शीर्ष घर बैठे काम देने वाली कंपनी सूचि

Last updated on September 5th, 2024 at 10:58 am

दोस्तों आज का यह लेख उन सभी भाई और बहनो के लिए है जो घर से बहार जाकर काम नहीं करना चाहते, और वे व्यक्ति जो घर पर बैठे ही अपने कौशल्य और मेहनत से दुनिया की और देश की सबसे बड़ी कंपनी में अच्छा सा काम हासिल करना चाहते है। 

अगर आप भी घर बैठे काम देने वाली कंपनी की तलाश में है और पुरे दिन यह खोजते रहते की ऐसा काम मिल जाए जिसे कही करने के लिए बहार ना जाना पड़े बस घर बैठे ही कंप्यूटर के सामने या ऐसा कोई व्यापर जो की घर से चल सके। 

आज आपके इस तलाश को मैं थोड़ा आसान कर देता हूँ, और आपके इन सभी सवालो के जवाब देने की कोशिश करूँगा और साथ ही देश और दुनिया की ऐसी बेहतरीन कंपनियों के भिन्न भिन्न घर बैठे काम देने वाली कंपनी की सूचि की जानकारी साझा करूँगा जो की एक दम सही हो आपसे कोई धोकधाड़ी न करती हो और आपके कौशल्या, आपकी शिक्षा के आधार पर आपको घर पर ही काम देने वाली हो। 

इस लेख मैं मैं आपको  20+ शीर्ष घर बैठे काम देने वाली कंपनी सूचि, इन कंपनी की कुछ ज़रूरी जानकारी और इन कंपनी में घर बैठे किस किस तरह के काम मिल सकता  है और आप इन कंपनी से कैसे संपर्क कर सकते हो यह सभी जानकारी साझा करने वाला हूँ। 

मैं सिर्फ आपको इन कंपनी की जानकारी दे रहा हूँ इन सभी कंपनी से मेरा कोई संबध नहीं, इसलिए आप मुझसे संपर्क ना करके आप सीधे इन कंपनी से संपर्क कर सकते हो

 

 

संबधित लेख: 

 

 

 20+ शीर्ष घर बैठे काम देने वाली कंपनियों की सूचि : 2024 

 

घर पर काम देने वाली कंपनी सूचि
घर पर काम देने वाली कंपनी सूचि

 

दोस्तों कोरोना जैसे महामारी के बाद बड़ी बड़ी कंपनियों का व्यापर करने का तरीका बिलकुल बदल चूका है ऐसे में ज्यादातर कंपनियों बिचड़े गांव और पहाड़ी इलाको में बेस लोगो के लिए और घरेलु महिला और बुज़ुर्गो के लिए ऐसे बहोत से जॉब का विकल्प देते है जहा हम बड़ी आसानी से अपनी शिक्षा, अनुभव, कौशलया के आधार पर इन कंपनी से संपर्क करके कंपनी से जॉब हासिल कर सकते है। 

मैं आपको कुछ शीर्ष घर बैठे काम देने वाली कंपनी कौन सी है? इन सब की  सूचि देने वाला हूँ जिसे आप अच्छी तरह से रिसर्च करके अप्प्लाई कर सकते हो…

 

संबधित लेख: 

 

 

डिजिटल मार्केटिंग कंपनियां 

 

घर बैठे काम के लिए शीर्ष डिजिटल मार्केटिंग कंपनियां 
घर बैठे काम के लिए शीर्ष डिजिटल मार्केटिंग कंपनी

दोस्तों अगर आपको भी घर बैठे काम करके लाखो पैसे कमाने है तो इसके लिए आपके लिए एक बेहतर डिजिटल मार्केटिंग कंपनी यह एक बेहतर विकल्प हो सकता है, Digital Marketing Company यह एक ऐसी कंपनी होती जो आपको लगभग भारत के सभी बड़े बड़े शहरों में देखने मिलती है जहा यह कंपनिया बड़ी बड़ी कंपनी, व्यपारा, उद्योग, स्कूल, कार्यालय, उत्सव, शादी या किसी भी प्रकार के इवेंट के लिए ऑनलाइन प्रेजेंस या ऑनलाइन तरह से विज्ञापन या ऑनलाइन सेवाएं प्रदान करती है।

Digital Marketing Company मुख्य रूप से Website Designing, Online Advertisement, Social Media Management, Content Writing, Graphic Deseing, SEO Professional, PPC Specialist, Copywriting, Mobile marketing जैसे कही सारे काम करती है।

अगर आपको भी घर बैठे Digital Marketing कंपनियों से काम हासिल करना हो तो आपको पहले हमने बताई हुए या डिजिटल मार्केटिंग के अधीन आने वाली भिन्न भिन्न काम आपको सिखने पड़ेंगे जो आप बड़े आसानी से YouTube या Online Course से सिख सकते हो।

 

Digital Marketing Companies से घर पर जॉब कैसे ले? 

 

  • सबसे पहले आप आपके आस पास के इलाके में जाकर डिजिटल मार्केटिंग कंपनी को ढूंढे।
  • या फिर Google में Digital Marketing Company Near Me सर्च करे या फिर Digital Marketing Company in Nagpur (आपका जो शहर है वह नाम डाले)
  • आपको जो कंपनी अच्छी लगे उसकी जानकारी निकाले, जिसमे कॉन्टेक्ट नंबर, ईमेल आईडी, पता और अन्य ज़रूरी जानकारी हो।
  • अब आप पहले ईमेल के ज़रिये या मोबाइल नंबर के ज़रिये कंपनी से संपर्क करे।
  • उन्हें अपना Biodata या CV भेजे साथ ही आप जिस क्षेत्र या काम में माहिर हो उसका सर्टिफिकेट या पहले किये हुए काम का डाटा भेजे।
  • इस तरह से कंपनी आपको आपके कौशल्या, अनुभव और शुक्षा के आधार पर आपको घर बैठे काम देंगी जहा आप महीने के 20 हज़ार से लेकर 1 लख से ऊपर पैसे कमा सकते हो।

 

 

फ्रीलांसिंग कंपनियां 

top freelancing companies for work from home
घर पर काम देने वाली टॉप फ्रीलांसिंग कंपनी

दोस्तों पिछले कुछ सालो में Freelancing कंपनियों का चलन बहोत बढ़ चूका है जहा इस तरह के कंपनियों की वेबसाइट से देश और दुनिया के लोग अपना डिजिटल काम जैसे की वेबसाइट डिज़ाइनिंग, डाटा एंट्री, ग्राफ़िक डिज़ाइन, लोगो डिज़ाइन, कंटेंट राइटिंग और ऐसा हज़ारो काम तलाश ते रहते है जहा पर हम जैसे लोग बड़े आसानी से अपना अकाउंट बनाकर हम जिस क्षेत्र में कुशल उस क्षेत्र का काम बड़े आसानी से हासिल कर सकते है। 

इस तरह के कंपनियों की वेबसाइट पर हमें अपना अकाउंट बनाकर अपना खुद का अच्छा सा प्रोटफोलियो बनाना होता है जिसे ग्राहक आकर्षित होकर हमें अच्छे पैसे देकर कम दे। 

वैसे देखा जाए तो अभी वर्तमान में Fiverr, Freelancer, People Par Hour, UpWork जैसे काफी नामी कंपनिया है जहा आप अपना अकाउंट बनाकर सुरक्षित तरीकेसे काम हासिल सकते हो। 

 

शीर्ष घर पर काम देने वाली फ्रीलांसिंग कंपनी सूचि 

  1. Fiverr
  2. Freelancer 
  3. Guru.com
  4. Upwork.inc
  5. People Per Hour
  6. Toptal
  7. Truelancer
  8. 99 Designs

 

 

ऑनलाइन फ़ूड डिलेवरी कंपनियां 

घर पर काम देने वली शीर्ष ऑनलाइन फ़ूड डिलेवरी कंपनियां 
घर पर काम देने वली शीर्ष ऑनलाइन फ़ूड डिलेवरी कंपनियां 

यह सभी घर बैठे काम देने वाली कंपनी उन सभी मेरी मताये, बहाने और भाई लोगो के लिए है जिन्हे बेहद लज़ीज़ी और भिन्न भिन्न प्रकार का खाना बनाना आता हो या जिसे खनन बनाने में बेहद रूचि हो।

दोस्तों अपने Zomato और Swiggy जैसे कंपनियों का नाम तो ज़रूर सुन्हा होगा जो ऑनलाइन फ़ूड का ऑर्डर लेकर आपको आपके घर तक खाना डिलीवर कर ते है, दोस्तों Zomato और Swiggy कोई Hotel, या ढाभा नहीं है जहा सीधा खाना बनकर आपके घर आता हो, यह सिर्फ खाना पहोचने वाली कंपनी है जो की शहर के भिन्न भिन्न होटल, ढाभे और क्लाउड किचन की मदत से आपके पास खाना पहोचाती है

यह कंपनिया सिर्फ होटल या ढाभो से ही खाना नहीं बल्कि अपने साधारण घरो से भी खाना बनाकर लोगो को डिलीवर करती है।

दोस्तों इस प्रणाली को हम Cloud Kitchen कहते है जहा साधारण घरो की महिलाये अपने घर में Cloud Kitchen बनाकर अपने ही घरो से खाना बनाकर  Zomato और Swiggy जैसे कंपनियों को बेच कर महीने का लाखो पैसा कमाती है।

 

Zomato और Swiggy जैसे कंपनियों के साथ काम कैसे करे?

 

  • सबसे पहले आपको Zomato या Swiggy पर अपना Cloud Kitchen Register करना होगा।
  • अब आपको अपने Cloud Kitchen का कोई अच्छा नाम रखना होंगा जो खाने से संबधित हो।
  • अब अपने क्लाउड किचन या रेस्टोरेंट को इन कंपनियों के ऐप पर लिस्ट करने के लिए ज़रूरी डॉक्यूमेंट बनाकर देना होगा जैसा की FSSAI Licence, Pan Card, GST Number, Bank Account जानकरी, आपके शीर्ष डिश, पकवान की तस्वीरें, आपके रेस्टोरेंट का मेनु यानि की पकवान की सूचि।
  • आपके सभी डॉक्यूमेंट सब्मिट होने के बाद यह कंपनिया (Zomato, Swiggy) आपके किचन (Cloud Kitchen) को Review करेंगी।
  • कंपनी आपके किचन को चेक करने के बाद approved करेंगी जिसके बाद आपको इन कंपनियों के ऐप्स से आर्डर मिलना शुरू होगा और तुरंत ही अपने बनाये हुए पकवान के पैसे आपके अकाउंट में जमा होते रहेंगे।

 

शीर्ष घर बैठे काम देने वाली फ़ूड डिलीवरी कंपनी सूचि 

  1. Zomato 
  2. Swiggy 
  3. UberEats 
  4. Chowman 
  5. FoodPanda 
  6. Hungry Ji 
  7. Dunzo 

 

 

पैकिंग का काम देने वाली कंपनियां 

घर बैठे पैकिंग का काम देने वाली कंपनी
पैकिंग का काम करके घर बैठे पैसे कमाए

दोस्तों आज कल छोटे छोटे शहरो में भी स्टार्ट अप व्यापर शुरू हो रहे है जहा यह स्टार्टअप कंपनिया ऑनलाइन रूप से अपने प्रोडक्ट को बेचती है जहा इस तरह की कंपनिया अपना काम भिन्न भिन्न वर्ग में बटाती है जहा ज्यादातर कंपनिया अपने माल को पैक करने के लिए अपने लोकल समूह को पैकिंग का काम दे देती है जहा लोग एक समूह बनाकर या अपने घर में ही इस तरह के पैकिंग का काम कंपनी से लेकर महीने का अच्छा ख़ासा पैसा कमा लेते है।

इस तरह के काम में कंपनिया आपको कच्चा माल देती है साथ ही इस माल को पैक करने के लिए ज़रूरी सामान भी देती है या कही कही यह पैकिंग का सामन आपको लेकर कंपनी के माल  या उत्पाद को पैकिंग करना होता है, जहा कंपनिया हर पैकिंग पर आपको कुछ पैसे देती है।

आपको कंपनी के सामान को अच्छी तरह से और सुरक्षित तरीकेसे माल को पैक करके अंतिम स्थान पर पहोचाना होता है या कंपनी आपके पैकिंग किये हुए सामान को घर से उठाती है जिसे लिए आपको माल के मुताबिक या वक़्त के मुताबिक तुरंत या महीने के हिसाब से कंपनी पैसे देती है जिसे आप महीने के हज़ारो रुपये कमा सकते हो।

 

घर बैठे पैकिंग का काम कैसे ढूंढे 

  • आप आपके पास के मार्केट जाकर पैकिंग काम करने वाली दूकान या कच्चा माल तैयार करने वाली दुकान या फैक्ट्री में पूछ सकते हो।
  • आप Google पर घर बैठे पैकिंग का काम देने वाली कंपनी? या फिर घर पर काम देने वाली कंपनी near me सर्च करके भी ढूंढ सकते हो।
  • आप कूरियर कंपनी से भी पैकिंग का काम ले सकते हो।
  • अगर आपके घर का आस पास को इंडस्ट्रियल हब होगा जैसे की MIDC, SEZ तो आपको वह किसी ना किसी कंपनी से पैकिंग का काम ज़रूर मिल जाएगा।

 

 

ऑनलाइन शिक्षा देने वाली कंपनिया 

सबसे बेस्ट ऑनलाइन शिक्षा देने वाली कंपनिया 
घर पर काम देने वाली शीर्ष एडटेक कंपनियां

दोस्तों कोरोना के बाद लगभग भारत के साथ साथ लगभग सभी देशो में ऑनलाइन रूप से बच्चो को पढ़ने का चलन शुरू हो चूका है वही आज देश में  ऐसे बहोत से EdTech कंपनिया देखने मिलती है जो भिन्न भिन्न पढाई से संबधित की सुविधाएं देती है, इस तरह की एजुकेशन कंपनी में अगर आप काम करना चाहते है तो इनके कोचिंग में जाकर पढ़ा सकते है या फिर अगर आप ऐसी जगह रहते है जहा इनके कोचिंग की सुविधा न हो या पहाड़ी इलका हो तो आप घर बैठे  भी ऑनलाइन रूप से अपने Laptop या Computer ले ज़रिये बच्चो को पढ़ा सकते हो। 

इस तरह के एजुकेशन कंपनी में काम पाने के लिए आपको एक अच्छे दर्ज़े का शिक्षक होना बेहद ज़रूरी है या जिस विषये में आपकी रूचि है उस विषय की पदवी होना बहोत ज़रूरी है, जहा कंपनी आपका एक ऑनलाइन इंटरविव लेती है जहा आपको आपके पिछले काम या आपके कुशलता पर कुछ सवाल जवाब पूछती है जिसे आपको अच्छी तरह से देने होता है। 

अगर आपकी पढाई सही रही और कंपनी को आप उतने काबिल लगे तो कंपनी आपको अच्छी खासी तनख्वा पर काम पर रख सकती है। 

आप निचे दिए हुए कंपनियों की वेबसाइट पर जाकर उनसे संपर्क कर सकते है। 

 

टॉप घर बैठे काम देने वाली एजुकेशन कंपनी सूचि 

  1. BYJU’S
  2. Unacademy
  3. WhiteHat Jr
  4. Vedantu
  5. Physic Wallah 
  6.  Toppr

 

संबधित लेख: 

 

 

सोशल मीडिया कंपनिया 

घर बैठे कमाए लाखो इन सोशल मीडिया कंपनिया द्वारा
सोशल मीडिया मंच पर कंटेंट बनाकर घर बैठे पैसे कमाए

 

अगर आप भी सोचल मीडिया पर घंटो अपना वक़्त जाय करते है तो यही सोचल मीडिया आपको घर बैठे पैसे कमाने का एक अच्छा स्त्रोत बन सकता है।

आज की दुनिया सभी तरीकों से सोशल मीडिया से काफी हद तक प्रभावित है, चाहे वह विचारों को साझा करना हो, सीखना हो, या लोगों और संगठनों के साथ बातचीत करना हो। ऑनलाइन समय बिताने वाले लोगों की संख्या और समय की मात्रा दिन पर दिन बढ़ती जा रही है, इसलिए इन सोशल मीडिया कंपनियों से पैसे कमाने के लिए प्लेटफ़ॉर्म का उपयोग करना ऐसा करने के सर्वोत्तम तरीकों में से एक है।

अगर आप में कोई कलाकार हो तो आप उसके वीडियो बनाकर Youtube से पैसे कमा सकते हो, वही अगर आप एक Photographer हो तो आप Binance, Pixabuy, Shutterstock, Pinterest जैसे कंपनी के साथ काम कर महीने के लखो पैसे कमा सकते हो।

वही अगर आप एक अच्छे सिंगर हो तो Spotify पर गाना डालकर पैसे कमा सकते हो ऐसे ही ना जाने और कितने सोशल मीडिया कंपनिया है जहा आप अपना हुनर दिखा कर महीने के लाखो पैसे कमा सकते हो।

 

घर बैठे काम देने वाली टॉप सोशल मीडिया कंपनी सूचि 

  1. YouTube 
  2. Facebook 
  3. Instagram 
  4. Pinterest 
  5. Shutterstock
  6. Spotify 
  7. Udemy 

 

 

 ई-कॉमर्स कंपनियां 

घर बैठे अपना साम बेचे इन ई-कॉमर्स कंपनियां  पर और घर बैठे कमाए पैसे
ऑनलाइन सामान बेच कर इन ई-कॉमर्स कंपनी से पैसे कमाए

 

दोस्तों आज कल ज़्यदातर भारतीय लोग ऑनलाइन ही शॉपिंग करते है जहा देश की शीर्ष ई-कॉमर्स पोर्टल पर हमें एक चॉकलेट से लेकर बड़ी से बड़ी गाड़िया भी देखने मिलती है, जहा यह कंपनिया ज्यादातर इनके वेबसाईट पर बिकने वाले प्रोडक्ट खुद नहीं बनाती बल्कि देश के छोटे बड़े व्यापारियों के माध्यम से सामान बेचती है। 

कहने का मतलब ये की अगर आप भी अपना कोई प्रोडक्ट या सेवा को घर बैठे बेचना चाहते है तो आप इन ई-कॉमर्स वेबसाइट पर बेच सकते है जहा Amazon, Flipkart और Meesho जैसी कंपनियों के वेबसाइट पर अपना बिजिनेस अकाउंट या सेलर अकाउंट बनाकर अपने प्रोडक्ट को अच्छे से लिस्ट करके उसे बेच कर घर बैठे लाखो रुपये कमा सकते हो। 

भारत में उपलब्ध लगभग सभी ई-कॉमर्स वेबसाइट पर अपना प्रोडक्ट बेचने की क्रिया सेम ही होती है जहा आपको आपके कुछ व्यपार से संबधित डॉक्यूमेंट देकर अपना सेलर या बिजिनेस अकाउंट वेरीफाई करना होता है, जिसकी जानकारी आपको उनके ही पोर्टल में दी जाती है। 

 

घर बैठे काम देने वाली शीर्ष ई-कॉमर्स कंपनिया 

  1. Meesho 
  2. Amazon 
  3. Flipkart 
  4. E-Buy 
  5. Etsy 

 

 

ऑनलाइन घर बैठे काम करना क्या भविष्य के लिए लाभकारी है?

 

अगर आप वर्तमान में घर से ऑनलाइन या किसी भी प्रकार का घर बैठे काम (Ghar baithe kam) या व्यापर करते है जो पुरे या निम्न तरह से डिजिटल है तो मैं इसे भविष्य के लिए एक अच्छा अवसर कहना चाहूंगा क्युकी अगर देखा जाये देश और दुनिया में बढ़ते ऑनलाइन चलन को देख छोटे छोटे दुकानों से लेकर बड़ी बड़ी कंपनिया ऑनलाइन काम करने में बड़ी दिलचस्पी बता रही है। 

आज जहा ऑफलाइन के मुकाबले ऑनलाइन रूप से काम करना काफी जलद, किफायती और अपने उद्योग व्यापर को वैश्विक रूप देने में काफी आसानी जाती है, यही नहीं एक शोध के मुताबिक़ घर से काम करने वाले लोगो में काम करने की इच्छा और प्रोडक्टिविटी काफी ज्यादा होती हैआ।

दोस्तों आज Software Developer, Graphic Designer, Content Writter, Product Reviewer, Cloud Kitchen, Google My Business, Digital Marketing और ना जाने और कितने काम है जिन्हे आप सिख कर घर बैठे देश और दुनिया की शीर्ष पर घर काम देने वाली कंपनी से नौकरी हासिल करके महीने के लाखो रुपये कमा सकते हो।

 

संबधित लेख: 

 

मेरे अंतिम शब्द

 

दोस्तों आज के दौर में अगर आपके पास हुनर है और मेहनत करने का जूनून है तो आप घर से या किसी भी जगह से पैसा कमा सकते हो, मैंने आपको कुछ ही घर पर काम देने वाली कपनियों के बारे बताया है मगर इसके अलावा भी आपके आस पास, इंटरनेट पर ऐसे बहोत सी घर पर काम देने वाली कम्पनिया देखने मिल जायेंगे जो आपको आपकेघर बैठे भिन्न भिन्न प्रकार का काम दे सकती है बस उन्हें ढूढ़ना आपका काम होता है।

तो दोस्तों मैंने आशा करता हु की मैंने साझा की हुई जानकारी आपके काम आई होंगी और मैंने बनाते हुई कोई ना कोई कंपनी में आपको काम मिल चुका होगा, इस लेखा जुड़ा कोई सवाल या सुझाव हो तो आप मुझे कमेंट के माध्यम से पूछ सकते हो, धन्यवाद, जय हिन्द।

 

 

अक्सर पूछे जाने वाले सवाल | FAQ’s

 

  1. घर बैठे पैकिंग का काम कौन सी कंपनी देगी?

    वैसे देखा जाए तो आपके आस पास की खुदरा उत्पाद ऑनलाइन बेचने वाली किसी भी तरह की कंपनी जैसे की अगरबत्ती बनाने वाली कंपनी, वास्तु कला या भिन्न भिन्न मूर्ति बनाने वाली कंपनी या अन्य उत्पाद लेने वाली कंपनी अपने प्रोडक्ट को बेचने के लिए उत्पाद को पैकिंग करना पढता है तो आप इस तरह के कंपनी से संर्पक कर सकते है।

  2. घर बैठे काम कैसे ढूंढे?

    Apna.com, Careerjet, OLX.COM, Naukri.com, Indeed jobs.com, इस तरह की ऑनलाइन कंपनियों की पोर्टल की मदत से आप घर बैठे नौकरी ढूंढ सकते हो।

  3. बिना अनुभव वाली गृहिणी के लिए घर से सबसे अच्छा काम कौन सा है?

    सिलाई का काम
    क्लाउड किचन से खाना बेचने का काम
    पैकिंग का काम
    YouTube पर कंटेंट बनाने का काम
    ऑनलाइन बच्चो को पढ़ने का काम

    ऐसे बहोत से काम है जो महिला बिना अनुभव के घर बैठे काम कर सकती है।

  4. वर्क फ्रॉम होम के लिए कौन सी साइट असली है?

    https://www.fiverr.com/
    https://www.freelancer.in/
    https://www.peopleperhour.com/
    यह वेबसाइट बेहद सुरक्षित है और इन वेबसाइट पर आप भिन्न भिन्न प्रकार का काम हासिल कर सकते हो।

By Aslam Shaha

मेरा नाम Aslam Shah, मैं इस हिंदी ब्लॉग का फॉउंडर हूँ, मेरे इस Company Gyan हिंदी मंच पर मैं आपको तकनीक, वित्त, स्वास्थ्य देखभाल, उत्पादन, ऊर्जा कंपनी और अन्य कंपनियों और संस्थाओ की जानकारी प्रदान करता हूँ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *