनियों के स्मार्टफोन, लैपटॉप, टीवी न मिलते हो। 

दुनिया की ऐसी सिर्फ कुछ चुनिंदा कंपनिया हमें देखने मिलती है जो टेक्नोलॉजी क्षेत्र में अपने हर उत्पादन के लिए अग्रणी हो आज Apple जैसी कंपनी को भी अपने iPhone के डिस्प्ले ‘Samsung‘ से बनवाने पड़ते है, और ‘Apple‘ ही नहीं बल्कि दुनिया की ऐसी बहोत सी कंपनिया है जो अपने किसी न किसी स्मार्ट डिवाइस में किसी अन्य कंपनी के पुर्ज़े इस्तेमाल करती है। 

मगर आज मैं एक ऐसी कंपनी के बारे में बात कर रहा हूँ जो सालो से अपने खुद के डिस्प्ले बनाने में, टीवी बनाने में, ऐसी, फ्रिज, मोबाइल फ़ोन बनाने और अन्य टेलिकॉम क्षेत्र के उपकरण बनाने में खुद के देश में ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया में अग्रणी मानी जाती है। 

मैं बात कर रहा हूँ TCL  (Telephone Communication Limited) जो की अपने डिस्प्ले और टीवी निर्माण के लिए काफी मशहूर है, आज हम इसी कंपनी की जानकारी लेने वाले है और जानेगे की tcl kaha ki company hai? TCL कंपनी का मालिक कौन है? यह कौन कौन से प्रोडक्ट और सेवा बनती है और अन्य जानकारी तो चलिए अपने ज्ञान को एकदम आगे बढ़ाते है। 

 

 

चीन देश में हुआ TCL कंपनी का जन्म (स्थापना)

TCL (Telecom Communication Limited) Technology चीन देश की आंशिक रूप से राज्य के स्वामित्व वाली कंपनी है और यह पहली देश की जॉइन वेंचर कंपनी है जिसका मुख्यालय हुईझोहु, गुआंगडोंग (तटीय प्रांत) चीन में स्थित है।

TCL मुख्य रूप से डिस्प्ले पैनल, TV, घरेलु आराम उपकरण जैसे AC, फ्रीज़, वाशिंग मशीन और मोबाइल फ़ोन उपकरण निर्माण करने वाली एक वैश्विक तकनिकी चीनी कंपनी है।

कंपनी की स्थापना साल 1981 में ‘TTK Home Appliances’ के नाम से की गई थी जहा आज यह कंपनी पूरी दुनिया में TCL Technology के नाम से जानी जाती है पुरे विश्व में अपने विनिर्माण और अनुसंधान एवं विकास केंद्रों (R&D) का संचालन करता है, जहा दुनिया के 160 देशो कंपनी अपने प्रोडक्ट और सेवाएं देती है।

 

 

Li Dongsheng है TCL कंपनी के मुख्य संस्थापक

 

TCL कंपनी की स्थापना साल 1981 में उस वक्त के चीन के मशहूर बिजिनेस मैन Li Dongsheng (ली डोंगशेंग) ने की थी वे उस वक़्त कंपनी के मुख्य सदस्य थे।

कंपनी की स्थापना ‘TTK Home Appliances’ के नाम से की गई थी क्युकी शुरवात में कंपनी को एक ऑडियो कैसेट निर्माता कंपनी के तौर पर पर बनाया गया था।

आज Li Dongsheng कंपनी के अध्यक्ष, सीईओ के तौर पर कार्यरत है, आज TCL कंपनी को एक वैश्विक स्तर पर Global consumer electronics क्षेत्र में लेजाने में Li Dongsheng एक महत्व का हिस्सा है।

शुरवाती दिनों में Li Dongsheng ने कंपनी में (पूर्व की TTK) साल 1982 में एक एक इंजीनयर के हैसियत से अपना करियर शुरू किया।

उसी साल 1985 में कंपनी ने Li Dongsheng को कंपनी का General manager बनाया गया कंपनी को बौद्धिक संपदा का उल्लंघन (intellectual property violation) को झेलने के बाद कंपनी ने अपना नाम TTK से TCL रखा और इस तरह दुनिया और चीन की सबसे विशाल कंपनी ब्रांड का जन्म हुआ।

साल 1996 में Li Dongsheng को TCL कंपनी के अध्यक्ष के रूप में काम किया और साल 2003 में इनकी नियुक्ति कंपनी के अध्यक्ष के साथ साथ TCL कंपनी के सीईओ (CEO)  के रूप में की गई।

 

 

TCL Technology Group Corp. Profile (Hindi)

 

स्थापना वर्ष 1981 
मुख्यालय हुईझोहु, गुआंगडोंग प्रान्त, चीन 
मुख सदस्य Li Dongsheng (संस्थापक, अध्यक्ष, सीईओ)
कंपनी क्षेत्र इलेक्ट्रॉनिक उपभोक्ता 
उत्पाद डिस्प्ले, टीवी, मोबाइल फोन, फ्रिज, AC, वैक्यूम क्लीनर और अन्य घरेलु आराम उपकरण 
सब्सिडरी अल्काटेल मोबाइल, ब्लैकबेरी मोबाइल, TCL इलेक्ट्रॉनिक और कॉमिनिकेशन टोनली इलेक्ट्रॉनिक होल्डिंग, पाल्म 
होम पेज https://www.tcl.com/in/en

 

 

कौन कौन से प्रोडक्ट बनाती है TCL कंपनी?

 

TCL मुख्य तौर पर टीवी, डीवीडी और ऑडियो प्लेयर, एयर कंडीशन, मोबाइल फ़ोन, टैबलेट, डिस्प्ले (TV, Mobile, Computer और अन्य उपकरण) के डिस्प्ले, होम अप्लायंसेस और डिजिटल मीडिया जैसे उपकरण बनती है।

TCL अपने प्रोडक्ट को चीन में और दुनिया के भिन्न भिन्न देशो में अपने अलग अलग Sub Brand के तहद बेचती है।

TCL अपने मोबाइल फ़ोन को चीन TCL की ब्रांडिंग और विदेशो में अमेरिका, वियतनाम और अन्य देशो में अल्काटेल मोबाइल और थॉमसन मोबाइल के ब्रांडिंग के साथ बेचती है।

ब्लैकबेरी भी TCL के अंदर आने वाली मोबाइल ब्रांड कंपनी है मगर कुछ सालो पहले कंपनी ने इस ब्रांड को बंद कर दिया।

साल 2018 में TCL द्वारा Palm नमक मोबाइल ब्रांड काफी चर्चा में रहा जो एशिया देशो और अमेरिका और अन्य दशो में बेचा गया।

 

 

TCL है दुनिया के सबसे बड़े टीवी निर्माताओं में से एक 

 

A happy man playing game in TCL QLED Smart tv with Remote Console
TCL QLED Smart TV

 

Omdia’s Global के साल 2023 के रिपोर्ट के मुताबिक़ TCL लगातार दूसरी बार वैश्विक टीवी बाज़ार में अपने दूसरे स्थान पर कायम रही है।

पिछले साल TCL ने अपने TV शिपमेंट में कुल 25.26 मिलियन यूनिट बेचे है जो की ग्लोबल टीवी मार्किट का 12.5% हिस्सा अकेली TCL का है।

बाजार में कंपनी का सफल स्थान अपने प्रीमियम टीवी जिसमे Mini LED TV, Smart TV, Android Tv की वजह से है, जहा इन टीवी के फीचर, आकर्षक डिज़ाइन, किफायती कीमत की वजह से लोग इस कंपनी की टीवी लेना काफी पसंद कर रहे है।

TCL अपने Mini LED Tv के बड़े पैने पर उत्पादन करने वाली दुनिया की पहली कंपनी बन चुकी है, कंपनी अपने टीवी के बेहतर डिप्ले क्वालिटी, मज़बूत एल्गोरिदम क्षमता, बेहतर वीविंग अनुभव के लिए काफी लोकप्रिय है जो की कंपनी को दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी टीवी निर्माता बनाती है।

 

 

TCL को इन पांच व्यावसायिक प्रभागों में विभाजित किया गया

 

TCL एक ऐसी कंपनी है जो एक ही तरह के प्रोडक्ट का उत्पाद ना करके भिन्न भिन्न क्षेत्र के प्रोडक्ट और सेवा का निर्माण करती है, इस वजह से अपने सभी क्षेत्र के उत्पाद का संचालन और सुव्यवस्थित करने और विशेषज्ञता के प्रमुख क्षेत्रों पर ध्यान केंद्रित करने के लिएट TCL ने पांच व्यावसायिक प्रभागों बनाया है।

 

Home Electronics:

यह प्रभाग में घरो में इस्तेमाल किये जाने वाले DVD, Audio, और अन्य Smart Product को बनाती है।

 

Home Appliances:

इस प्रबाह में फ्रिज, AC ( वातानुकूलित), वाशिंग मशीन और अन्य घरेलु उपकरणों को बनाया जाता है।

 

Communications:

इस प्रभाग में मोबाइल फ़ोन और MIFI उपकरण जैसे की राउटर, हॉटस्पॉट डिवाइस जैसे उपकरण बनाये जाते है।

 

Multimedia:

यह प्रभाग मुख्य तौर पर TV के निर्माण पर ज्यादा ध्यान देता है, इस प्रभाग में TV के निर्माण से लेकर TV में आने वाली तरह तरह के तकनीक का भी निर्माण और विकास किया जाता है।

 

Semiconductor Display:

इस विभाग में मोबाइल फ़ोन, टीवी और अन्य स्मार्ट उपकरण के डिप्ले का निर्माण किया जाता है।

 

 

संबधित लेख:

 

 

मेरे अंतिम शब्द

 

TCL आज दुनिया में धीरे धीरे अपने प्रोडक्ट की बेहतर  क्वालिटी और नई नई तकनीकों के साथ अपना व्यापर बढ़ा रही है आज भी TCL अपने कुछ क्षेत्रों में जैसे की मोबाइल फ़ोन, होम अप्लाइंसेस में वैश्विक स्तर पर बेहद पीछे है मगर आने वाले समय में TCL की और से बेहतर और किफायती स्मार्टफोन और अन्य प्रोडक्ट हमें देखने मिल सकते है। 

तो दोस्तों ये रही TCL कंपनी की कुछ संक्षिप्त जानकारी जिसे मैंने आपको बेहद ही सरल भाषा में बताने की कोशिश की है, इस लेख मैंने आपको दिमाग में अक्सर आने वाले और इंटरनेट पर पूछे जाने वाले सवाल tcl kaha ki company hai? TCL का मालिक कौन है? TCL कौन कौन से प्रोडक्ट बनती है और अन्य सभी को काफी सरल भाषा में आपके सामने रखा है। 

अगर आपको मेरा यह लेख पसंद आया हो या इस लेख से आपको कोई जानकारी हासिल हुई हो या इस लेख से आपका कोई सवाल या सुझाव हो तो आप मुझे कमेंट के माध्यम से पूछ सकते है, धन्यवाद। 

 

 

अक्सर पूछे जाने वाले सवाल | FAQ’s

 

  1. टीसीएल टीवी कंपनी का फुल फॉर्म क्या है?

    TCL (Telephone Communication Limited)

  2. टीसीएल अन्य ब्रांडों की तुलना कैसे है?

    TCL एक भिन्न भिन्न उपकरण बनाने वाली कंपनी है जहा यह दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी टीवी निर्माता कंपनी है वही इस कंपनी के अंदर आने वाले स्मार्टफोन वैश्विक स्तर पर उतना खास कमल नहीं दिखा पाते इसलिए यह कुछ क्षेत्रों में अग्रणी है और कुछ क्षेत्री में बाकि ब्रांड से काफी पीछे है।

  3. पहले क्या था?

    TCL कंपनी की स्थापना TTK Home Appliances नाम से की गई थी जहा कंपनी को ऑडियो कैसेट निर्माण के लिए बनाया गया था।

  4. क्या टीसीएल फोन एक स्मार्ट फोन है?

    TCL कंपनी अपने मोबाइल को TCL Mobile, Alcatel Mobile, Palm इन मोबाइल ब्रांड नाम से चीन और अन्य देशो में स्मार्टफोन को बेचती है।

By Aslam Shaha

मेरा नाम Aslam Shah, मैं इस हिंदी ब्लॉग का फॉउंडर हूँ, मेरे इस Company Gyan हिंदी मंच पर मैं आपको तकनीक, वित्त, स्वास्थ्य देखभाल, उत्पादन, ऊर्जा कंपनी और अन्य कंपनियों और संस्थाओ की जानकारी प्रदान करता हूँ।

3 thoughts on “TCL kaha ki company hai | पढ़िए इस अग्रणी वैश्विक ब्रांड की पूरी जानकारी”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *