Tecno Kis Desh Ki Mobile Phone Company Hai

दोस्तों दुनिया का सबसे बड़ा और सबसे तेजी से बढ़ने वाला बाजार है मोबाइल फ़ोन बाज़ार जहा दुनिया में लगभग हर एक व्यक्ति मोबाइल फ़ोन का इस्तेमाल करता है, जहा पहले दुनिया के कुछ चुनिंदा कंपनिया पुरे बाज़ार में अपना प्रभुत्व बनाकर रखती थी वही आज ऐसे हज़ारो मोबाइल फ़ोन निर्माता कंपनिया हर साल हर महीने देखने मिलती है। 

आज किसी भी देश के मोबाइल में दो तरह की मोबाइल कंपनिया मजूद है जिसमे एक जो हमेशा प्रीमियम, स्टाइलिश, तकनीक से भरे स्मार्टफोन निकालती है जिनकी कीमते हमेशा 50 हज़ार से 1.5 लाख के ऊपर देखने मिलती है जिनमे Apple, Samsung जैसी कंपनिया शामिल है वही दूसरी तरफ प्रीमियम स्मार्टफोन, मज़बूत डिज़ाइन और तकनीक से भरे स्मार्टफोन जिनकी कीमत 40-50 हज़ार से कम होती है जिन्हे हम फ्लैगशिप कीलर मोबाइल कंपनी कहते है जिनमे Iqoo, Tecno, Infinix, Itel, Realme जैसी कम्पनिया देखने मिलती है। 

ऐसी ही एक फ्लैगशिप किलर कंपनी Techno Mobile के बारे में आज हम जानकारी लेने वाले है और बताएँगे की Tecno kis desh ki company hai? Tecno कंपनी का मालिक कौन है? Tecno कंपनी का इतिहास और कंपनी से जुडी अन्य जानकारी। 

 

 

संबधित लेख:

 

 

टेक्नो मोबाइल: सहायक मोबाइल फ़ोन निर्माता कंपनी

 

Techno Mobile Smartphone List

Techno Mobile यह चीन स्थित एक मोबाइल फ़ोन निर्माता कंपनी है जो की चीन की मशहूर मोबाइल फ़ोन निर्माता और वितरण कंपनी ‘ट्रांज़िशन होल्डिंग्स’ के अधीन आने वाली एक सहायक कंपनी है, जिसका मुख्यालय शेन्ज़ेन प्रांत, चीन में स्थित है।

यह ट्रांज़िशन होल्डिंग्स के आधीन प्रीमियम और उच्चा गुणवत्ता वाले स्मार्टफोन का निर्माण और वितरण करती है, जहा Tecno का मुख्यउद्देश्य अपने ग्राहकों को सुलभ और किफायती कीमतों पर उच्चा, प्रीमियम गुणवत्ता के मोबाइल फ़ोन प्रदान करना है।

Techno Mobile चीन के साथ साथ भारत, पाकिस्तान, बांग्लादेश, अफ्रीका जैसे लगभग 60 ज्यादा देशो अपने स्मार्टफोन, प्रोडक्ट और सेवा प्रदान करती है।

 

 

Tecno Mobile Company Profile (Hindi)

 

स्थापना वर्ष  2006 
मुख्यालय  शेन्ज़ेन, चीन 
मुख्य सदस्य  श्री.अरिजीत तालापात्रा (सीईओ-भारत)
कंपनी प्रकार  इलेक्टॉनिक उपभोक्ता 
प्रोडक्ट  मोबाइल फोन, लैपटॉप, ईयरबड्स, स्मार्टवॉ..अन्य 
पैरेंट कंपनी  Transsion Holdings 
होम पेज  https://www.tecno-mobile.in/

 

 

चीन देश में हुआ Tecno Mobile कंपनी का जन्म

 

Techno Mobile यह चीन देश की सबसे बड़े स्मार्टफोन निर्माताओं में से एक है जहा Techno Mobile की स्थापना साल 2006 में Tecno Telecom Limited के नाम से की गई थी जहा कंपनी कंपनी का मुख्या उद्देश्य चीन और अन्य देशो में टेलिकॉम जैसी सेवाएं देना था।

मगर कुछ समय बाद Techno Mobile की निर्माता और पैरेंट कंपनी Transsion Holdings द्वारा कंपनी का नाम Techno Mobile कर दिया गया जो की मुख्य कंपनी की एक सहायक कंपनी तौर पर काम करेंगी।

टेक्नो ने अपना व्यवसाय मुख्य रूप से अफ्रीकी देश, मध्य पूर्व, दक्षिण पूर्व एशियाई देश, दक्षिण एशियाई, लैटिन अमेरिकी और पूर्वी यूरोपीय देशो के बाजारों पर केंद्रित किया है।

 

 

Tecno Mobile कंपनी का इतिहास

 

1) साल 2006 में कंपनी स्थापना की Techno Telecom Limited के नाम से की गई जिसके बाद में कंपनी को “Techno Mobile” इस ब्रांड नेम में बदल दिया गया।

2) साल 2007 में Techno Mobile द्वारा Itel इस नए मोबाइल ब्रांड का निर्माण किया गया जिसका मुख्य लक्ष अफ़्रीकी देशो में अपने स्मार्टफोन का निर्माण और वितरण करना था।

3) साल 2016 में Techno Mobile ने मिडल ईस्ट देशो के बाज़ार में अपने स्मार्टफोन उतारे।

4) साल 2017 में Tecno Mobile का भारत देश में आगमन हुआ जहा कंपनी ने ‘Made For India’ अपने इस नारे के साथ Tecno i5, i5 Pro, i3, i3 Pro and i7 जैसी स्मार्टफोन भारतीय बाज़ार में उतारे।

5) साल 2017 में अपने मोबाइल बाज़ार को कम क्रय शक्ति वालो देश नेपाल, बांग्लादेश जैस देशो में अपने स्मार्टफोन बेचना शुरू किया।

 

 

इन प्रोडक्ट का निर्माण और वितरण करती है कंपनी

 

Techno Mobile मुख्य रूप से Smartphone बनाने और बेचने के लिए बनाई गई एक सहायक कंपनी है मगर मोबाइल फ़ोन के अलावा अन्य देशो के उपभाक्ताओं के ज़रूरतों को देखने हुए कंपनी अन्य प्रोडक्ट का निर्माण भी कर रही है जो हमें भारत अन्य देशो में देखे मिल रहे है।

 

Techo Mobile के प्रोडक्ट सूचि 

  • स्मार्टफोन
  • लैपटॉप
  • ईयरबड्स
  • स्मार्ट होम उपकरण
  • स्मार्टवॉच
  • गेमिंग कंट्रोलर
  • रोबॉट (Dynamic1)

 

 

 

मेरे अंतिम शब्द

 

दोस्तों आज Techno Mobile जैसी अन्य मोबाइल फ़ोन कंपनिया काफी किफायती दामों में अपने अच्छे, मज़बूत और प्रीमियम दर्जे के स्मार्टफोन बेच रही है जिससे साधारण लोग भी प्रीमियम स्मार्टफोन का अनुभव उठा पा रहे है। 

आये दिन कंपनी के और से नए नए तकनीक पर आधारित स्मार्टफोन देखने मिलते है, भारत जैसी दुनिया के सबसे बड़े मोबाइल फ़ोन मार्केट में अपने प्रतिस्पर्ध्दको से स्पर्धा करके खड़े रहा बेहद मुश्किल भरा होता है ऐसे में टेक्नो के स्मार्टफोन आज देश के करोडो लोक इस्तेमाल करते है जिससे लोगो द्वारा कंपनी की विश्वसनीयता देखने मिलती है। 

तो दोस्तों Techno Mobile से संबधित मैंने आपको ज़रूरी जानकारी साँझा की है, इसी के साथ आपके द्वाराअक्सर पूछे जाने वाले सवाल Tecno kis desh ki company hai? Techno का मालिक कौन है? Techno कौन कौन से प्रोडक्ट बेचती है ऐसे अन्य सवालो सभी मैंने देने की कोशिश की है। 

अगर आपको मेरा यह लेख पसंद आया हो या आपका कोई सवाल या सुझाव हो तो आप मुझे कमेंट के माध्यम से पूछ सकते हो, धन्यवाद। 

 

 

अक्सर पूछे जाने वाले सवाल | FAQ’s

 

 

  1. टेक्नो पोवा इंडियन है या चाइनीस?

    Tecno Pova यह चीन की मशहूर कंपनी Tecno Mobile द्वारा आने वाली मोबाइल फ़ोन की सीरीज है।

  2. भारत में टेक्नो फोन का निर्माण कौन करता है?

    टेक्नो के सभी मोबाइल फ़ोन का निर्माण चीन, भारत और देशो में Techno की पैरेंट कंपनी Transsion Holdings द्वारा किये जाते है।

  3. क्या टेक्नो एक भारतीय ब्रांड है?

    नहीं, टेक्नो एक चाइनीस ब्रांड है

  4. Transsion Holdings के अंदर कितने मोबाइल कंपनिया आती है।

    Transsion Holdings के आधीन कुल 3 मोबाइल कंपनिया आती है जिसमे Techno Mobile, Infinix, Itel शामिल है।

By Aslam Shaha

मेरा नाम Aslam Shah, मैं इस हिंदी ब्लॉग का फॉउंडर हूँ, मेरे इस Company Gyan हिंदी मंच पर मैं आपको तकनीक, वित्त, स्वास्थ्य देखभाल, उत्पादन, ऊर्जा कंपनी और अन्य कंपनियों और संस्थाओ की जानकारी प्रदान करता हूँ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *