Itel Kaha Ki Company Hai

अगर बात करे दुनिया के सभी मोबाइल फ़ोन बाजार के मूल्य की तो तकरीबन $500 बिलियन का एक विशाल आकड़ा हमें देखने मिलत्ता है जिसमे 1.18 बिलियन से ज्यादा फोन हर साल खरीदे जाते है, जिसमे लगभग 80 फसीदी फोन स्मार्टफोन होते और बाकि फीचर फोन।

आज दुनिया की बड़ी से बड़ी मोबाइल फ़ोन निर्माता कंपनिया फीचर्स फ़ोन नहीं बनती क्युकी आजकल बेहद काम लोग फीचर फ़ोन का इस्तेमाल करते है, मगर इसका मतलब ये नहीं की फीचर्स फ़ोन बनते ही नहीं।

आज भारत जैसे देश में Nokia, Itel जैसी मोबाइल कंपनिया हज़ार से पंधरा सौ की कीमत पर काफी अच्छे फीचर्स फ़ोन बेचती है, यही नहीं Itel की और से बेहद ही किफयती कीमतों पर हमें स्मार्टफोन भी देखने मिलते है जिनकी कीमत 5000 से शुरू होती है।

आज हम इसी Itel Mobile कंपनी की जानकारी हासिल करने वाले और मैं आपको बताऊंगा की Itel kaha ki company hai? Itel का मालिक कौन है? और Itel से जुडी अन्य जानकारी।

 

Related Post: 

 

 

एक चाइनीस स्मार्टफोन ब्रांड है Itel

 

This image show that itel barnd name with its logo having red color background
Itel kaha ki company hai

 

Itel Mobile यह एक चाइनीज मोबाइल फ़ोन ब्रांड है जो की चीन की प्रमुख मोबाइल निर्माता कंपनी ‘ट्रांसेंन होल्डिंग्स’ समूह के अधीन आती है, जिसका मुख्यालय शेन्ज़ेन, चीन में स्थित है।

कंपनी की स्थापना मुख्य रूप से फीचर फ़ोन, मोबाइल संचार उपकरण और संबंधित सेवाएं प्रदान करने के लिए की गई थी जिसका मुख्य लक्ष गरीब और कम आये वाले देशो में किफायती दामों पर स्मार्टफोन, फीचर फोन अन्य उपकरण बेचना था।

 

 

Transsion Holdings द्वारा की गई Itel मोबाइल कंपनी की स्थापना

 

Transsion Holdings यह चीन देश की अग्रणी मोबाइल फ़ोन निर्माता कंपनी एव समूह है, जिसके आधीन Tecno, Infinix और Itel जैसी मोबाइल ब्रांड कंपनिया आती है जिनके वजह से आज “Transsion Holdings” अफ्रीका देशो का सबसे बड़ा मोबाइल फ़ोन निर्माता ब्रांड है।

इसी के साथ यह समूह मिडल ईस्ट, दक्षिण एशिया, लैटिन अमेरिका जैसे देशो में अपने सहायक कंपनियों द्वारा स्मार्टफोन, फीचर फ़ोन, टीवी, मोबाइल ऐसेसरीज, अन्य मोबाइल संचार उपकरणों और सेवाएं बेचती है।

अफ्रीका और अन्य कम आये वाले देशो के मोबाइल बाज़ार पर लक्ष केंद्रित करने के लिए Transsion Holdings साल 2006 में Techno की स्थापना, साल 2007 में Itel की स्थापना और साल 2013 में Infinix कंपनी की स्थापना की थी।

वर्तमान में Transsion Holdings विश्व के पांच सबसे बड़े मोबाइल फ़ोन निर्माता कंपनी के सूचि में आती है।

 

 

Itel Mobile Company Profile (Hindi)

 

स्थापना वर्ष 2007 
मुख्यालय शेन्ज़ेन, चीन 
मुख्य सदस्य अरिजीत तालापात्रा (सीईओ :भारत )
पैरेंट कम्पनी  Transsion Holdings
उत्पाद स्मार्टफोन, फीचरफ़ोन, टेबलेट, ऑडियो, स्मार्टवॉच, टीव्ही..अन्य 
होम पेज https://www.itel-india.com/

 

 

मोबाइल फ़ोन के अलावा कंपनी बनती है यह प्रोडक्ट

 

Itel ने अबतक दुनिया भर में लगभग 100 मिलियन से ज्यादा स्मार्टफोन बेचे है इसी के साथ Itel द्वारा हमें भारत देश में स्मार्टफोन के साथ साथ फीचर फ़ोन देखते मिलते वही मोबाइल फ़ोन के अलावा कंपनी  और भी कही सारे प्रोडक्ट को बनती और बेचती है जिसकी एक विस्तृत सूचि हमें देखने मिलती है। 

 

Itel के अधीन आने वाले प्रोडक्ट :

  • स्मार्टफोन
  • फीचर फ़ोन (2G+4G)
  • टैबलेट 
  • टीव्ही 
  • पावर बैंक 
  • ईयर बड्स
  • नैक बैंड 
  • स्पीकर्स 
  • स्मार्टवॉच
  • अन्य सेवाएं 

 

Related Post: 

 

 

Itel का व्यापर इतिहास

 

● साल 2008 में Tecno ने ली अफ्रीकन मोबाइल बाज़ार में एंट्री, कंपनी शुरवात में कंपनी ने फीचर फ़ोन बेचने पर लक्ष केंद्रित किया।

● साल 2014 अफ्रीकन बज़ार में उतरा अपना पहला स्मार्टफोन।

● साल 2015 में किया बांग्लदेश के मोबाइल बाज़ार में प्रवेश, फीचर फ़ोन और किफायती स्मार्टफोन बेचने पर किया लक्ष केंद्रित।

● अप्रैल 2016 में किया भारत के बाजार में प्रवेश, शुरवात में किया किफायती फीचर फ़ोन और स्मार्टफोन बेचने पैर लक्ष केंद्रित, वर्तमान 4G फीचर फ़ोन और 15 हज़ार तक के स्मार्टफोन।

● इसी साल नवम्बर 2016 की वियतनाम के बाजार में प्रवेश, और बानी अफ्रीका देश की 25 वि सबसे किफायती स्मार्टफोन ब्रांड जिसमे कंपनी ने बेचे अबतक 50 मिलियन से अधिक स्मार्टफोन।

● साल 2018 में Itel ने की रशिया और फिलीपीन देश में प्रवेश बेचे अपने अफोर्डेबल मोबाइल फ़ोन।

● साल 2019 में हुए कंपनी की पाकिस्तान बाजार में एंट्री जिसमे मोबाइल फ़ोन के अलावा किया अन्य एसेसरीज पर लक्ष केंद्रित

 

 

ऋतिक रोशन है Itel Mobile कंपनी के ब्रांड एंबेसडर

 

Two men, including itel brand ambassador Hritik Roshan, and Itel Coe stand side by side, holding a phone
Brand Ambassador: Hrithik Roshan

Itel India ने फ़रवरी 2023 में अपने ब्रांड टैगलाइन #Jode India Ka Har Dil के साथ कंपनी के ब्रांड एंबेसडर के तौर पर भारत देश के मशहूर अभिनेता श्री. रीतकी रोशन को बनाया है।

इस दौरान Itel ने कहा की ऋतिक रोशन की देश के साधारण वर्ग के दिलो में काफी लोक्रपियाता है जिसके वजह से Itel India देश में अपने व्यापर की नई कहानी और नई स्ट्रेटर्जी से देश और लोगो को अपने समर्टफोने और सेवा से जोड़ेंगी।

इसी दौरान कंपनी अपने ₹8,000 से ₹10,000 के कम कामत वाले सेगमेंट में और अच्छे और फीचर से भरे समर्टफोने लाने का दावा किया था, जिसे साल 2024 में हमें Itel की और से हमें बाज़ार में काफी अच्छे स्मार्ट फ़ोन देखने मिले है।

 

 

 मेरे अंतिम शब्द

 

आज Itel जैसी कंपनियों की वजह हम बेहद कम कीमत पर स्मार्टफोन का इस्तेमाल कर सकते है और जाहा आज के दौर में फीचर फोन नामशेष होते जा रहे वही Itel हर साल अपने कही सारे फीचर फ़ोन लॉन्च करती रहती है जो की 4G नेटवर्क से लैस होते है।

Itel की कम बजट के ग्राहकों पर पकड़ और अफ्रीका, नेपाल, पाकिस्तान जैसी देशो के बाज़ार में बढ़ता व्यापार की वजह से आज Itel दुनिया के बड़े से बड़े ब्रांड को किफायती कीमत में मिलने वाले स्मार्टफोन की स्पर्धा में बेहद कढ़ी स्पर्धा दे रही है।

तो दोस्तों आज मैंने आपको Itel इस उभरते कंपनी के बारे सभी ज़रूरी जानकारी देने की कोशिश की है और बताया है की Itel kaha ki company hai? Itel का मलिक कौन है? Itel का व्यापर और अन्य जानकारी। 

मैं उम्मीद करता हूँ मैंने दी हुए जानकारी से आपको थोड़ी बहोत मदत मिली हो, अगर आपको मेरा लेख पसंद आय हो या लेख से संबधित आपका कोई भी सवाल या सुझाव हो तो आप मुख्य कमेंट के माध्यम से पूछ सकते हो, धन्यवाद। 

 

 

Related Post: 

 

 

अक्सर पूछे जाने वाले सवाल | FAQ’s

 

  1. आईटेल का निर्माता कौन है?

    आईटेल मोबाइल कंपनी का निर्माण चीन की मशहूर मोबाइल निर्माता कंपनी Transsion Holdings द्वारा की हुई है।

  2. क्या आईटेल एक अच्छा मोबाइल ब्रांड है?

    मेरे हिसाब से आईटेल एक किफायती स्मार्टफोन ब्रांड है, देश में 7-8 हज़ार के कीमत के निचे के स्मार्टफोन में Itel लीडर माना जाता है।

  3. आईटेल मोबाइल की रैम कितनी होती है?

    आईटेल में सबसे कम कीमत पर आने वाले स्मार्टफोन की रैम 2 GB से शुरू होती है, जो की आगे 6 से 8 GB तक देखे मिलती है।

  4. क्या आईटेल में 5जी है?

    जी हां, साल 2023 के मध्य से और 2024 में लॉन्च किये गए सभी स्मार्टफोन आपको 5G नेटवर्क से लैस देखने मिलेंगे।

By Aslam Shaha

मेरा नाम Aslam Shah, मैं इस हिंदी ब्लॉग का फॉउंडर हूँ, मेरे इस Company Gyan हिंदी मंच पर मैं आपको तकनीक, वित्त, स्वास्थ्य देखभाल, उत्पादन, ऊर्जा कंपनी और अन्य कंपनियों और संस्थाओ की जानकारी प्रदान करता हूँ।

3 thoughts on “Itel Kaha Ki Company Hai | पढ़िए इस किफायती मोबाइल कंपनी की रोचक बाते”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *