शीर्ष अमेरिकन मोबाइल कंपनी लिस्ट

Last updated on July 15th, 2024 at 07:39 am

जब भी स्मार्टफोन ब्रांड/कंपनी का नाम आता है तब हमारे दिमाग में चीन, साउथ कोरिया और फिनलैंड जैसे देश ही आते है, मगर जब आते है अमेरिका जैसे देश की और अमेरिकन मोबाइल कंपनी की तो बस गिने चुने अमेरिकी स्मार्टफोन ब्रांड है जिन्हनो सफलता पूर्वक अपना व्यापर बाहरी देशो में फैलाया है। 

Apple और Google Pixel को छोड़कर शायद ही मुझे या आपको अमेरिकी स्मार्टफोन कंपनी का कोई नाम दिमाग में आता होगा, तो दोस्तों मैं आपको बता दू की अमेरिका सिर्फ इन दो स्मार्टफोन कंपनी तक सीमीत नहीं है बल्कि इन दोनों के अलावा देश में काफी बड़े और इनोवेटिव स्मार्टफोन ब्रांड देखने मिलते जिन्होंने वैश्विक स्तर पर तो कोई कमाल नहीं दिखाया मगर घरेलु स्मार्टफोन बाजार में अपना बड़ा योगदान दिया है। 

आज मैं आपको अमेरिका वर्तमान के शीर्ष और भूतकाल की चर्चित शीर्ष अमेरिकन मोबाइल कंपनी लिस्ट और जानकारी आपके साथ साँझा करने वाला हूँ इसी के साथ आप हमारे इस लेख पर आखरी तक बने रहे। 

 

 

संबधित लेख:

 

टॉप अमेरिकन मोबाइल फ़ोन कंपनी सूचि

 

Apple

 

स्थापना : 1976 

मुख्यालय : लॉस एल्टॉस, कैलिफोर्निया, अमेरिका 

मार्केट शेयर (अमेरिका) : 52%

Apple-iPhone
Apple: iPhone

Apple अमेरिका की सबसे बड़ी स्मार्टफोन निर्माता और अन्य उच्चतम इलेक्ट्रॉनिक फर्म है, जिसने साल 2007 में दुनिया का पहला स्मार्टफोन यानि की अपना पहला iPhone लॉन्च किया था जो की iOS पर चलने वाला दुनिया का सबसे एडवांस स्मार्टफोन बनकर सामने आया था।

आज लगभग 49% लोग अमेरिका में Apple के iPhone का इस्तेमाल करते है, जहा कंपनी हर साल अपने नए नए iPhone की शृंखला लाती रहती है।

Apple अमेरिका की सबसे बड़ी स्मार्टफोन कंपनी होने के साथ बाजार पूंजीकरण में दुनिया की तीसरी और अमेरिका की पहली कंपनी बन चुकी है।

Apple कंपनी स्मार्टफोन के साथ साथ Macbook, PC, Ipad, Smartwatch, AirPods, Smart Speakers अन्य इलेक्ट्रॉनिक वस्तुओ का निर्माण करती है जी की उच्च गुणवत्ता और काफी महंगे होते है।

 

Apple द्वारा आने वाले सबसे शीर्ष स्मार्टफोन 2024 

  • iPhone 15 
  • iPhone 15 Plus 
  • iPhone 15 Pro 
  • iPhone 15 Pro Max 

 

 

 

Google

 

स्थापना : 1998 

मुख्यालय : माउंटेन व्यूव, कैलिफोर्निया, अमेरिका 

मार्केट शेयर (अमेरिका) : 3%

 

google
Google: Pixel

Google अमेरिका का सबसे बड़ा टेक ब्रांड माना जाता है जो दुनिया का सबसे बड़ा Search Engine और दुनिया का सबसे बड़ा मीडिया प्लाटफॉर्म YouTube चलता है, वही इसी के साथ दुनिया में सबसे ज्यादा और लगभग 95% स्मार्टफोन ब्रांड में इस्तेमाल होने वाली Android Operating भी हमें Google की और से देखने मिलती है।

इन सभी सेवाओं के साथ Google का अपना खुद एक स्मार्टफोन ब्रांड है जिसे Google Pixel के नाम से जाना जाता है जहा दुनिया का पहला Google द्वारा निर्मित Google Pixel को साल 2016 में बाज़ार में उतारा गया था।

Google हर साल अपने Pixel शृंखला के स्मार्टफोन को लॉन्च करता है जो की काफी एडवांस, प्रीमियम और मज़बूत होते है जिसे अमेरिका के साथ दुनिया के दूसरे देशो में भी Pixel स्मार्टफोन को पसंद किया जाता है

 

Google द्वारा आने वाले सबसे शीर्ष स्मार्टफोन 2024 

  • Google Pixel 8 
  • Google Pixel 8 Pro 
  • Google Pixel 8A 

 

 

BLU Products

 

स्थापना : 2009

मुख्यालय : फ्लोरिडा, अमेरिका 

मार्केट शेयर (अमेरिका) : NA 

BLU Product
BLU Product

BLU Product यह अमेरिका की एक मोबाइल निर्माता कंपनी है जिसे “Bold Like You” नाम से भी जाना जाता है जो अपना व्यापार सिर्फ अमेरिका में करती है यह बाकि कंपनियों के मुकाबले काफी नई कंपनी है जो किफायती 4G और 5G स्मार्टफोन बनाती है।

BLU Product आज भले ही एक सिमित स्मार्टफोन ब्रांड है मगर यह अमेरिका के सबसे तेज़ी गति से बढ़ने वाला स्मार्टफोन ब्रांड है।

 

BLU Product द्वारा आने वाले सबसे शीर्ष स्मार्टफोन 2024 

  • Bold N3 
  • Bold N2 
  • G93 
  • F 92 5G  

 

 

InFocus

 

स्थापना : 1986  

मुख्यालय : ऑरेगोन, अमेरिका 

मार्केट शेयर (अमेरिका) : NA

InFocus: अमेरिकन मोबाइल कंपनी लिस्ट
InFocus: अमेरिकन मोबाइल कंपनी लिस्ट

अमेरिकन मोबाइल कंपनी के इस लिस्ट में चौथा नाम आता है InFocus का जो की प्राथमिक रूप से स्मार्टफोन ब्रांड नहीं बल्कि एक प्राइवेट लिमिटेड अमेरिकन कंपनी है जो मुख्य रूप से प्रोजेक्टर का निर्माण वितरण और इसी के साथं बड़े स्क्रीन के लिए डिस्प्ले, सॉफ्टवेयर, एलईडी डिस्प्ले का निर्माण करती है इसे साथ कंपनी InFocus ब्रांडिंग के आधीन स्मार्टफोन का निर्माण भी करती है जिसका आखरी स्मार्टफोन साल 2018 में देखा गया था।

साल 2013 में कंपनी ने स्मार्टफोन का निर्माण और बेचना शुरू किया जहा कंपनी चीन और एशिया देशो में अपने स्मार्टफने बेचती थी, साल 2015 में कंपनी ने अपने स्मार्टफोन के साथ एंट्री ली और साल 2018 में कंपनी ने भारत में Vision 3 को भारत में लॉन्च किया था जिसके बाद अभीतक कंपनी की और भी स्मार्टफ़ोन देखने नहीं मिला। 

 

InFocus द्वारा आने वाले सबसे शीर्ष स्मार्टफोन

  • InFocus Vision 3 Pro
  • InFocus Turbo 5 Plus
  • InFocus A2
  • InFocus M7s

 

 

InfoSonics

 

स्थापना : 1994 

मुख्यालय : कैलिफोर्निया, अमेरिका 

मार्केट शेयर (अमेरिका) : NA

Infosonics: Verykool
Infosonics: Verykool

 

Infosonics Corporation जो की Cool Holding नामक टेलीकम्युनिकेशन उपकरण निर्माता और वितरण कंपनी की एक सहायक कंपनी है जो की सेन डियागो, कैलिफोर्निया स्थित कंपनी है।

Cool Holding देश की उच्चतम और रगीड (बेहद मज़बूत) दूरसचांर उपकरण का निर्माण करती है जिसमे वायरलेस हैंडसेट, स्मार्टफोन और अन्य उपकरणों का निर्माण करती है।

कंपनी ने साल 2015-2016 में अपने Verykool ब्रांड के अधीन काफी सारे 3G और 4G स्मार्टफोन का निर्माण किया था बाद में कंपनी द्वारा कोई भी स्मार्टफोन देखने नहीं मिला।

 

 

अमेरिका में स्मार्टफोन बाज़ार का मार्केट शेयर 

 

वैसे देखा जाए तो अमेरीकन स्मार्टफोन बाजार पर Apple की एक तरह से मोनोपोली चलती है वही अगर बात करे Android स्मार्टफने बाजार की तो उसमे पहले स्थान पर आता है Samsung जो अपने S Series, Fold Series जैसे प्रीमियम और एडवांस स्मार्टफोन की वजह से अमेरिका जैसे बड़े देश में अपनी जगह बनाकर राखी है।

मैं आपको अमेरिका में  कुछ शीर्ष स्मार्टफोन कंपनी की सूचि देने वाल हूँ जिन्होने स्मार्टफोन बाजार पर अपना कब्ज़ा बनाये रखा है।

 

 

सयुक्त अमेरिका स्मार्टफोन शिपमेंट मार्केट शेयर (%) Q1 2024

स्मार्टफोन ब्रांड मार्केट शेयर 
Apple52%
Samsung32%
Lenovo (Moto)9%
HMD2%
अन्य6%

 

 

मेरे अंतिम शब्द

 

दोस्तों वैसे तो अमेरिका में हमें ज्यादा स्मार्टफोन कंपनियां देखने नहीं मिलती Apple और Google को छोड़ पिछली सभी कंपनिया एक तो बंद हो चुकी है या फिर यह कंपनिया अन्य उपकरणों का निर्माण कर रही है, वही Motorola जैसी बेहद इनोवेटिव कंपनी जो की पहले अमेरिका की हुआ करती थी वही अभी Lenovo के अधीन आती है जो एक चाइनीस कंपनी बन चुकी है।

इन स्मार्टफोन ब्रांड के अलावा HP, Windows जैसी कम्पनिया भी अपने स्मार्टफोन बनाते थी मगर वे स्मार्टफोन के इस क्षेत्र में सफल नहीं हो पाए वर्तमान इन कंपनियों की और हमें कोई स्मार्टफोन देखने नहीं मिलता।

तो दोसत मैंने आपको अमेरिकन मोबाइल कंपनी लिस्ट और जानकारी दी है, मैंने आपको अमेरिका के कुछ शीर्ष मोबाइल कंपनियों के बारे में बताया है मैं आशा करता हूँ की मैं दी हुई जानकारी आपके काम आई है, धन्यवाद, जय हिंद।

 

 

संबधित लेख:

 

 

अक्सर पूछे जाने वाले सवाल | FAQ’s

 

  1. जापान में कौन सा फोन बनता है?

    Sony यह एक जापानी स्मार्टफोन ब्रांड है जो पुरे विश्व में काफी लोक्रपिय स्मार्टफोन कंपनी है, इसके अलावा Panasonic, Sharp, NEC, Akai यह कुछ जापानी स्मार्टफ़ोन ब्रांड है जो की जापान में काफी लोक्रपिया है।

  2. चीन की मोबाइल कंपनी कौन कौन सी है?

    टॉप 10:
    Huawei,
    Vivo
    Oppo
    Oneplus
    Xiaomi
    ZTE
    Transsion Holdings
    TCL
    Honor
    Haier

  3. सबसे बड़ी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी कौन सी है

    Samsung यह दुनिया में सबसे ज्यादा स्मार्टफोन का निर्माण करती है, जिसके दूसरे पायदान पर Apple खड़ी है, जिनमे अक्सर स्पर्धा लगी रहती है।

By Aslam Shaha

मेरा नाम Aslam Shah, मैं इस हिंदी ब्लॉग का फॉउंडर हूँ, मेरे इस Company Gyan हिंदी मंच पर मैं आपको तकनीक, वित्त, स्वास्थ्य देखभाल, उत्पादन, ऊर्जा कंपनी और अन्य कंपनियों और संस्थाओ की जानकारी प्रदान करता हूँ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *