Vivo एक ऐसी स्मार्टफोन कंपनी है जिसने पिछले कही सालो से भारतीय स्मार्टफोन बाज़ार में राज किया है, अगर बात करे पिछले कुछ सालो की तो Vivo लगातार Xiaomi, Samsung, और अन्य चीनी कंपनियों को पछाड़ कर सबसे आगे रही है और आज देश में लगभग हर चार में एक व्यक्ति के पास हमें VIVO का स्मार्टफोन देखने मिलता है।
Vivo देश की नहीं बल्कि दुनिया में भी कही कमाल कर चुकी है जहा इस कंपनी कंपनी द्वारा आने वाले स्मार्टफोन में हमें कोई न कोई नई तकनीक देखने मिली ही है, आज Pop Camera तकनीक से लेकर Display Fingerprint Scanner तक ऐसी नजाने कितने मोबाइल में इनोवेशन आये जो हमें Vivo की और से देखने मिले है।
दोस्तों तो आज हम दुनिया की सबसे इनोवेटिव और लोक्रपिय मोबाइल ब्रांड, और मोबाइल कंपनी के बारे में जानकरी हासिल करने वाले है जहा मैं आपको इस लेख में Vivo Kaha Ki Company Hai? Vivo का मालिक कौन है? Vivo द्वारा स्मार्टफोन में किये गए प्रसिद्ध इनोवेशन और Vivo कंपनी ने जुडी अन्य जानकारी आपके साथ साझा करने वाला हूँ, बस आप मेरे इस लेख पर अंत तक बने रहे।
Vivo यह चीन देश का सबसे बड़ा स्मार्टफोन ब्रांड है
Vivo Communication Technology Co. Ltd जिसे आम भाषा में सिर्फ Vivo के नाम से जानी जाने वाली चीन की एक बहुराष्ट्रीय टेक कंपनी है जिसका मुख्यालय डोंगगुआन, गुआंग्डोंग, चीन में स्थित है।
Vivo चीन की चौथी सबसे बड़ी स्मार्टफोन कंपनी है जहा Huawei, Apple, Xiaomi के बाद Vivo का चीनी स्मार्टफोन बाजार में सबसे बड़ा हिस्सा है।
आज Vivo के दुनिया में कुल स्मार्टफोन उपभोक्ता ४० करोड़ के ऊपर है जहा कंपनी 60 से ज्यादा देशो में अपने स्मार्टफोन और अन्य सेवाएं देती है।
यह कंपनी अपने सभी स्मार्टफोन में एंड्राइड ऑपरेटिंग सिस्टम का इस्तेमाल करती है जसिके ऊपर Vivo की खुद की Funtouch OS या Origin OS स्किन देखने मिलती है।
स्मार्टफोन के अलावा कंपनी स्मार्टफोन सहायक उपकरण (चार्जर, पवार बैंक, मोबाइल बैटरी, केबल अन्य) स्मार्टवॉच, टैबलेट, इयर बड्स, स्पीकर जैसे अन्य स्मार्ट उपकरण बेचती है जिसकी जानकारी हम आगे लेने वाले है।
Vivo Communication Technology Company Profile (Hindi)
स्थापना वर्ष | 2009 |
मुख्यालय | डोंगगुआन, गुआंग्डोंग (प्रांत) चीन |
मुख्य सदस्य |
|
सहायक कंपनी | IQOO |
पैरेंट कंपनी | BBK Electronics |
प्रोडक्ट | स्मार्टफोन, स्मार्टफोन असैसरीज, टैबलेट, स्मार्टवॉच, ईयरबड्स..अन्य |
होम पेज | https://shop.vivo.com/in/ |
Shen Wei है इस कंपनी के संस्थापक और CEO
BBK Electronic यह चीन का सबसे बड़ा मोबाइल निर्माता समूह है जिसने वैश्विक स्थर पर अपने स्मार्टफोन, इलेक्ट्रॉनिक उपभोग उपकरण और अपने अन्य सेवाओं की पहोच बढ़ाने के लिए साल 2009 में Vivo कंपनी की स्थापना की।
इस कंपनी के स्थापना का मुख्य श्रेय कंपनी कंपनी के सीईओ Mr. Shen Wei को जाता है जिन्होंने Vivo की डोर संभाली और आज Vivo को इतने उचाई तक लेकर आये है।
आज साल 2024 में Mr. Shen Wei, Vivo Technology (Global) के प्रेजिडेंट और सीईओ पद पर कार्यरत है।
BBK Electronics इस कंपनी के अधीन आती है Vivo
BBK Electronics यह चीन देश की सबसे बड़ी स्मार्टफोन निर्माता समूह है जहा इस कंपनी की स्थापना 1995 में हुई थी, आज BBK Electronics चीन की नंबर एक की और दुनिया की पहले पांच में आने वाली मोबाइल निर्माता कंपनी है जिसमे Oppo, Vivo, OnePlus, Realme, Iqoo, जैसे स्मार्टफोन ब्रांड शामिल है।
आज भारत जैसे देश में स्मार्टफोन बाजार में सबसे बड़ी हिस्सेदारी BBK समूह की है इसी के साथ चीन और अन्य देशो में भी BBK समूह अव्वल स्थान पर देखने मिलता है।
BBK इलेक्टॉनिक द्वारा साल 2004 में Oppo, साल 2009 में Vivo, साल 2013 में OnePlus, साल 2018 में Realme और साल 2019 में IQOO स्मार्टफोन ब्रांड की स्थापना की जिन्होंने आज पुरे विश्व में अपने स्मार्टफोन और अन्य स्मार्ट उपकरण की वजह से BBK समूह को एक अलग ही मुकाम पे लेकर गए है।
पिछले कुछ सालो से भारत में Vivo रही नंबर वन
साल 2012 जब Vivo ने अपने पावरफुल स्मार्टफोन Vivo X1 के साथ भारतीय स्मार्टफोन बाज़ार में एंट्री ली थी, भारत Vivo ने अपने स्मार्टफोन को ऑनलाइन के बजाये ऑफलाइन स्टोर और रीटेल स्टोर पर बेचना पर ज्यादा ध्यान केंद्रित किया था, भारत में Vivo की जगह जगह की गई विज्ञापन, IPL, डिजिटल विज्ञापन, शो और अन्य जगह पर किये गए प्रायोजन द्वारा Vivo ने काफी कम वक़्त में भारतीय स्मार्टफोन बाजार में अपनी पकड़ बनाई।
कंपनी शुरवाती वक़्त में काफी किफायती स्मार्टफोन बाजार में उतार थी थी वही धीरे धीरे Vivo ने किफायती, मिडरेंज, प्रीमियम हर वर्ग के स्मार्टफोन बाजार में उतारे जिसके कारन स्मार्टफोन के हर वर्ग के लोग Vivo के स्मार्टफोन लेना पसंद कर रहे थे इसी के चलते साल 2019 Vivo अपना फ्लैगशिप किलर Sub-Brand, IQOO को बाजार में उतारा जिसने आते ही पुअर स्मार्टफोन मार्केट में धूम मचा दी।
Vivo साल 2022 में Xiaomi को पीछे छोड़ देश में सबसे ज्यादा स्मार्टफोन बेचने वाली मोबाइल कंपनी बन गई थी जहा कंपनी के मार्केट शेयर चारो तिमाही ही (Q1 ToQ4: 2022) के बिच Vivo का भारतीय स्मार्टफोन में हिस्सेदारी में 20%-17% के बिच रही वही साल 2023 चारो तिमाही में Vivo का बाजार हिस्सेदारी 18%-16% के बिच रहा है।
साल 2024 के पहले तिमाही में Xiaomi ने Vivo को पीछे छोड़ देश की नंबर की स्मार्टफोन कंपनी बन गई जहा Xiaomi का भारतीय स्मार्टफोन बाजार में हिस्सेदारी 18% वही दूसरे क्रमांक पर Vivo जिसकी भारतीय स्मार्टफोन बाजार में पहले तिमाही की हस्सेदारी 17% कायम है।
स्मार्टफोन के अलावा Vivo बनाती है इन प्रोडक्ट्स को
Vivo कंपनी अपने स्टाइलिश और पतले स्मार्टफोन के लिए काफी लोकप्रिय है छे हज़ार साधारण स्मार्टफोन से लेकर एक लाख के Vivo Fold जैसे देड लाख के कीमत तक आने वाले स्मार्टफोन के बारे हमनेमें सुना है या देखा है, मगर स्मार्टफोन के आलावा कंपनी अन्य कही सारे स्मार्टफोन उपकरण भी बनती और बेचती है जिसे काफी लोग पसंद भी करते है।
Vivo द्वारा उत्पादित स्मार्ट उपकरण
- स्मार्टफोन
- ईयर बड्स
- मोबाइल एसेसरीज
- स्मार्टवॉच
- पवार बैंक
Vivo द्वारा इनोवेट की गई सबसे लोक्रपिया मोबाइल तकनीक
In-Display Fingerprint Scanner
साल 2918 में दुनिया में सबसे पहले Vivo ने मोबाइल स्मार्टफोन में Under Display Finger Print Scanner को शो केस किया था, आज इस तकनीक ने पुराने सेंसर आधारित कपैसिटिव Fingerprint Scanner को पूरी तरह से बदल दिया। Vivo इस तकनीक को सबसे पहले अपने प्रीमियम स्मार्टफोन Vivo X21 में लाया गया था जो की काफी गेम चेंजर साबित हुआ आज लगभग सभी प्रीमियम एंड्राइड स्मार्टफोन में हमें Under Display Finger Print Scanner की तकनीक देखने मिलती है
Notchless Bezel Screen With Pop-Up Camera
Vivo ने साल 2018 में अपना एक कॉन्सेप्ट स्मार्टफोन को शोकसे किया था जिसमे स्क्रीन के ऊपर किसी भी तरह का होल पंच या वाटर ड्राप कैमेरा कट आउट देखने नहीं मिला, जहा Camera का एक Pop स्मार्टफोन के अंदर से निकल कर बहार आता था जिससे हम बड़े आसानी से फ़ोन निकाल सकते थे।
इस तरह के तकनीक की वजह से स्मार्टफोन की स्क्रीन और भी बड़ी और आकर्षक लग तिथि, मगर कुछ चुनिंदा स्मार्टफोन को छोड़कर यह तकनीक ज्यादा दिन चली नहीं, आज Pop Camera तकनीक स्मार्टफोन में से पूरी तरह से गायब हो चुकी है।
Buttonless and Portless Smartphone
Vivo आये दिन स्मार्टफोन में कोई ना कोई नई तकनीक अपने स्मार्टफोन में लाते रहता है जिससे लोगो का दिन आकर्षित हो और लोग वीवो के स्मार्टफोन और खरीदे, ऐसे साल 2019 में अपने Vivo Apex (5G) नमक स्मार्टफोन को शोकेस जिसमे किसी भी तरह की बटन, पोर्ट, स्पीकर नहीं था और ना ही किसी तरह का छेद था जिसे कंपनी ने Buttonless and Portless Smartphone तकनीक नाम दिया जो की सिर्फ एक कॉसेप्ट ही रहे गई इसके बाद अभी तक किसी भी स्मार्टफोन में हमें यह तकनीक देखने नहीं मिली
Gimbal Camera System In Smartphone
Vivo अपने स्मार्टफोन कैमरा के लिए काफी चर्चा में रहता है जहा 32 MP का सेफ्ली कैमरा स्मार्टफोन में लेन वाला भी Vivo ही ब्रांड ही था वही साल 2020 में Vivo अपने स्मार्टफोन में Gimble Camera तकनीक को शोकेस किया जो की स्मार्टफोन कैमरा में एक रेवोलुशन की तरह था।
Gimble Camera तकनीक को अपने स्मार्टफोन में लेन वाली Vivo पहली कंपनी था जहा साल 2020 में लॉन्च हुए Vivo X50 शृंखला के स्मार्टफोन में पहली बार इस तरह की तकनीक देखने मिली जो स्मार्टफोन में खींचे गए वीडियो को काफी सटीक और स्टेबल रख रही थी।
संबधित लेख:
- Infinix देश की सबसे किफायती ब्रांड की जानकरी
- Nothing कहा की स्मार्टफोन कंपनी है?
- Itel Mobile पढ़िए इस लोक्रपिया फीचर और स्मार्टफोन कंपनी की दिलचस्प जानकारी
मेरे अंतिम शब्द
दोस्तों Vivo एक इनोवेटिव कंपनी के तौर पर खड़ी है जहा बेहतरीन स्मार्टफोन तकनीक, किफायती कीमत, विस्तृत स्मार्टफोन सूचि के साथ आज देश में करोडो वीवो उपयोग करता हमें देखने मिलत है।
तो दोस्तों ये रही Vivo इस स्मार्टफोन कंपनी की कुछ ज़रूरी जानकारी मैंने आपको Vivo के बारे म अक्सर पूछे जाने वाले सवाल जैसे की Vivo Kaha Ki Company Hai, Vivo का मालिक कौन है?, Vivo कंपनी क्या क्या बनती और अन्य बाते।
मुझे आशा है की आपको मेरा यह लेख ज़रूर पसंद आया होगा, अगर इस लेख से संबधित आपका कोई भी सवाल या सुझाव हो तो आप मुझे कमेंट क्या माध्यम से संपर्क कर सकते हो धन्यवाद, जय हिन्द।
अक्सर पूछे जाने वाले सवाल | FAQ’s
Vivo एक चीनी कंपनी है जिसका भारत में कोई मालिक नहीं, भारत में इस कंपनी को Jerome Chen नमक व्यक्ति संभालते है जो की कंपनी के CEO पद पर कार्यरत है। पूरी दुनिया में Android (Operating System) का इस्तेमाल स्मार्टफोन में सबसे ज्यादा किया जाता है वही Samsung इस ओपेरटिंग सिस्टम पर चलने वाला सबसे बड़ा Mobile Brand है। Vivo के स्मार्टफोन अपने बेहतर और शक्तिशाली कैमरा के लिए जाना जाता है जिसमे हमें हमेशा उच्चा रेसोलुशन, नई-नई तकनीक देखने मिलती है, इसके साथ Vivo के स्मार्टफोन देखने में काफी पतले और आकर्षित रहते है।भारत में वीवो का मालिक कौन है?
विश्व का नंबर वन फोन कौन सा है?
वीवो फ़ोन में क्या ख़ास होता है?