भारत में ज़्यदातर लोग 20 हज़ार रुपये से कम कीमत के स्मार्टफोन लेना पसंद करते है, और इस जगह चीनी मोबाइल कंपनियों ने अपनी मोनोपोली बनाई रखी है जहा Iqoo, Realme, Poco जैसे स्मार्टफोन 15 से 25 हज़ार रुपये के कीमत पर एक तगड़े लेवल का स्मार्टफोन की पेशकश करते है।
मगर क्या मैं आपको कहु भारत जैसे देश में एक ऐसी भी कंपनी है जो की ना चीन की है और न अमेरिका की है न पाकिस्तान की है, दोस्तों मैं बात कर रहा हूँ Lava मोबाइल ब्रांड की जो की पिछले कुछ दिनों से अपने स्मार्टफोन की वजह से काफी चर्चा में रहा है।
पिछले 7-8 साल के बाद हमें Lava की और से काफी शानदार स्मार्टफोन देखने मिल रहे है और लोग भी Lava के स्मार्टफोन लेना पसंद कर रहे है, मगर अक्सर लोगो के मन ये सवाल आता है की Lava kaha ki company hai? क्या Lava भी चाइना की कंपनी है? Lava कंपनी का मालिक कौन है? तो दोस्तों आज मैं आपको आपके इसी सवालो के काफी सरल तरके से जवाब देने वाला हूँ बस आप मेरे इस लेख पर अंत तक बने रहे।
भारत देश में जन्मी ‘Lava’ इंटरनेशनल लिमिटेड
Lava (Lava International Limited) यह भारत देश की बहुराष्ट्रीय प्राद्दोगिक और मोबाइल निर्माता कंपनी/ब्रांड है जिसकी स्थापना साल 2009 में ओम रॉय, सुनील भल्ला, शैलेन्द्र नाथ और विशाल सहगल इन सभी के नेतृत्व में की गई थी, वर्तमान में कंपनी का मुख्यालय नोएडा, उत्तर प्रदेश, भारत में स्थित है।
Lava भारत की दूसरी सबसे बड़ी फीचर फ़ोन निर्माता और वितरण कंपनी है जिसका फीचर फ़ोन मार्केट Itel Mobile (35%) के बाद 30% तक का है।
कंपनी मुख्य तौर पर एंड्राइड स्मार्टफोन, फीचर फ़ोन, टैबलेट, कंप्यूटर और लैपटॉप हार्डवेयर, इलेक्ट्रॉनिक उपभोक्ता डिवाइसेस और अन्य सेवाओं का निर्माण और वितरण करती है।
Lava International Ltd Profile (Hindi)
स्थापना वर्ष | 2009 |
मुख्यालय | नोएडा, उत्तर प्रदेश, भारत |
संस्थापक |
|
मुख्य सदस्य | सुनील रैना (डाइरेक्टर) |
सहायक | Xolo |
उत्पाद | स्मार्टफोन, फीचरफ़ोन, टैबलेट, मोबाइल एसेसरीज..अन्य |
होम पेज | https://www.lavamobiles.com/ |
साल 2009 से अबतक का सफर (इतिहास)
1. साल 2012 में Lava ने अपना पहला Sub-Brand ‘Xolo‘ को लॉन्च किया था जिसके साथ Lava ने देश का पहला स्मार्टफोन (Xolo X900) लॉन्च किया था जो की Intel के प्रेसेसर के साथ लॉन्च किया गया था।
2. साल 2013 में स्मार्टफोन बाजार को वैश्विक स्थर लेजाने के लिए अपना पहला स्मार्टफोन नेपाल में लॉन्च किया।
3. साल 2015 Lava देश का पांचवा सबसे विश्वासु ब्रांड के सूचि में शामिल।
4. साल 2017 में Lava ने अपना पहल 4G स्मार्टफोन ‘Lava 4G Connect M1’ लॉन्च किया था जिसकी कीमत लगभग 3,333 राखी गई थी।
5. साल 2019 में अफ्रीका देशो में Lava का आगमन, घाना, नाइजेरिया, केनिया जैसे देशो में स्मार्टफोन लॉन्च किये।
6. साल 2022 में लावा ने पहली बार किया ‘मेड इन इंडिया’ 5G फ़ोन, इस दौरान कंपनी ने दिग्गज बॉलीवुड अभिनेता कार्तिक आर्यन को Lava का ब्रांड अम्बेसीडोर बनाने के घोषणा की।
7. 15 ऑगस्ट 2023 के दिन लावा ने अपने Lava Agni2 स्मार्टफोन का इस्तेमाल करके अबतक का सबसे बड़ा अनिमटेड फोन मोज़ेक बनाया जिसमे भारत ध्वज की छवि दर्शाई गई थी, जिसमे लावा ने नया गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स खिताब हासिल किया था।
इन प्रोडक्ट की पेशकश करती है Lava Mobile
Lava अपने स्मार्टफोन के लिए काफी लोक्रपिया है, जहा भारत जैसे देश में Lava अपने स्मार्टफोन से ज्यादा अपने फीचर फ़ोन को बेचती है जहा आज भी फीचर फ़ोन में लावा एक अग्रणी कंपनी है, मोबाइल के लिए कंपनी अन्य उपकरण और उत्पाद का निर्माण और वितरण करती है जो की मार्केट से काफी हिट भी साबित हुए है।
Lava Mobile द्वारा आने वाले सभी प्रोडक्ट की सूचि :
- स्मार्टफोन
- फीचर फ़ोन
- मोबाइल केस
- स्मार्टवॉच
- इयर बड्स
- नेकबैंड
- मोबाइल बैटरी
- टैबलेट
- कंप्यूटर हार्डवेयर
- लावा केयर
Lava Blaze Curve कंपनी का सबसे फ्लैगशिप स्मार्टफोन
Lava ने हल ही अपने Lava Agni 2 के बाद ‘Lava Blaze Curve’ अपने 3D Curve स्मार्टफोन को लॉन्च किया है जिसकी की कीमत लगभग 20 से 22 हज़ार बिच रखी गई है जो इस कीमत पर आने वाले चाइनीज स्मार्टफोन Iqoo, Realme, Oneplus, Oppo के स्मार्टफोन को काफी टक्कर दे रहा है।
Lava Blaze Curve अपनी बड़ी स्क्रीन 6.67 के एक सुपर एमोएल डी डिस्प्ले के साथ आठ है इसके के साथ स्मार्टफोन में मीडियाटेक Dimensity 7050 प्रोसेसर देखने मिलता है जो की काफी तगड़ा 5G प्रोसेसर है।
इसी के साथ स्मार्टफोन में 8GB की RAM, 128 GB तक की ROM, 64 MP+8MP+2MP का ट्रिपल कैमेरा सेटअप दिया है वही फ्रॉम कमरा 32 MP LED फ़्लैश के साथ आता है, स्मार्टफोन एंड्राइड 13 के साथ ऑउट ऑफ़द बॉक्स देखने मिलता है इसके साथ अन्य फीचर के साथ यह स्मार्टफोन काफी किफायती कीमत पर देखने मिलता है।
संबधित लेख:
- Oppo Kis Desh Ki Company Hai?
- Tecno Kaha ki Company Hai?
- Motorola company ka malik koun hai?
- TCL Company: Country| Owner | History
मेरे अंतिम शब्द
दोस्तों आज भारत जैसा देश कही बड़े बड़े क्षेत्रों में चीन, अमेरका जैसे देशो से आगे निकल चूका है मगर अभी भी स्मार्टफोन बाजार में भारत काफी पीछे है अभी ऐसा कोई भारतीय स्मार्टफोन ब्रांड हमें देखने नहीं मिलता जो की चाइनीज़ ब्रांड और अन्य देशो के स्मार्टफोन ब्रांड से स्पर्धा कर सके।
आज भारत दुनिया का सबसे बड़ा बड़ा स्मार्टफोन मार्केट है मगर आज भी Apple, Samsung, Xiaomi, Oppo, Vivo जैसे ब्रांड स्मार्टफोन बाज़ार को डोमिनेट कर रहे है ऐसे में Lava जैसी भारतीय कंपनी अपने किफायती स्मार्टफोन निकाल कर भारतीय स्मार्टफोन कंपनी निर्माताओ को एक उम्मीद दे रही है, और आगे भी Lava अपने स्मार्टफोन से विदेशी कम्पनियो को काफी तगड़ी स्पर्धा देने वाली है।
तो दोस्तों अब आपको तो पता चल कागा की Lava kaha ki company hai? Lava को किसने बनाया? और Lava से जुडी अन्य जानकरी, मुझे उम्मीद है की आपको मेरी इस लेख से आपके सभी प्रश्नो के जवाब मिल गए होंगे, इस लेख से संबधित आपका कोई सवाल या सुझाव ही तो आप मुझे कमेंट के माध्यम से पूछ सकते हो, धन्यवाद।
अक्सर पूछे जाने वाले सवाल | FAQ’s
लावा कंपनी एक किफायती भारतीय मोबाइल फ़ोन ब्रांड है जाहा आपको ₹6,000 रुपये से लेकर ₹22,000 रुपये तक के स्मार्टफोन देखने मिलते है। जी जाहा, साल 2022 में लावा ने पहली बार किया ‘मेड इन इंडिया’ 5G फ़ोन का अनावरण किया था जिसके बाद लावा के सभी स्मार्टफोन भारत में ही बनाये जाते है। लावा यह एक भारतीय स्मार्टफोन कंपनी है जो की साल 2009 से अपने स्मार्टफोन बाज़ार में उतार रही है। Lava अपने फीचरफ़ोन के लिए काफी लोक्रपिया है जहा कंपनी की फीचर फ़ोन की एक विस्त्रुत शृंखला पेश करती है जिसकी कीमत ₹1,000 से ₹1,200 रुपये से शुरू होती है।लावा कंपनी का मोबाइल कितने का आता है?
क्या लावा मोबाइल मेड इन इंडिया है?
लावा फोन कब लॉन्च हुआ था?
लावा का फोन कीपैड में कितने का है?
Raus